Up Polytechnic All Group Imp Instructions || Exam Center || Admit Card ||
🔴 Up Polytechnic Entrance Exam Date :-
यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तारीखों का निर्धारण पहले से ही किया जा चुका है आपके एग्जाम 31 अगस्त से 04 सितंबर तक चलेंगे।
जैसा कि आप सभी लोगों को पता है इस बार आप सभी लोगों के एग्जाम ऑनलाइन माध्यम से कराए जा रहे हैं यानी कि ग्रुप ए, ई 1 ई 2, बी , सी , डी , एफ , जी , एच , आई , के 1 टू के 8 ( Group A , E1 , E2 , B , C , D , F , G, H, I, K1 To K8 ) तक के सभी छात्रों का जो एग्जाम है वो ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कराया जाएगा।
नीचे आप लोगों को ऑफलाइन / ऑनलाइन दोनों माध्यम में क्या-क्या इंस्ट्रक्शन फॉलो करना है उसकी जानकारी दी गई है आप ऑनलाइन एग्जाम के लिए इंस्ट्रक्शन को ध्यान से पढ़ें।
![]() |
Imp Instructions For Polytechnic All Group Students |
🔴 Up Polytechnic Admit Card Download :-
सभी ग्रुप के छात्रों के एडमिट कार्ड आ चुके हैं अगर आप लोगों ने अभी तक अपना एडमिट कार्ड नहीं डाउनलोड किया है तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड में आप सभी लोगों को अपना पूरी जानकारी देखने को मिल जाएगी जैसे कि आपका एग्जाम सेंटर कहां गया है साथ में ही किस डेट में और किस समय पर आपका एग्जाम है आज के इस पोस्ट में मैं आप लोगों को एग्जाम से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बताने वाला हूं जिसके बारे में जानना आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।🔴 Documents For Exam Center :-
एग्जाम सेंटर पर हमें क्या-क्या लेकर जाना है
⏩ Offline Exam Students
1) जिन छात्रों का ऑफलाइन एग्जाम होगा यानी कि ग्रुप ए और E1 E2 के सभी छात्र अपने एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड अपने साथ में लेकर जाएंगे साथ में ही अगर एडमिट कार्ड पर उनकी फोटो साफ नहीं दिख रही है तो वह अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो जरूर लेकर जाएं बाकी के छात्र भी अपने साथ पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जा सकते हैं।
2) इस बार एग्जाम सेंटर पर कोई भी दूसरा आईडी प्रूफ ले कर जाने की आवश्यकता नहीं है। / लेकिन फिर भी आप अपनी सेफ्टी केेेेे लिए एक आईडी प्रूफ ( आधार कार्ड ) जरूर ले जाए।
3) सभी ऑफलाइन एग्जाम देने वाले छात्र अपने साथ ब्लू या फिर ब्लैक बॉल पेन लेकर जरूर जाएं ताकि जब वह अपने ओएमआर शीट ( OMR Sheet ) को भरे तो उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े, तो ब्लू या ब्लैक बॉल पेन अपने साथ जरूर लेकर जाएं।
4) कोविड-19 से जुड़ी सावधानियों को देखते हुए आप अपने चेहरे पर मास्क, खुद का सैनिटाइजर, पानी पीने के लिए ट्रांसपेरेंट बोतल, अपने साथ लेकर जरूर जाएं।
5) कोविड-19 के सावधानियों को देखते हुए सभी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए एग्जाम सेंटर पर और एग्जाम सेंटर के अंदर जाएं।
6) कोई भी छात्र अपने साथ किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक्स चीजों को लेकर ना जाए अगर वह इलेक्ट्रॉनिक्स चीजों को लेकर एग्जाम सेंटर के अंदर जाता है तो वहां पर उपस्थित अध्यापक उससे परीक्षा से स्थगित भी कर सकते हैं तो इसलिए आप लोग ऐसे किसी भी इंस्ट्रूमेंट को अपने साथ लेकर ना जाए।
⏩ ऑनलाइन एग्जाम वाले क्या करें ( Online Exam Students )
1) जिन भी छात्रों का एग्जाम ऑनलाइन होने वाला है यानी कि यह ग्रुप बी सी डी एफ जी एच आई और K 1 से लेकर K8 तक के सभी छात्र अपने पास एडमिट कार्ड जरूर रखें साथ में ही उनको किसी भी प्रकार के और दूसरे चीज जैसे की पेन/ पेंसिल को ले जाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आपके एग्जाम ऑनलाइन होने वाले हैं तो सब कुछ सिस्टम पर ही आप लोगों को करना होगा।
2) अगर एडमिट कार्ड पर आपकी फोटो साफ नहीं आई है तो अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो जरूर लेकर जाए जिन छात्रों की फोटो साफ आई है वह भी अपने साथ फोटो ले जा सकते हैं कोई दिक्कत नहीं है।
3) कोविड-19 के मद्देनजर आप लोग अपने साथ मास सैनिटाइजर और अपने पानी की बोतल लेकर जाएं साथ में ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखें ऑनलाइन एग्जाम वाले छात्रों के लिए और किसी भी चीज की आवश्यकता नहीं है।
4) आप सभी छात्र अपने साथ किसी भी इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंट को अपने साथ लेकर ना जाएं अगर आप ऐसा करते हैं तो वहां पर उपस्थित अध्यापक द्वारा आप को परीक्षा से स्थगित भी किया जा सकता है तो इस प्रकार की गलती आप लोग ना करें।
5) इस बार एग्जाम सेंटर पर कोई भी दूसरा आईडी प्रूफ ले कर जाने की आवश्यकता नहीं है। / लेकिन फिर भी आप अपनी सेफ्टी केेेेे लिए एक आईडी प्रूफ ( आधार कार्ड ) जरूर ले जाए।
दोस्तों अगर आप लोगों को अपने एग्जाम से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं, हम आपके सवाल के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें नीचे कमेंट में भी जरूर बताएं साथ में है इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद 🙏