Ads Area

Polytechnic Entrance Exam Syllabus 2021

Polytechnic Entrance Exam New Syllabus| Polytechnic Syllabus 2021-22|Math , Physics & Chemistry




🔴 Introduction  ( परिचय )

 दोस्तों पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम में  विषय के अनुसार प्रश्न पूछे जाते है, अगर आप लोगों को अपने Entrance Exam में अच्छे नंबर लाना है और सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेना है  तो  अपने एग्जाम की तैयारी आपको अपने syllabus

के अनुसार करना चाहिए । इसीलिए  दोस्तों आज के पोस्ट में में आपको आपके पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम ( Polytechnic Entrance Exam ) के पूरे सिलेबस की  जानकारी  देने वाला हूं। आप सभी लोगो से निवेदन है की  आप  पूरे syllabus   को  अपने notebook में लिख ले या अपने बुक से मिला ले ।



  " दोस्तों  Polytecnic Entrance Exam में तीन विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं तीनों विषयों के सिलेबस मैंने आप लोगों को नीचे बारी-बारी से बता दिए हैं। "


1) गणित

2) भौतिक विज्ञान

3) रसायन विज्ञान



[ पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम मैथमेटिक्स सिलेबस ]
[ Polytechnic Entrance Exam Mathematics Syllabus ]


🔴 Polytechnic entrance exam mathematics syllabus :- दोस्तों पॉलिटेक्निक में गणित सब्जेक्ट से जिस भी चैप्टर से प्रश्न बनते हैं उन सभी चैप्टर्स के नाम मैंने नीचे बता दिए हैं आप सभी लोग अपने पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम के लिए मैथ  की तैयारी इन्हीं चैप्टर्स के अनुसार करिए , तभी आप लोग पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम में मैथ में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। 


 गणित (Mathematics)



⏩ वर्गमूल एवं घनमूल।


⏩ घातांक करणी।


⏩ सरलीकरण


⏩ बहुपद एवं गुणनखंड


⏩ लघुत्तम समापवर्तक तथा महत्तम समापवर्तक


⏩ बीजगणित सूत्र पर आधारित प्रश्न


⏩ रैखिक तथा द्विघात समीकरण


⏩ लघुगणक


⏩ संख्या पद्धति


⏩ प्रतिशतता


⏩ लाभ, हानि एवं बट्टा


⏩ साधारण तथा चक्रवृद्धि ब्याज


⏩ बैंक जमा पूंजी तथा किस्तों में भुगतान


⏩ कराधान


⏩ औसत


⏩ अनुपात, समानुपात एवं मिश्रण


⏩ कार्य  तथा समय


⏩ चाल तथा समय


⏩ केंद्रीय प्रवृत्ति की माप


⏩ विक्षेपण की मापे


⏩ समुच्चय सिद्धांत एवं प्रति चित्रण


⏩ त्रिभुज


⏩ पाइथागोरस प्रमेय के अनुप्रयोग


⏩ समरूप त्रिभुज


⏩ वृत्तीय माप


⏩ त्रिकोणमितीय फलन एवं सर्वसमिकाएं


⏩ त्रिकोणमितीय फलनो के मान


⏩ दो कोणों के योग एवं अंतर के त्रिकोणमितीय फलन


⏩ त्रिकोणमितीय फलन एवं सूत्र


⏩ ऊंचाई एवं दूरी


⏩ वृत्त


⏩ वृत्त की स्पर्श रेखा


⏩ बिंदुपथ


⏩ समतल आकृतियों के क्षेत्रफल तथा परिमाप


⏩ घन, घनाभ तथा बेलन


⏩ प्रिज्म, पिरामिड तथा शंकु


⏩ गोला


⏩ समकोणीय कार्तीय निर्देशांक


⏩ सरल रेखा


⏩ अभिकलन




[ पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम फिजिक्स सिलेबस ]
[ Polytechnic Entrance Exam Physics Syllabus ]


🔴 Polytechnic entrance exam physics syllabus :-

 दोस्तों आपके पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम में फिजिक्स के जिन चैप्टर से क्वेश्चन बनते हैं उन सभी चैप्टर्स के नाम मैंने आप लोगों को नीचे बता दिए हैं आप सभी लोग इन चैप्टर वाइज से ही अपने एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें।


  भौतिक विज्ञान ( Physics )



⏩  मापन


⏩  सदिश एवं अदिश राशियां


⏩  गति


⏩  गति के नियम


⏩  बल आघूर्ण


⏩  कार्य, सामर्थ्य एवं ऊर्जा


⏩  द्रवस्थैतिकी एवं आर्कमिडीज का सिद्धांत


⏩  सरल लोलक, तरंग गति एवं ध्वनि


⏩  पदार्थ का अणु गति  सिद्धांत


⏩  तापमिति एवं ऊष्मीय प्रसार


⏩  विशिष्ट ऊष्मा एवं गुप्त ऊष्मा


⏩  ऊष्मा का संचरण


⏩  प्रकाश की प्रकृति तथा परावर्तन


⏩  प्रकाश का गोलीय दर्पणों पर परावर्तन


⏩  प्रकाश का अपवर्तन


⏩  पतले लेंसों से अपवर्तन


⏩  प्रकाशिक यंत्र


⏩  वैद्युत घटनाओं का परमाणु मॉडल


⏩  विद्युत धारा, विभव एवं विद्युत सेल


⏩  ओम का नियम, विशिष्ट प्रतिरोध, प्रतिरोधों एवं सेलो का संयोजन


⏩  विद्युत धारा के अनुप्रयोग


⏩  धारा का चुंबकीय प्रभाव


⏩  विद्युत चुंबकीय प्रेरण.





[ पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम केमिस्ट्री सिलेबस ]
[ Polytechnic Entrance Exam Chemistry Syllabus ]


🔴 Polytechnic entrance exam chemistry syllabus :-

 दोस्तों आप सभी लोगों के पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम में केमिस्ट्री के जहां से भी प्रश्न बनते हैं उन सभी चैप्टर्स के नाम मैंने आप सभी लोगों को नीचे बता दिए हैं आप सभी लोग इस चैप्टर्स के तैयारी करके , केमिस्ट्री में अच्छे नंबर ला सकते हैं।


     रसायन विज्ञान ( Chemistry )



⏩  विज्ञान एवं रसायन


⏩  द्रव्य


⏩  रासायनिक संयोग के नियम


⏩  परमाणु संरचना


⏩  रेडियोएक्टिवता तथा नाभिकीय ऊर्जा


⏩  संयोजकता एवं रासायनिक आबंधन


⏩  रसायन की भाषा


⏩  रासायनिक अभिक्रियाएं


⏩  रासायनिक गणनाए


⏩  गैसीय नियम


⏩  वैद्युत रसायन


⏩  अम्ल, क्षारक तथा लवण


⏩  विलियन


⏩  तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण एवं गुण


⏩  धातु, अधातु एवं धातु कर्म


⏩  जल एवं जल की कठोरता


⏩  प्रमुख गैस


⏩  लवण


⏩  ईंधन


⏩  कार्बनिक यौगिकों का वर्गीकरण एवं नामकरण


⏩  कार्बनिक यौगिक


⏩ कार्बनिक यौगिक में तत्वों की पहचान एवं उनका मात्रात्मक आकलन


⏩ औद्योगिक रसायन


⏩ विश्लेषणात्मक रसायन



How Many Marks Required For Polytechnic

पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए कितने नंबर चाहिए ।



दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको सभी विषयों सिलेबस के बारे में बता दिया है । इससे आप अपने  तैयारी मैं बेहतर कर पाएंगे ।

दोस्तों अगर आप लोगों को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे ।

धन्यवाद 🙏

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad