Ads Area

Top 5 Govt Job After Diploma { ये है सबसे अच्छी और ज्यादा सैलरी देने वाली नौकरी }

Best Government And High Peying Jobs After Diploma || Top 5 Govt Job After Polytechnic & His Salary ||

साथियों अगर आप लोग भी जानना चाहते हैं कि डिप्लोमा करने के बाद ऐसे कौन से Government Job हैं जिन्हें आपको करना चाहिए जहां पर आप लोगों को एक अच्छी नौकरी और एक अच्छी सैलरी मिलती है आज के इस पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी ( Top 5 Government Jobs After Diploma) आप सभी लोगों तक पहुंचाने वाला हूं तो इस पोस्ट को आप लोग अंत तक जरूर पढ़ें।

Top 5 Government Jobs After Diploma


डिप्लोमा करने के बाद ऐसे बहुत से सेक्टर हैं जहां पर आप लोगों को गवर्नमेंट जॉब मिल सकती है लेकिन आज के इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगों को Best 5 Government Jobs बताए गए हैं इन जॉब्स को लिस्ट में रखने के लिए जिन चीजों को आधार बनाया गया है वह नीचे दिए गए हैं।

फ्यूचर में इसको ( Scope )

ज्यादा वैकेंसी ( Vacancy )

प्रोफेशनल जॉब ( Professional Jobs )

अधिक सैलरी मिलने वाले जॉब ( High Salary )

Top 5 Government Jobs After Diploma

1) RRB JE

सबसे पहले नंबर पर आता है रेलवे के द्वारा निकाली जाने वाली जॉब्स जिसमें आरआरबी जेई RRB JE बहुत ही इंपॉर्टेंट और एक अच्छी वैकेंसी मानी जाती है आरआरबी जेई का फुल फॉर्म होता है रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड जूनियर इंजीनियर Railway Recruitment Board Junior Engineer डिप्लोमा करने के बाद एक जूनियर इंजीनियर की वैकेंसी अगर आप लोगों को रेलवे में मिल जाती है तो वहां पर आप लोगों को बहुत ही अच्छी खासी सैलरी भी मिलती है साथ में यह जॉब होती है वह बहुत ही रिस्पेक्टेबल और प्रोफेशनल जॉब होती है तो डिप्लोमा करने के बाद आरआरबी में जेई में जो मिलना बहुत ही अच्छी बात है तो पहले नंबर पर डिप्लोमा करने के बाद जॉब की लिस्ट में आता है आरआरबी जे।

RRB JE Salary 

अगर आपका जॉब आरआरबी जेई में लग जाता है जूनियर इंजीनियर की पोस्ट पर आपकी जो स्टार्टिंग सैलेरी होगी 48000 से 53000 के रूप बीच में होगी जो की शुरुआत में एक अच्छी सैलरी मानी जाती है इसके जॉब और सैलरी की वजह से ही इसको टॉप 5 की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा गया है।


2) DRDO

आफ्टर डिप्लोमा आप डीआरडीओ में भी जॉब कर सकते हैं यहां पर हर साल डिप्लोमा वालों के लिए वैकेंसी निकाली जाती है डीआरडीओ में जॉब करना एक बहुत ही गर्व की बात है क्योंकि आप सभी लोगों को पता है कि यह भारत की बड़ी संस्थाओं में से एक है डीआरडीओ का फुल फॉर्म होता है डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ( Defence Research And Development Organisation ) अगर आप डिप्लोमा करने के बाद डीआरडीओ में जॉब करते हो तो वहां पर आप लोगों को एक अच्छी खासी सैलरी मिलेगी साथ में डिप्लोमा के बाद एक अच्छी खासी आप लोगों को जॉब भी मिलेगी जो कि एक प्रोफेशनल और एक अच्छी जॉब होती है टॉप फाइव लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है डीआरडीओ का जॉब।

DRDO Salary

साथियों अगर आप की पोस्टिंग डीआरडीओ में इंजीनियर के रूप में होती है तो आपका जो बेसिक सैलरी होगा वह 56000 से स्टार्टिंग होगा जो कि एक बहुत ही अच्छी अमाउंट होती है डीआरडीओ में जॉब लगने के बाद तो डिप्लोमा करने के बाद यह एक अच्छी अपॉर्चुनिटी होगी जो डीआरडीओ में जॉब करना चाहते हैं और अच्छी सैलरी की जॉब करना चाहते हैं।


साथियों आप में से बहुत सारे लोग सोच रहे होंगे कि आरआरबी जेई से ज्यादा सैलरी डीआरडीओ में मिलती है तो इसे दूसरे नंबर पर क्यों रखा गया है ऐसा कि मैंने आप सभी लोग को पहले ही उन सभी बेसिक चीजों के नाम बता दिए जिनके आधार पर यह लिस्ट तैयार की गई है डीआरडीओ में सैलरी अच्छी मिलती है लेकिन नंबर अब वैकेंसी आरआरबी जे से कम होती है।


3) ISRO 

दोस्तों टॉप फाइव Govt जॉब आफ्टर डिप्लोमा की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है इसरो, इसरो का नाम आप लोगों ने जरूर सुना होगा इसरो अंतरिक्ष से जुड़ी चीजों का अध्ययन करता है और उससे संबंधित उपकरण को तैयार करता है इसरो डीआरडीओ की तरह भारत की एक संस्था है इसरो का पूरा नाम इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन Indian Space Research Organisation है डिप्लोमा करने के बाद इसरो में जॉब करना एक बहुत ही रिस्पेक्ट की बात है और इसरो में जॉब मिलने के बाद आपको एक अच्छी सैलरी भी मिलती है तो डीआरडीओ में इसरो में डिप्लोमा के बाद आप जॉब कर सकते हैं यह आपके लिए एक बेहतर अपॉर्चुनिटी होगा।

ISRO Salary

इसरो में जॉब मिलना एक बहुत ही अच्छी बात है लेकिन यहां की जो सैलरी वह डीआरडीओ के मुकाबले कम है इसरो की एक डिप्लोमा होल्डर में की बेसिक सैलरी 25000 से 50000 के बीच में होती है यह स्टार्टिंग सैलेरी आपके वर्क एक्सपीरियंस और पोस्ट से बढ़ती हुई है दोस्तों टॉप फाइव लिस्ट में तीसरे नंबर पर इसरो की जॉब आती है जो कि एक बहुत ही अच्छी जॉब हो सकती है आप के लिए।


4) Navy / Airforce 

एक अच्छे गवर्नमेंट जॉब की बात हो रही हो और उसमें डिफेंस कैटेगरी ना आए ऐसा हो नहीं सकता अगर आप एक डिप्लोमा होल्डर है तो डिप्लोमा करने के बाद आप डिफेंस में भी एक अच्छी जॉब पा सकते हो डिफेंस में नेवी और एयरफोर्स डिप्लोमा होल्डर के लिए वैकेंसी निकलती है जिसमें एयर फोर्स में एक्स ग्रुप टेक्नीशियन होता है वही पर हम लोग कोस्ट गार्ड की बात करें तो नाविक जीडी जनरल ड्यूटी की वैकेंसी निकाली जाती है तो डिफेंस में भी डिप्लोमा होल्डर के लिए बहुत ही ऊपर चलती है जो कि आप लोगों के लिए एक बेहतर जॉब हो सकता है।

Salary

अगर आप डिप्लोमा करने के बाद डिफेंस में जाते हो और आपको जॉब मिल जाती है तो वहां पर आपकी स्टार्टिंग सैलेरी 29000 होगी जो कि एक अच्छी खासी सैलरी होती है एक डिप्लोमा होल्डर के लिए तो आपके लिए यह एक अच्छी जॉब अपॉर्चुनिटी हो सकती है डिफेंस को टॉप फाइव की लिस्ट में चौथे नंबर पर रखा गया है लेकिन यह आपके लिए एक बहुत ही गर्व और सम्मान की नौकरी होती है।


5) SSC JE 

डिप्लोमा करने के बाद ज्यादातर छात्र ssc-je की तरफ भागते हैं इससे यही में बहुत ही ज्यादा कंपटीशन प्रजेंट टाइप में हो चुका है लेकिन इसकी क्रेज इतना ज्यादा है कि छात्र इसमें जॉब पाना चाहते हैं यहां मैं यहां पर यह जॉब बहुत ही अच्छी मानी जाती है और आपको यहां पर सैलरी भी बहुत ही अच्छी मिलती है स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा जूनियर इंजीनियर के लिए वैकेंसी निकाली जाती है और छात्र इसके लिए तैयारी करते हैं जिन छात्रों का इसमें सिलेक्शन हो जाता है उनका जूनियर इंजीनियर के पद पर जॉब लग जाती है और उनको एक अच्छी खासी सैलरी भी मिलती है डीआरडीओ के टॉप फाइव लिस्ट में पांचवे नंबर पर आपका ssc-je आता है।

SSC JE Salary

साथियों अगर आपकी जॉब ssc-je में लग जाती है तो यहां पर आपको जो सैलरी मिलती है वह ₹42000/Month मिलती है जो कि एक अच्छी खासी सैलरी होती है एक डिप्लोमा होल्डर के लिए तो आप ssc-je की भी तैयारी कर सकते हैं डिप्लोमा के बाद एक अच्छी जॉब पाने के लिए।


Conclusion 

साथियों आपको टॉप 5 गवर्नमेंट जॉब की लिस्ट बता दी गई है जिसे आप डिप्लोमा करने के बाद कर सकते हो उम्मीद है आप सभी लोगों को यह जानकारी पसंद आई होगी इससे जुड़ा कोई भी आपका सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और ऐसे ही जानकारी पाने के लिए हमारे इस वेबसाइट को विजिट जरूर करते रहे पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad