Ads Area

Up Scholarship 2020-21

 Up Scholarship 2020-21|Start Date|Last Date|Documents|Pre Matric|Post Matric |Fresh|Renewal 



🔴 Introduction ( परिचय ) :- 

     आज के इस पोस्ट में आप सभी लोगों को यूपी स्कॉलरशिप 2020-21 ( Up Scholarship 2020-21) के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है, जैसे :-
 यूपी  स्कॉलरशिप का फॉर्म कब से भरा जायेगा?
 यूपी स्कॉलरशिप के फॉर्म भरने की अंतिम तारीख क्या है?
 यूपी स्कॉलरशिप के  फॉर्म को भरने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे?
 फॉर्म को कैसे भरेंगे इन सभी जैसे और सभी सवालों के जवाब आप सभी लोगों को इस पोस्ट में देखने को मिलने वाला है तो अगर आप लोग भी यूपी स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म 2020 21 ( Up Scholarship Online Form 2020-21) भरने वाले हैं तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।


Up Scholarship main koun koun se documents lgenge
Up Scholarship Online Application Form 2020-21



🔴  UP Scholarship Online Application Form 2020-21 ( यूपी स्कॉलरशिप ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 2020-21 ) :-


  यूपी में अध्यनयस्त सभी छात्र छात्राओं के लिए यूपी सरकार हर साल स्कॉलरशिप योजना लेकर आती है, जिसके तहत सभी छात्र- छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है। यह छात्रवृत्ति प्रत्येक वर्ग के छात्रों को दी जाती है, और यह फॉर्म हर साल जुलाई अगस्त के महीने में आता है।


 🔴 Pre Matric Student & Post Matric Student :- 


छात्रवृत्ति का फॉर्म भरते वक्त बहुत सारे सेक्शन होते हैं, जिसमें छात्रों के लिए प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक वाले सेक्शन भी होते हैं जिनमें बच्चे इस चीज को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि उन्हें प्री मैट्रिक में, या फिर पोस्ट मैट्रिक से फॉर्म को भरना है तो नीचे मैंने आप लोगों को यही बताया है कि प्री मैट्रिक में कौन से छात्र होते हैं और पोस्ट मैट्रिक में कौन से छात्र होते हैं।



Up Scholarship Premartic Student ( यूपी स्कॉलरशिप प्रीमैट्रिक स्टूडेंट ) :- 


 दोस्तों बहुत सारे छात्र ऐसे होते हैं जिनको प्री मैट्रिक के बारे में नहीं पता होता है तो अगर आप लोग स्कॉलरशिप का फॉर्म भरना चाहते हैं या फिर भरने वाले हैं तो आप लोगों को इसके बारे में पता होना चाहिए। प्री मैट्रिक का अर्थ होता है:- की जितने भी छात्र कक्षा 1 से कक्षा 10 तक पढ़ाई करते हैं यह सभी छात्र प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप के अंतर्गत आते हैं।
 यानी कि।
 ज्यादातर छात्र जो 9वी और 10वी में होते हैं, वह प्री मैट्रिक वाले सेक्शन से स्कॉलरशिप का फॉर्म भरते हैं। तो अगर आप लोग भी 9वी में या फिर 10वीं में है तो आप केवल प्री मैट्रिक के लॉगइन से ही स्कॉलरशिप का फॉर्म भरे।



Up Scholarship Post Matric Student ( यूपी स्कॉलरशिप पोस्ट मैट्रिक स्टूडेंट ) :- 


    जो छात्र 11वीं में, 12वीं में होते हैं या,फिर अंडर ग्रेजुएट ( UG ) की पढ़ाई पढ़ते हैं, या फिर पोस्ट ग्रेजुएट ( PG ) की पढ़ाई करते हैं आदि।
 कहने का अर्थ यह है कि जो भी छात्र 10वीं से ऊपर के होते हैं और अगर वह  छात्रवृत्ति का फॉर्म भरना चाहते हैं तो वह पोस्ट मैट्रिक के सेक्शन से भरेंगे यानी कि यह सभी स्टूडेंट्स पोस्ट मैट्रिक स्टूडेंट्स के अंतर्गत आते हैं।

🔴 What Is Fresh Form & Renewal Form 


बहुत सारे छात्र इस बात को भी लेकर परेशान रहते हैं कि उन्हें स्कॉलरशिप का फॉर्म फ्रेश कब भरना होता है और रिनुअल कब भरना होता है, साथ में ही फ्रेश फॉर्म क्या होता है? और रिनुअल फॉर्म क्या होता है? इन दोनों में क्या फर्क होता है। अगर आप लोग भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इसको मैंने नीचे विस्तार से बताया है।



⏩   UP scholarship Fresh Form 2020-21 (यूपी स्कॉलरशिप फ्रेश फॉर्म 2020-21) :-

 
 *  यदि आप पहली बार स्कॉलरशिप का फॉर्म भर रहे हैं तो वह फ्रेश फॉर्म के अंतर्गत आता है यानी कि वह फॉर्म आपके लिए फ्रेश होगा और आप लोग फ्रेश सेक्शन के अंदर जाकर अपने फोन को अप्लाई करेंगे।

* अगर आप लोग पहले कभी स्कॉलरशिप का फॉर्म भर चुके हैं लेकिन आप किसी न्यू स्कूल या कॉलेज में नया एडमिशन लिए हैं तब आप लोग फ्रेश फॉर्म को भरेंगे यानी कि उस समय भी आप लोग फ्रेश फॉर्म ही भरेंगे।


 * जब आप लोग अपने स्कूल कॉलेज को चेंज करते हैं तो फ्रेश फॉर्म भरते।



Up Scholarship Renewal Form 2020-21
( यूपी स्कॉलरशिप रिनुअल फॉर्म 2020-21 )
:-


 *  अगर कोई छात्र पिछली बार स्कॉलरशिप का फॉर्म भरा था और वह इस बार दोबारा से अपनी स्कॉलरशिप के फॉर्म को भरना चाहता है तो वह उस फॉर्म को रिनुअल तरीके से भर सकता है।
 यानी कि उसे दोबारा से फ्रेश फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है, अगर वह अपनी पिछली कक्षा में फॉर्म को भर चुका है तो वह इस बार रिनुअल करके अपने फॉर्म को भर सकता है इसमें दोबारा से उसको किसी भी चीज को अपलोड करने की जरूरत नहीं है। जैसे उसका फोटो, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, यह सभी चीजें उसके पहले से ही अपलोड होगी अगर इनमें से किसी भी डाक्यूमेंट्स की डेट खत्म हो गई हो तो वह रिनुअल करते वक्त उन डाक्यूमेंट्स को बदल  सकता है और बदलने के बाद वह अपने नए डाक्यूमेंट्स को लगाकर फॉर्म को फाइनल समिट कर देगा ।

* इस तरीके से दोस्तों, जो स्टूडेंट्स एक बार छात्रवृत्ति के फॉर्म को भर चुके हैं वह दोबारा से रिनुअल कर सकते हैं।





🔴 Doucument For Up Scholarship 2020- 21 ( यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म भरने में कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेगा )  :- 


 दोस्तों आप सभी लोगों को फॉर्म भरने से पहले और फॉर्म भरने के बीच में जिन जिन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी उनके बारे में जान लेना बहुत ही जरूरी है, तो जितने भी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता आप सभी लोगों को स्कॉलरशिप के फॉर्म भरने में जरूरत पड़ेगी उन सभी के बारे में मैंने नीचे आप सभी लोगों को बता दिया है आप सभी लोग फॉर्म भरने से पहले इन सभी डाक्यूमेंट्स को तैयार कर लें ताकि फॉर्म भरते वक्त आप लोगों को कोई परेशानी ना आए और आप लोगों की छात्रवृत्ति समय पर बिना किसी त्रुटि के आपके बैंक अकाउंट में पहुंच जाएं।

⏩ Photo ( फोटो ) 

⏩ Aadhar Card ( आधार कार्ड ) 

⏩ Marksheet ( मार्कशीट :- पिछली Class का ) 

⏩ Income Certificate ( आय प्रमाण पत्र ) 

⏩ Caste Certificate ( जाति प्रमाण पत्र सामान्य वर्ग को छोड़कर ) 

⏩ Domicile Certificate ( निवास प्रमाण पत्र ) 

⏩ Bank Account Passbook ( बैंक पासबुक ) 

⏩ Mobile Number Attach Aadhar Card ,  
 Bank Account ( आधार कार्ड और बैंक शाखा से जुड़ा मोबाइल नंबर ) 


🔴 UP scholarship online application form 2020 21 Starting Date :-


🔴 UP scholarship online application form 2020-21 last date:-



⏩   दोस्तों अगर आप लोग प्रीमैट्रिक स्टूडेंट्स हैं और स्कॉलरशिप का फॉर्म भरने वाले हैं तो आप लोग इस फॉर्म को 25 जुलाई से भर सकते हैं और इस फॉर्म को भरने की लास्ट डेट 12 अक्टूबर है।

Up Scholarship Premartic Starting Date :-
 25 July 2020

Up  Scholarship Premartic Last Date :-
 1 November 2020 ( Change )



⏩  दोस्तों अगर आप लोग पोस्ट मैट्रिक स्टूडेंट्स और स्कॉलरशिप का फॉर्म भरने वाले हैं तो आप सभी लोग स्कॉलरशिप का फॉर्म 1 अगस्त से 5 नवंबर तक भर सकते हैं।

⏩  Up Scholarship Postmatric Start Date :- 01 August 2020

Up Scholarship Post Matric Last Date :- 15 Nov 2020 ( Change )

 दोस्तो आपको  यह पोस्ट कैसा लगा अपने मित्रों के साथ इस पोस्ट को व्हाट्सएप, फेसबुक के जरिए जरूर शेयर करिएगा पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad