Ads Area

Which Is Best Polytechnic College Government or Aided

 राजकीय पॉलिटेक्निक और ऐडेड पॉलिटेक्निक में कौन सा अच्छा होता है इन दोनों में क्या अंतर है यह सवाल आपके मन में जरूर होगा तो आज के इस पोस्ट में आप लोगों को इसी के बारे में सारी जानकारी विस्तार से देने वाला हूं तो अगर आप लोग इस जानकारी को लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।


Govt Polytecnic Vs Aided Polytecnic


Which Is Best Polytechnic Government or Aided?


गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक और ऐडेड पॉलिटेक्निक में कौन सा बेहतर है यह जानने से पहले हम लोग जान लेते हैं कि गवर्नमेंट और एडेड का क्या मतलब होता है।



Govt Polytechnic College (राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान)


जितने भी पॉलिटेक्निक संस्थान राज्य सरकार या फिर केंद्र सरकार के द्वारा संचालित की जाती हैं वह सभी राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान कहलाते हैं यानी कि गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज।


Aided Polytecnic College (अर्धसरकारी पॉलिटेक्निक संस्थान )

जैसा कि दोस्तों आप लोगों ने नाम से ही समझ लिया होगा अर्ध सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थान, यानी कि जिसमें राज्य सरकार या फिर केंद्र सरकार की आधी हिस्सेदारी होती है और बाकी हिस्सेदारी निजी संस्था की होती है तो ऐसे जो कॉलेज होते हैं वे ऐडेड पॉलिटेक्निक कॉलेज कहलाते हैं।


What Is The Difference Between Government or Aided Polytechnic 

दोस्तों मैंने नीचे कुछ राजकीय पॉलिटेक्निक और ऐडेड पॉलिटेक्निक संस्थाओं के मध्य अंतर बताने की कोशिश की है इसके माध्यम से आप बेहतर तरीके से जान पाएंगे कि कौन सा कॉलेज बेस्ट है इसमें कुछ चीजें सेम भी हो सकती हैं।


Govt Polytechnic College


⏩ राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान पूरी तरीके से राज्य सरकार के अधीन काम करते हैं और सभी फैसले सरकार के अनुमति से ही लिए जाते हैं।

⏩ राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में छात्रों का वार्षिक शुल्क एक जैसा होता है यह शुल्क लगभग 10,000 से लेकर 11000 के बीच में होता है।

⏩ किसी भी राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में प्रवेश लेने के लिए आपको पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा देना जरूरी है साथ में आप काउंसलिंग के माध्यम से ही प्रवेश ले सकते हैं।

⏩ जो छात्र पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा नहीं दिए होते हैं वह स्पॉट काउंसलिंग के माध्यम से भी राजकीय संस्थान के बचे हुए सीटों पर प्रवेश नहीं ले पाते हैं।

⏩ राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में कॉलेज फीस और हॉस्टल फीस सभी एक मानक पर तय किए हुए रहते हैं।

⏩ सभी राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश के अधीनस्थ कार्यरत रहते हैं।



Aided Polytecnic College

⏩ ऐडेड पॉलिटेक्निक संस्थान पूरी तरीके से राज्य के अधीन नहीं होते हैं 50 परसेंट काम राज्य के अधीन होता है और 50% काम निजी संस्था के द्वारा किया जाता है।

⏩ ऐडेड पॉलिटेक्निक संस्थान में राजकीय पॉलिटेक्निक संस्था की तरह छात्रों का वार्षिक शुल्क सभी संस्था में एक जैसा होता है लेकिन यह शुल्क राजकीय संस्था से थोड़ा अधिक होता है जो 19000 से लेकर 21000 के बीच में होता है।

⏩ ऐडेड पॉलिटेक्निक संस्थान में भी राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान की तरह प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देना अनिवार्य है साथ में ही काउंसलिंग के माध्यम से ही प्रवेश ले पाएंगे।

⏩ जो छात्र पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा नहीं दिए होते हैं वह स्पॉट काउंसलिंग के माध्यम से ऐडेड पॉलिटेक्निक संस्थान में प्रवेश ले सकते हैं।

⏩ राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान की अपेक्षा ऐडेड पॉलिटेक्निक संस्थान में छात्रों का वार्षिक शुल्क और हॉस्टल शुल्क अधिक लगता है।

⏩ राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान की तरह सभी ऐडेड पॉलिटेक्निक संस्थान भी  बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTEUP) के अधीनस्थ कार्यरत रहते हैं।


अगर आप जानना चाहते है कि पॉलिटेक्निक में कितने नंबर पर प्रवेश होता है तो नीचे के लिंक से पोस्ट को पढ़े ।

How Many Marks Required For Polytechnic ( Click Hear )




दोस्तों मैं आपको राजकीय और ऐडेड पॉलिटेक्निक संस्थान में अंतर बता दिया है I Hope आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो।, अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्त के साथ शेयर जरुर करे।


पोस्ट पड़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad