Urise eYOUTHSCAPE Competition 2021
साथियों Medha फाउंडेशन और Urise की तरफ से एक कंपटीशन किया जा रहा है जिसको युवराज पोर्टल पर आयोजित किया जाएगा इसमें आप लोग पार्टिसिपेट कर के विनर भी बन सकते हैं इसकी पूरी जानकारी आप लोगों को इस पोस्ट में मिलने वाले पैसे आप लोग अंत तक जरूर पढ़ें।
यह एक स्टेट वाइज वर्चुअल कंपटीशन है इसमें आपके इनोवेशन को प्लेटफार्म दिया जाएगा।
Eligibility :-
सबसे पहले जाने कि इसमें कौन-कौन पार्टिसिपेट कर सकता है
⏩ अगर आप लोग इस समय पॉलिटेक्निक या फिर आईटीआई के छात्र हैं और उत्तर प्रदेश के छात्र हैं तो इसमें आप लोग अप्लाई कर सकते हैं।
⏩ अगर आप लोग 2020 के पास आउट है तभी आप इसमें अप्लाई कर सकते हैं।
Application Fee :-
इस फॉर्म को भरने के लिए आपसे कोई भी एप्लीकेशन फीस नहीं लिया जाएगा।
Urise eYOUTHSCAPE Competition 2021
इस कंपटीशन में आप खुद का बनाया हुआ कोई इनोवेशन मॉडल पेश कर सकते हैं जो रोजमर्रा के दैनिक जीवन में कामों को आसान बना सके या फिर कुछ अलग हो तो ऐसे मॉडल अगर आपके दिमाग में है या फिर आप बनाए हुए हैं तो इसमें आप प्रजेंट कर सकते हैं और विनर भी बन सकते हैं।
Urise eYOUTHSCAPE Competition 2021 Stage :-
यह प्रतियोगिता 4 स्टेज में होगी
1) छात्र द्वारा इसमें खुद का रजिस्ट्रेशन / नॉमिनेशन करना |
2) इनोवेशन या मॉडल का वीडियो बनाकर भेजना।
3) फील्ड विजिट के दौरान अपने इनोवेशन मॉडल को प्रजेंट करना।
4) Jury द्वारा सिलेक्ट किए गए 50 विनर का नाम अनाउंस करना और उनको सम्मानित करना।
Apply Link :- Click Here
Urise Portal Official Website:- Click Here
दोस्तों अगर आप लोगों का इस से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो हमें नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर पूछें और इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और इससे जुड़ा डेली अपडेट पाने के लिए हमारे वेबसाइट मिश्रा जी क्लासेस ( Mishra Ji Classes ) को फॉलो जरूर करें।
Isme karna kya hai ? Sir marg Darshan dijiye ! Innovation hai kya?
ReplyDelete