Ads Area

How To Become Civil Engineer ( Diploma Vs Btech )

Civil Engineering Kya Hota Hai || Diploma Vs Btech In Civil Engineering 

नए युग के निर्माण में एक सिविल इंजीनियर की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही है और आने वाले समय में भी रहने वाली है ऐसे में सिविल इंजीनियर हमारे इस नए उद्योग जगत में भी मुख्य भूमिका में रहता है किसी चीज का कंस्ट्रक्शन करना उसको बनाना उसकी देखभाल करना एक सिविल इंजीनियर का मुख्य कार्यों में से होता है आज के इस पोस्ट के माध्यम से सिविल इंजीनियर की पूरी जानकारी आप सभी तक पहुंचाने वाला हूं तो इस पोस्ट को आप लोग अंत तक जरूर पढ़ें अगर आप लोग भी जानना चाहते हैं कि सिविल इंजीनियरिंग क्या होता है ( Civil Engineering Kya Hota Hai ) तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Civil Engineering Course Kya Hota Hai :- 

इंजीनियरिंग की सूची में एक नाम है सिविल इंजीनियर जो कि एक बहुत ही महत्वपूर्ण और प्रचलित इंजीनियरिंग है इसके अंतर्गत एक ऐसा इंजीनियर होता है जो पूर्ण रूप से और मुख्य रूप से कंस्ट्रक्शन के कार्यों को करना उसका निरीक्षण करना उसके देखभाल करना और उसको सही प्रकार से अंतिम रूप देने का कार्य करता है इस प्रकार से हमारे जीवन में सिविल इंजीनियर बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका के रूप में रहता है और बहुत सारे छात्र सिविल इंजीनियरिंग में अपने इंजीनियरिंग कोर्स को करते हैं।

Civil Engineering Kya Hota hai Diploma Vs Btech


How To Become Civil Engineer
सिविल इंजीनियर कैसे बने

सिविल इंजीनियर बनने के 2 तरीके आप डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग कर सकते हो या फिर हायर एजुकेशन सिविल इंजीनियरिंग में कर सकते हो।

Diploma in civil engineering

सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के लिए आपका मिनिमम 10 वीं या फिर 12 वीं पास होना चाहिए अगर आप 10वीं पास से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करते हैं तो इसमें आपका 3 वर्ष लगेगा वहीं अगर आप 12वीं पास करके डिप्लोमा करते हैं तो आप लोगों का 2 वर्ष का डिप्लोमा होगा। इसमें आप लोगों को सिविल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा मिलता है।

Btech In Civil Engineering

अगर आप डिप्लोमा नहीं करना चाहते हैं तो 12वीं पास करने के बाद आप बीटेक कर सकते हैं जो कि 4 साल का होता है इसमें आप लोगों को सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री मिलती है Btech करते वक्त आप लोगों को अपने कोर्स में सिविल इंजीनियरिंग लेना जरूरी है अगर डिप्लोमा करने के बाद आप बीटेक करते हो तो यह कोर्स 3 साल का होता है।


इस प्रकार से आप डिप्लोमा और बीटेक करके एक सिविल इंजीनियर बन सकते हो।


Civil Engineering Admission Process

किसी भी कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए सबसे पहले आप लोगों को एक एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ेगा अगर आप लोग डिप्लोमा करना चाहते हो यहां फिर Btech करना चाहते हो तो आप लोगों को एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ेगा डिप्लोमा का इंट्रेंस एग्जाम अलग होता है जबकि बीटेक का एंट्रेंस एग्जाम का फॉर्म अलग निकलता है आप लोग एंट्रेंस एग्जाम देने के बाद ही किसी कॉलेज में प्रवेश ले सकते हो, कॉलेज में प्रवेश लेने की प्रक्रिया ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से कराई जाती है काउंसलिंग में आप अपने मनपसंद कॉलेज का चुनाव करते हैं और वह कॉलेज अलॉट होने के बाद आप उस में आसानी से एडमिशन ले सकते हैं।


Civil Engineering Fee Structure ( Diploma Vs Btech )
सिविल इंजीनियरिंग फी स्ट्रक्चर

डिप्लोमा और बीटेक करने में दोनों में ही फीस का बहुत ही ज्यादा अंतर होता है सबसे पहले हम लोग बात करेंगे कि डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग में कितनी फीस लगती है इसकी जानकारी नीचे बताई गई है

  • Govt Polytechnic Collage Fee :- 10K - 12K
  • Aided Polytechnic Collage Fee :- 19K - 20K
  • Privet Polytechnic Collage Fee :- 30K - ...

यह फिश अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती है प्राइवेट कॉलेज वाले फीस अपनी सुविधा के अनुसार तय करते हैं तो वहां पर जो उनकी मिनिमम फीस होती है वह 30,000 होती है अधिकतम वहां के कॉलेज के द्वारा तय किया जाता है।


अब हम जान लेते हैं कि बीटेक करने के लिए कितनी फीस की आवश्यकता पड़ती है सिविल इंजीनियरिंग में।

बीटेक करने में सभी कॉलेजों में फीस लगभग एक जैसी रहती है लेकिन यहां पर कॉलेज का फर्क होता है क्योंकि बहुत सारे छात्र होते हैं जो सोचते हैं कि उन्हें एक अच्छा गवर्नमेंट कॉलेज मिले बीटेक करने के लिए या फिर एक अच्छा कॉलेज मिले तो फीस लगभग सभी में सेम रहती है लेकिन कॉलेज की फैसिलिटी और वहां की टीचर्स को देखते हुए एक छात्र कॉलेज में प्रवेश लेता है।

  • Btech In Civil Engineering Fee :- 80K - ....


बहुत सारे छात्र होते हैं जो बहुत ही बड़ी बड़ी यूनिवर्सिटी से बी टेक करते हैं जहां पर उनकी फीस लाखों में लगती है।


Job Profile Of A Civil Engineer

जैसा कि मैंने आप लोगों को ऊपर बताया कि एक सिविल इंजीनियर का काम होता है किसी भी कंस्ट्रक्शन को शुरू से लेकर अंतिम रूप देना। यानी कि किसी कंस्ट्रक्शन को बनाना उसकी देखभाल करना उसका संरक्षण करना और उसको पूर्ण रूप से तैयार करना एक सिविल इंजीनियर का मुख्य कार्य होता है।


Civil Engineer Salary ( Btech Vs Diplma )

एक सिविल इंजीनियर की सैलरी प्राइवेट और गवर्नमेंट सेक्टर में अलग-अलग होती है अगर आप किसी गवर्नमेंट सेक्टर में आपकी जॉब लगती है तो वहां पर आप लोगों को एक अच्छी खासी सैलरी मिल जाती है लेकिन वही अगर आप किसी प्राइवेट सेक्टर में जॉब करते हैं तो शुरुआत में आपकी सैलरी कम हो सकती है लेकिन बाद में आपके वर्क एक्सपीरियंस और टाइम के साथ सैलरी भी बढ़ती है नीचे सिविल इंजीनियर की सैलरी से रिलेटेड कोई डेटा दिए गए।

Salary Of A Civil Engineer ( Diploma )

  • Privet :- 20K - 49K
  • Govt :- 50K  - 100K+


Salary Of A Civil Engineer ( Btech )

  • Privet :- 30K - 70K
  • Govt :- 50K - 100K+



Last Word 

साथियों यहां पर मैंने आप लोगों को लगभग पूरी जानकारी दे दी है एक सिविल इंजीनियरिंग से रिलेटेड इससे जुड़ा कर आप लोगों को कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट के माध्यम से हम से जो पूछेगा और यह पोस्ट अगर आप लोगों को पसंद आई हो तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें पोस्ट पढ़ने के लिए आप सभी लोगों का धन्यवाद।



Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Indeed, This is very useful information, please keep sharing. If anyone here is planning to do Engineering especially CivillEngineering or his siblings or Friends then please visit our website
    freshers civil engineering
    Jobs For civil engineer

    ReplyDelete

Top Post Ad

Below Post Ad