Ads Area

Bteup Fake Website name

 Breup new exam date 2021 || Bteup Fake Website Name |


साथियों BTEUP के तरह एकदम पूरी तरीके से कॉपी करके एक वेबसाइट बनाई गई है जिसके माध्यम से अभी-अभी पॉलिटेक्निक के प्रथम तृतीय और पंचम सेमेस्टर के एग्जाम डेट को लेकर एक खबर को प्रकाशित किया गया है इसी के बारे में हम लोग पूरा इंफॉर्मेशन आज के इस पोस्ट में आप लोगों को देने वाले हैं इसे आप लोग पूरा जरूर पढ़ें।

Bteup fake website


इस Website पर क्या न्यूज आई है । 👇👇

" उपरोक्त विषयक अवगत कराना है कि विषम सेमेस्टर परीक्षा मई 2021 प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर निर्धारित कराई जाएगी।

निदेशक प्राविधिक शिक्षा उत्तर प्रदेश कानपुर अध्यक्षता में दिनांक 05/02/2021 को संपन्न हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार मार्च माह में होने वाली सेमेस्टर परीक्षा मई जून के मध्य में आयोजित कराई जाएगी।

उक्त परीक्षा का संशोधित छात्रों की सुविधा के लिए परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। कृपया संस्था के सभी छात्रों को अपने स्तर से सूचित करने का कष्ट करें। "


साथियों अभी आपने ऊपर जो पूरी न्यूज़ पड़ी वह BTEUP के वेबसाइट पर नहीं आई है।


यह न्यूज़ Bteup के तरह कॉपी करके बनाई गई एक अलग वेबसाइट पर आई है 



यह जो न्यूज़ है वह bteup.govd.in नामक फेक वेबसाइट पर प्रकाशित हुई है।

Bteup की ऑफिशियल वेबसाइट bteup.nic.in है।



यानी कि तेजी से वायरल हो रही है न्यूज़ पूरी तरीके से फेक है। जैसेेेेेेे ही कोई आपकी सेमेस्टर परीक्षा से जुड़ा कोई भी ऑफिशियल नोटिस आती है तो आपको हमारे इस वेबसाइट ( Mishra Ji Classes ) के द्वारा जरूर बताया जाएगा।


साथियों इस न्यूज़ को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उनके पास भी सही जानकारी पहुंच सके पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।


 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad