Ads Area

Polytechnic Practical

Polytechnic Practical Date || Polytechnic Practical Kaise Hote Hai ||

 दोस्तों आज के इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप लोगों को बताऊंगा कि आप लोगों के Polytechnic Practical कब होंगे साथ में आप लोग कोई भी बताऊंगा कि पॉलिटेक्निक सेमेस्टर के प्रैक्टिकल कैसे होते हैं अगर आप लोग भी इसकी जानकारी आना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।


Polytechnic Practical date

Polytechnic Practical Kab Honge ( Polytechnic Practical Date )

साथियों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि आपके सेमेस्टर एग्जाम का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है और सभी से सेमेस्टर का एग्जाम 12 मार्च से शुरू है ऐसे में बहुत सारे  छात्रों का सवाल है कि Polytechnic Practical  कब होंगे

अगर अब हम बीटी यूपी के द्वारा जारी किए गए कैलेंडर को देखें तो आपका जो सेमेस्टर प्रैक्टिकल होने वाले हैं वह 21 फरवरी से शुरू होंगे और 5 मार्च तक चलेंगे।

BTE UP academic calendar 2020-21

Practical Start Date :- 21 Feb 2021

Practical Last Date :- 05 March 2021 


लेकिन इस बार 
प्रैक्टिकल आपके एग्जाम बाद कराए जाएंगे।
साथ में प्रैक्टिकल की डेट आपके कॉलेज वाले तय करेंगे कि वो अपने संस्था में प्रैक्टिकल परीक्षाएं कब आयोजित करना चाहते है ।

ज्यादातर संस्था में प्रैक्टिकल परीक्षाएं 04/04/2021 के बाद से ही शुरू की जाएगी।

आपके संस्था वाले कब प्रैक्टिकल करा रहे है हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताइएगा।

Polytechnic Practical Kaise Hote Hai 

  • पॉलिटेक्निक के प्रैक्टिकल में सबसे पहले आप लोगों को जितने भी सब्जेक्ट आप लोग के प्रैक्टिकल के हैं उन सभी की आपको प्रैक्टिकल फाइल बनानी होती है।
  • प्रैक्टिकल फाइल में आप लोगों की उस विषय में जितने भी प्रैक्टिकल होते हैं उनको लिखना पड़ता है।
  • इन सभी प्रैक्टिकल को अपने टीचर्स के द्वारा चेक भी कराया जाता है।
  • प्रैक्टिकल में आप लोगों के viva भी होते हैं जिसको लेने के लिए दूसरे कॉलेज के टीचर आते हैं।
  • यानी कि दूसरे कॉलेज की टीचर द्वारा आपका viva लिया जाएगा और उसके अनुसार आप लोगों को नंबर दिए जाएंगे।
  • Viva में मिलने वाले नंबर आप लोगों के सैशनल नंबर की तौर पर आप के रिजल्ट में दिये जाते है।
  • Viva में टीचर द्वारा आपसे आपके प्रैक्टिकल में से ही प्रश्न पूछे जाते हैं।



साथियों यह पूरी जानकारी हो गई आप लोगों के प्रैक्टिकल डेट से जुड़ी और आप लोगों के प्रैक्टिकल कैसे होते हैं।

 अगर आप लोगों को इस से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो हमें नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर बताइएगा।

 इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।


Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad