Ads Area

How To Qualified In Jeecup Examination ||Mishra Ji Classes

How To Qualified In Jeecup Examination? || How To Get Good Mark In Jeecup Examination In Hindi || 

जब कोई  छात्र किसी भी एग्जाम को देता है तो उस एग्जाम को देने से पहले उसके मन में एक सवाल जरूर आता है कि वह इस एग्जाम को कैसे क्वालीफाई करें, यह सवाल आना जाहिर है लेकिन अगर उसे सवाल का जवाब मिल जाए तो वह अपने आने वाले एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन कर पाएगा अपने मनचाहे कॉलेज में प्रवेश ले पाएगा तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम लोग जानेंगे कि How To Qualified In Jeecup Examination? यानी कि आप जिकप के एग्जामिनेशन में कैसे क्वालीफाई कर सकते हैं।


Jeecup Exam Pattern 

किसी भी एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उस एग्जाम के पैटर्न के बारे में हमें पूरी जानकारी होना बहुत ही जरूरी है तो सबसे पहले हम लोग जानेंगे कि Jeecup का एग्जाम पैटर्न किस तरह का होने वाला है जिकप के एग्जाम पैटर्न को नीचे पॉइंट वाइज आप लोगों को समझाया गया है।

इस बार का जिकप का एग्जाम ऑनलाइन माध्यम से कराया जा रहा है।

• जिकप में क्वेश्चंस की संख्या 100 रखी गई है।

• इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी है यानी कि अगर आपका कोई क्वेश्चन गलत हो जाता है तो उसके भी नंबर काटे जाएंगे।

•  जिकप के एग्जाम को आपको कंप्यूटर के माध्यम से देना होगा जैसा कि मैंने ऊपर ही बताया कि जो एग्जाम है वह आप लोगों का ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से कराया जाएगा।

• सभी प्रश्न बहुविकल्पी होंगे जिसमें आपको चार ऑप्शन दिए गए होंगे उनमें से कोई एक ऑप्शन सही होगा और आपको सही विकल्प का चुनाव करना है।


Jeecup New Syllabus 

साथियों एग्जाम ऑनलाइन माध्यम से कराए जा रहे हैं लेकिन इसका प्रभाव आपके सिलेबस पर नहीं पड़ा है जो सिलेबस आपका पहले था वही सिलेबस इस बार भी है यानी कि आपके सिलेबस में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है आप अपने सिलेबस के अकॉर्डिंग तैयारी करते रहिए।


Jeecup Exam Main Kitne Question Kre

बहुत से छात्र ये सोचते हैं कि Jeecup के एग्जाम में कितने क्वेश्चन करें कि उनके अच्छे नंबर आ जाएं और उनको एक अच्छा गवर्नमेंट कॉलेज मिल जाए दोस्तों अगर आपको Jeecup में अच्छे कॉलेज को पाना है तो उसके लिए आपको अच्छे नंबर भी लाने होंगे और अच्छे नंबर लाने के लिए जिस प्रकार से आप लोगों को ज्यादा क्वेश्चन करने की आवश्यकता है उसी प्रकार से आप को कम गलत क्वेश्चन भी करनी चाहिए। अगर आप लोग ज्यादा क्वेश्चन गलत कर दोगे तो आपके नंबर कम हो जाएंगे जिसकी वजह से आप लोगों को कॉलेज मिलने में दिक्कतों का सामना आपको करना पड़ेगा।

इसलिए जितने क्वेश्चन आप लोगों को सही सही आ रहे हो केवल उतने ही क्वेश्चन को करें।


Negative Marking 

जैसा कि मैंने आप लोगों को ऊपर बताया कि आप के एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी है और आप लोगों को नेगेटिव मार्किंग से बचना भी है या नहीं अगर आप लोगों के नंबर अच्छे लाने हैं आपको तो आपको नेगेटिव मार्किंग से बचना है क्वेश्चंस कम गलत करने हैं।

इस प्रकार आप अपने एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग से बचके भी अच्छे गवर्नमेंट कॉलेज को पा सकते हो।


दोस्तों ज्यादातर एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग बहुत ही इंपॉर्टेंट रोल निभाता है, इसी प्रकार से जिकप के एग्जाम में भी नेगेटिव मार्किंग बहुत ही इंपॉर्टेंट है।


Time Taking Question 

एग्जाम में बहुत सारे क्वेश्चन ऐसे आते हैं जिनको अगर आप सॉल्व करने के लिए बैठ जाओगे तो आपका बहुत ही ज्यादा टाइम लग जाएगा ऐसे क्वेश्चंस को आप लोगों को देखना है और उनसे बचना है ऐसे क्वेश्चन में आप लोगों को अपना समय नहीं बर्बाद करना है अपने समय को बाकी के क्वेश्चंस को करने में लगाना है जितने भी टाइम टेकिंग क्वेश्चन है उनसे आप लोगों को बच के रहना है यानी कि उनको जब बाद में टाइम मिले तभी जो है सॉल्व करना है अन्यथा आप ऐसे क्वेश्चंस को छोड़ भी सकते हो।


Discipline Maintain 

पूरे एग्जाम के दौरान आप लोगों को डिसिप्लिन मेंटेन करना है क्योंकि बहुत सारे ऐसे छात्र होते हैं जो डिसिप्लिन मेंटेन नहीं करते हैं और वे एग्जाम से डिसक्वालीफाई हो जाते हैं तो इस चीज का आप लोगों को विशेष ध्यान रखना है।


Conclusion :-

उम्मीद करता हूं आप लोगों को ऊपर बताए गए सभी पॉइंट अच्छे से समझ में आ गए होंगे अगर आप इन पॉइंट को फॉलो करते हो तो आप लोग अपने एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन कर पाओगे और अपने एक अच्छे गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन ले पाओगे अगर आप लोगों को यह पोस्ट (How To Qualified In Jeecup Examination? || How To Get Good Mark In Jeecup Examination In Hindi || )पसंद आए तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें साथ ही इस पेज को फॉलो जरूर करें आगे ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad