How To Register On Urise Portal || Urise Portal
साथियों आज के इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप लोगों को बताऊंगा कि कैसे आप लोग भी Urise पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं साथ में अपना यूजर आईडी और पासवर्ड भी प्राप्त कर सकते हैं अगर आप लोग भी उसके बारे में कंपलीट इनफॉरमेशन चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
Urise Portal Kya Hai ( What is Urise Portal )
साथियों Urise पोर्टल पॉलिटेक्निक आईटीआई जैसे टेक्निकल इंस्टिट्यूट का एक साझा संस्था है जहां पर आप सभी लोगों के सभी डाटा युवराज पोर्टल पर सुरक्षित है इसीलिए हर पॉलिटेक्निक और आईटीआई छात्रों को यह कहा जाता है कि मैं भी अपने Urise पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लेना चाहिए और वहां से अपने सारे डेटा को जानना चाहिए।
इस बार पॉलिटेक्निक के सभी छात्रों के एग्जामिनेशन फॉर्म Urise पोर्टल के माध्यम से ही ऑनलाइन भरे जा रहे हैं।
Urise Portal Per Ragistration Kaise Kre
अगर आप भी युवा इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करें।
- Urise पोर्टल के ऑफिशियल वेबसाइट https://urise.up.gov.in/ पर जाएं।
- Ragister वाले सेक्शन पर क्लिक करें और Student सेलेक्ट करें।
- अब आपके पास एक विंडो खुलेगी जिसमें आप लोगों से 3 जानकारी मांगी जाएगी।
- Skill Training
- ITI ( Industrial Training Institute)
- Polytechnic Diploma Sector
2) Enter Enrollment No/ Roll No
3) Date Of Birth ( DOB )
- तीनो चीजों को भर के आपको Register पर क्लिक कर देना है।
- रजिस्टर बटन पर क्लिक करने के बाद आपका Urise पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
आप यहां पर क्लिक करके Portal से रजिस्टर कर सकते है।
Ragistration :- Click Here 👈
Official Website:- Click Here 👈
दोस्तो अगर आपका इससे जुड़ा कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर बताए ।
पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।
पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।