Ads Area

Bteup exam date 2021

Bteup exam date 2021 || Viral News || Fact News ||


दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आप लोगों को Bteup Exam date 2021 के बारे में बताने वाला हूं तो अगर आप लोग भी जानना चाहते हैं कि आप लोगों के एग्जाम कब होंगे तो आज के इस पोस्ट को आप लोग अंत तक जरूर पढ़ें।

साथियों Bteup exam date 2021 को लेकर एक खबर बहुत तेजी से वायरल हो रही है जिसके ऊपर भी हम लोग बात करने वाले हैं उस खबर में क्या चीजें गलत है क्या चीजें सही है दोनों बातों को आप लोगों को बताने वाले हैं सबसे पहले जो खबर वायरल हो रही है उसकी फोटो आप लोग नीचे स्क्रीन पर देख पा रहे होंगे।

Bteup exam date 2021

वायरल खबर फेक है ! ( Bteup Viral Fake news )

साथियों जब खबर वायरल होती है तो उसकी पड़ताल की जाती है जब पड़ताल होती है तो उसके सही होने और गलत होने का प्रमाण मिलता है तो हमने इस खबर की जब पड़ताल करें तो हमें देखने को मिला कि कुछ चीजें हैं इसमें जो इस खबर को फेंक बताती है जैसे 👇

1) खबर में क्षेत्र को सही से नहीं लिखा गया है ( छेत्र लिखा गया है )

2) वायरल खबर में शैक्षिक को सही से नहीं लिखा गया है ( शैशिक लिखा गया है )

3) वायरल खबर में "प्राविधिक शिक्षा परिषद" को पूरा नहीं लिखा गया है ( केवल प्राविधिक शिक्षा लिखा गया है )

4) पॉलिटेक्निक में 3 प्रकार संस्थाएं होती हैं राजकीय , अनुमोदित और सहायता प्राप्त लेकिन यहां पर सहायता प्राप्त कॉलेज के नाम मेंशन नहीं किए गए।

5) वायरल खबर ऑफिशियल वेबसाइट पर भी नहीं अपलोड की गई है।



वायरल खबर सही है ! Bteup Viral News 2021 

दोस्तों जब कोई खबर वायरल होती है तो उसके पड़ताल में कुछ चीजें सही भी होती हैं जिन पर भी हमें नजर रखनी चाहिए तो इस न्यूज़ में क्या चीज है सही है उसको मैंने आप लोगों को नीचे बताया है

1) वायरल खबर में बताया जा रहा है कि परीक्षाएं 8 मार्च से होने वाली थी जो कि सही है।

2) वायरल खबर में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश में कुछ चुनाव होने वाले हैं जो कि 15 मार्च से शुरू है जो कि सही है।

3) वायरल खबर में जो पत्र लिखा गया है वह प्रधानाचार्य को लिखा गया है ऐसा कई बार हुआ है कि जब प्रधानाचार्य को पत्र लिखा जाता है तो उसे ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया जाता है।


परिणाम / निष्कर्ष ( My Opinion )

साथियों इस पूरे फैक्ट चेक में हमने देखा कि वायरल खबर के फेंक होने के चांसेस ज्यादा है और वहीं पर वायरल खबर के सही होने के चांसेस बहुत ही कम है सबसे ज्यादा प्लस पॉइंट यह है कि इसका कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है जिसके वजह से यह खबर पूरी तरीके से फेक लगती है।

साथ में दोस्तों मैं यह भी कहना चाहूंगा कि हमें अगले कुछ पुख्ता न्यूज़ आने तक इंतजार करना चाहिए ताकि हम लोग इस पर अच्छे तरीके से आप लोगों को पूरी जानकारी दे सके।

 बाकी आप लोगों का इस पर क्या राय है हमें नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर बताइएगा और यह फैक्ट चेक अगर आप लोग को अच्छा लगा तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ एक शेयर जरूर करें।


 Follow Mishra ji classes for further bte.up latest update.


Join Telegram Group




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad