Ads Area

Utter Pradesh:- Engineering Online Semester Exam Kaise Hoga || All Information Releted This Exam

Engineering Online Semester Exam Full Information || Polytechnic / BTech / BArch / DPharma ...

उत्तर प्रदेश में पहली बार सभी इंजीनियरिंग कॉलेज की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित कराई जाएगी , ये परीक्षा कैसे होगी ? , पेपर कैसे आएंगे , कितने समय का होगा , और साथ में ही बहुत से ऐसे सवाल जो आपके मन में आ रहे होंगे उसकी जानकारी आपको यहां मिलने वाली है तो आप इस पोस्ट को ध्यान से जरूर पढ़े ।


Engineering Semester Exam Held Online:- 

उत्तर प्रदेश सरकार के नए आदेश के अनुसार , प्रदेश में सभी इंजीनियरिंग कॉलेज ( पॉलिटेक्निक / बीटेक / बीफार्मा / बिआर्च ) के सेमेस्टर एग्जाम अब ऑनलाइन कराए जाएंगे , पहले ये एग्जाम कॉलेज में ऑफलाइन माध्यम से कराया जाता था ।


Online Semester Exam Date :- 

सरकार के आदेशानुसार, अंतिम वर्ष के छात्रों का एग्जाम जुलाई के तीसरे हफ्ते में ( 3rd Week Of July ) वही बाकी बचे वर्षों के छात्रों के एग्जाम जुलाई के अंतिम सफ्ताह ( Last Week Of July ) में ऑनलाइन आयोजित कराया जाएगा ।


इस पूरे खबर की जानकारी Up Govt के सेक्रेटरी Alok Kumar ( Ias Officer , Secretary Of Upcmo ) के द्वारा ट्विटर के माध्यम से दी गई है जिनके ट्वीट को आप नीचे देख सकते है ।

Online Engineering exam kaise hoga

आपके द्वारा इससे जुड़े सवाल और उनके जवाब ।

Q ) यह एग्जाम कैसे होगा ?

Ans ) ये एग्जाम ऑनलाइन आयोजित कराई जाएगी । सरकार के द्वारा इसके लिए  सॉफ्टवेयर तैयार किए जाएंगे जो आपके मोबाइल फोन , टेबलेट , लैपटॉप , कंप्यूटर पर कम इंटरनेट कनेक्शन पर भी आसानी से चल सकेगा ।

Q) क्या ये एग्जाम हम घर से देंगे ?

Ans ) हा , ये एग्जाम आपको अपने घर से देना है । इसके लिए आपको कॉलेज पे जाने की आवश्यकता नहीं होगी।


Q ) एग्जाम में कैसे प्रश्न पूछे जाएंगे ?

Ans ) आपके ऑनलाइन एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पूछे जाएंगे , यानी कि MCQ ( Multipal Choice Question ) आपको प्रश्नों के उत्तर को ऑप्शन में से सही ऑप्शन सेलेक्ट करके के देने होते है।


Q ) एग्जाम कितने घंटे का होगा ?

Ans ) क्वेश्चंस की संख्या पहले के मुकालबे कम की जाएगी उसी तरीके से आपके एग्जाम का समय भी 2:30 घंटे से कम करके 1:00 की जाएगी।


इन्हें भी देखें ।

Bteup 1st 3rd 5th Semester Result Download Click Here 

इसके अलावा अगर आपका कोई सवाल है तो कॉमेंट के माध्यम से जरूर पूछे । साथ ही इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।

Post a Comment

2 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Sir phir steel structure drawing ka exam kaise hoga usme kya mcq hoga .

    questions kitne honge

    ReplyDelete
  2. Sir ED 2nd ka exam kaise hoga?

    ReplyDelete

Top Post Ad

Below Post Ad