Ads Area

How To Prepare For Semester Exam

 सेमेस्टर एग्जाम की तैयारी कैसे करें || 5 Tips For Your Semester Exam 


दोस्तों अगर आपका भी सेमेस्टर एग्जाम होने में कुछ दिन ही बचे हैं और आप लोग एक पर्फेक्ट तरीके को समझना चाहते हैं कि कैसे अपनी तैयारी करें और अपने एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन करें तो आज इस पोस्ट को आप लोग अंत तक जरूर पढ़िएगा, क्योंकि आज के इस पोस्ट में मैं आप लोगों को Semester Exam Preparation के लिए 5 बेहतरीन टिप्स देने वाला हूं।

Semester Exam Tips


सेमेस्टर एग्जाम क्या होता है ( What Is Semester Exam )

दोस्तों जिस तरीके से पहले वार्षिक परीक्षाएं होती थी यानी कि साल में एक बार परीक्षाएं होती थी। उसके बाद परीक्षा पैटर्न में कुछ बदलाव हुए जिसमें सेमेस्टर एग्जाम कराना सुनिश्चित किया गया। सेमेस्टर एग्जाम 1 साल में दो बार कराए जाते हैं, मेडिकल , इंजीनियरिंग , बिजनेस जैसे कई क्षेत्रों में सेमेस्टर एग्जाम कराए जाते हैं।



सेमेस्टर एग्जाम की तैयारी कैसे करें ( Semester Exam Preparation Tips )


Tips No :- 1

नये सिलेबस के अनुसार ही पढ़े।

कई बार क्या होता है छात्र पिछले साल के सिलेबस को देखकर अपनी पढ़ाई को जारी रखते हैं इसके वजह से उनका सिलेबस कंप्लीट नहीं होता क्योंकि आप सभी लोगों को पता है कि हर साल सिलेबस में कुछ बदलाव की जाती है तो इसलिए यह पहला टिप्स यही है आप लोगों के लिए की , जो आपका नया सिलेबस है उसके अनुसार ही अपनी पढ़ाई को जारी रखें।


Tips No :- 2

चैप्टर वाइज इंर्पोटेंट टॉपिक तैयार करें।

किसी भी एग्जाम की बेहतर तैयारी के लिए आपको हर चैप्टर के हर इंपॉर्टेंट टॉपिक का पता होना चाहिए साथ में उसकी तैयारी भी आपको करनी चाहिए इससे क्या होता दोस्त अगर आप लोग हर चैप्टर के इंपॉर्टेंट टॉपिक को जानेंगे और उसको तैयार रखेंगे तो कहीं ना कहीं आपके एग्जाम में आपको बहुत ही हेल्प मिलेगी।


Tips No :- 3

पढ़ाई को लगातार जारी रखें ।

दोस्तों यह जो टिप्स है कहीं ना कहीं आपको कन्फ्यूजन में भी ला सकता है आप यह सोच रहे होंगे कि पढ़ाई को लगातार जारी रखने का मतलब क्या है तो मैं आप लोगों को बता दूं इसका मतलब यही है कि आप लोगों को कभी भी अपनी पढ़ाई के साथ कंप्रोमाइज नहीं करना है अगर आप लोग रोज 2 घंटे ही पढ़ रहे हो तो उसे कंटीन्यू डेली पढ़े, इस तरीके से आप अपने पढ़ाई को कंटिन्यू रखते हैं तो कहीं ना कहीं आप अपने सेमेस्टर एग्जाम में बहुत ही बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।


Tips No :- 4

सभी सब्जेक्ट पर ध्यान दें।

सेमेस्टर एग्जाम में यही होता है दोस्तों की आप सभी लोग किसी एक सब्जेक्ट को लेकर बैठ जाते हो जिसकी वजह से आप लोगों के बाकी के सब्जेक्ट वीक हो जाते हैं और कहीं ना कहीं उसका नुकसान आप लोगों को सेमेस्टर एग्जाम के रिजल्ट में देखने को मिलता है तो चौथा जो टिप्स  आप लोगों के लिए है, यही है कि आप लोग सभी सब्जेक्ट को एक साथ लेकर चले ताकि आपको आने वाले एग्जाम में कोई भी दिक्कत किसी भी सब्जेक्ट में ना हो।


Tips No :- 5

प्रीवियस ईयर क्वेश्चंस पेपर एंड क्वेश्चन

पांचवा और लास्ट टिप्स आप लोगों के लिए यही है कि आप लोग प्रीवियस ईयर के जो क्वेश्चन पेपर हैं उनको देखिए कि किस तरीके से क्वेश्चन पेपर  एग्जाम में आते हैं और उन क्वेश्चंस को देखिए कि जो क्वेश्चन एग्जाम में पूछे गए प्रीवियस ईयर में वह आपको कितने आते हैं अगर आपको ज्यादा क्वेश्चन उसमें से नहीं समझ में आ रहा है तो उनकी आपको तैयारी उसी हिसाब से करनी है तो प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर और क्वेश्चन को देखना बहुत ही जरूरी है सेमेस्टर एग्जाम की बेहतर तैयारी के लिए।


For More Such Post Please Follow Mishra Ji Classes 👈👈


 साथियों मेरे द्वारा बताएं गए यह टिप्स आप लोगों के लिए कितने हेल्पफुल आपको लगते हैं हमें नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर बताइएगा अगर यह पोस्ट आप लोगों को पसंद आता है तो उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर करें ताकि उनके पास भी पॉजिटिव न्यूज़ पहुंच सके।

 पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।



Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad