Ads Area

Top 10 Branch In Polytechnic

 Top 10 Branch In Polytechnic 

जब कोई छात्र पॉलिटेक्निक में प्रवेश लेना चाहता है तो उसके मन में एक सवाल आता है कि वह किस ब्रांच से पॉलिटेक्निक करें अगर आप लोग भी जानना चाहते हो कि Top 10 Branch In Polytechnic कौन-कौन से हैं तो आज के इस पोस्ट को आप अंंत तक जरूर पढ़ें।

Polytechnic Kya Hota Hai

पॉलिटेक्निक एक बहुत ही प्रचलित इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स है या 2 साल और 3 साल का कोर्स होता है इसमें आप किसी भी ब्रांच से डिप्लोमा कर सकते हो पॉलिटेक्निक में बहुत सारी ब्रांच होती हैं जिनमें से आप अपने मनपसंद ब्रांच को सेलेक्ट करके उसमें आप डिप्लोमा कर सकते हैं।

Top 10 Branch in Polytechnic
Top 10 Branch List 🔥

Polytechnic Main Brnach Kya Hota Hai

जब किसी चीज में बहुत सारे भाग होते हैं तो उसे हम लोग ब्रांच में बांट देते हैं जिस प्रकार से इंजीनियरिंग  कई भागों से मिलकर बना होता है इसी प्रकार से अगर कोई पॉलिटेक्निक करता है तो उसके पास बहुत सारे ब्रांच के ऑप्शन रहते हैं जिसमें वह किसी भी ब्रांच से स्पेशलाइजेशन या कहीं डिप्लोमा कर सकता है।


Top 10 Branch List In Polytechnic

पॉलिटेक्निक में बहुत ही अधिक मात्रा में ब्रांच होते हैं लेकिन अगर हम लोग बात करें टॉप 10 ब्रांच की तो उसकी लिस्ट आप लोगों को नीचे बताई गई है इसके माध्यम से आप लोग जान सकते हैं कि पॉलिटेक्निक में टॉप टेन ब्रांच कौन कौन सी हैं जिससे अगर आप लोग डिप्लोमा करते हो तो कहीं ना कहीं आप का बेनिफिट होगा।

1) Diploma In Computer Science 

जैसा कि आप सभी लोग जानते हो यह आधुनिक समय है और इस समय कंप्यूटर का सबसे ज्यादा उपयोग हो रहा है आधुनिक समय में बढ़ते स्कोप के कारण कंप्यूटर साइंस नंबर वन पर चल रहा है तो अगर आप लोग भी अपने डिप्लोमा एक से एक अच्छे कैरियर ऑप्शन को चुनना चाहते हो और आपका इंटरेस्ट है कंप्यूटर में या फिर कंप्यूटर साइंस से रिलेटेड तो आप कंप्यूटर साइंस ब्रांच से पॉलिटेक्निक कर सकते हो यह आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।

2) Diploma In Civil Engineering 

इस आधुनिक समय में हमें चारों तरफ कंस्ट्रक्शन के काम ही दिखाई देते हैं किसी छोटे से रोड से लेकर एक बड़ी बिल्डिंग तक जो काम होता है वह एक सिविल इंजीनियरिंग का होता है जिसकी वजह से इसका इसको भी बहुत ही ज्यादा है और फ्यूचर में इसका इसको इसी तरीके से कंटिन्यू असली बढ़ने वाला है तो अगर आपका इंटरेस्ट सिविल इंजीनियरिंग में तो आप सिविल इंजीनियर ब्रांच से डिप्लोमा कर सकते हो इसमें आप लोगों का एक बेहतर फ्यूचर डिफाइन हो सकता है सिविल इंजीनियर के माध्यम से आप प्राइवेट सेक्टर  और गवर्नमेंट सेक्टर दोनों में जॉब कर सकते हो।

3) Diploma In Mechanical Engineering

टॉप टेन की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है मैकेनिकल इंजीनियरिंग हमारे आसपास की जितनी भी मैकेनिकल से जुड़ी चीजें हैं वह सभी एक मैकेनिकल इंजीनियर द्वारा तैयार की जाती है डिजाइन बनाने से लेकर उसे तैयार करने तक के पूरे प्रोसेस में एक मैकेनिकल इंजीनियर की भागीदारी रहती है वर्तमान समय में भी और फ्यूचर में भी मैकेनिकल इंजीनियर की बहुत ही इंपोर्टेंस है अगर आप लोग भी मैकेनिकल इंजीनियरिंग में इंटरेस्ट रखते हो और अपने फ्यूचर को ए जे मैकेनिकल इंजीनियर देखना चाहते हो तो आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर सकती हूं इसके माध्यम से भी आप लोगों को प्राइवेट सेक्टर में और गवर्नमेंट सेक्टर में दोनों जगह जॉब करने का मौका मिलता है।

4) Diploma In Electrical Engineer 

हमारी जिंदगी के अधिकांश चीज विद्युत और विद्युत की चीजों से जुड़े हुए हैं जिसको सुचार रूप से बनाने और चलाने में एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का पूर्ण रूप से भागीदारी रहती है विद्युत से जुड़े सभी उपकरणों को बनाना एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर का काम होता है जो कि हमारे जीवन को आसान और सरल बनाते हैं अगर आप लोग का भी इंटरेस्ट एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में है तो आप भी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच से डिप्लोमा कर सकते हो और अपने फ्यूचर को ब्राइट कर सकते हो इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में भी ऊपर के दोनों प्रांतों के रूप में गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर में आप जॉब कर सकते हो।

5) Diploma In Chemical Engineering 

रसायन से जुड़ी चीजें और रसायन से बनी चीजें दोनों ही आधुनिक विश्व में बहुत ही मुख्य भूमिका निभाती है किसी भी इंडस्ट्री में किसी प्रोडक्ट से लेकर उसके परीक्षण तक केमिकल का मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है इधर से संबंधित कार्यों में भी केमिकल का उपयोग किया जाता है इस प्रकार से केमिकल इंजीनियरिंग एक उभरता हुआ टॉप ब्रांच है अगर आपका इंटरेस्ट केमिकल से रिलेटेड है तो आप केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर सकती हो केमिकल इंजीनियर लोगों के फ्यूचर में बहुत ज्यादा जॉब अपॉर्चुनिटी है जो कि आपके फ्यूचर में बेस्ट पार्ट हो सकता है और आप भी केमिकल इंजीनियर डिप्लोमा करना चाहते हैं तो आप डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग में एडमिशन ले सकते हैं।


6) Diploma In Information Technology 

संपूर्ण विश्व में टेक्नोलॉजी का बहुत ही अधिक मात्रा में उपयोग किया जाता है सारी चीजें टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई है और टेक्नोलॉजी के माध्यम से ही सुचारू रूप से कार्य कर रही हैं अगर आप लोगों का भी इंटरेस्ट टेक्नोलॉजी में है और इससे संबंधित डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हो तो आप इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ब्रांच से डिप्लोमा कर सकती हो फ्यूचर में टेक्नोलॉजी का बहुत ही ज्यादा स्कोप है तो आने वाले समय में आपके लिए यह बेस्ट सिलेक्ट ऑप्शन हो सकता है।


7) Diploma In Agriculture 

जिस प्रकार से सारी चीजें आधुनिक होती चली जा रही हैं उसी प्रकार से कृषि में भी आधुनिक यंत्रों का प्रयोग करके आप अच्छा और अधिक मात्रा में फसल उगा सकते हैं तथा अधिक मात्रा में इनकम कर सकते हैं इससे संबंधित सभी यंत्रों की जानकारी और फसलों से संबंधित जानकारी को आप एग्रीकल्चर के माध्यम से पढ़ कर उसे एक सही दिशा में प्रयोग करने की जानकारी आप डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर में ले सकते हो मगर आप लोगों का इंटरेस्ट एग्रीकल्चर से संबंधित है तो आप एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कर सकते हो।


8) Diploma In Fasion Design

फैशन का बहुत ही ज्यादा मात्रा में चलन है हर चीज में फैशन को देखा जा रहा है फैशन डिजाइन एक ऐसा कोर्स है जिसका वर्तमान समय में बहुत ज्यादा स्कोप है और आने वाले समय में भी बहुत ज्यादा स्कोप रहने वाला है अगर आप फैशन डिजाइन से संबंधित कोर्स करना चाहते हो तो आप डिप्लोमा कर सकते हो फैशन डिजाइनिंग से यानी कि आप फैशन डिजाइनिंग में पॉलिटेक्निक कर सकते हो और आप एक अच्छे फ्यूचर को सेलेक्ट कर सकते हो फैशन डिजाइनिंग कोर्स बहुत ही ज्यादा पॉपुलर कोर्स माना जा रहा है।

9) Diploma In Aircraft 

हवाई जहाज किस को पसंद नहीं है अगर आप हवाई जहाज के बारे में जानकारी ले रहे हो या फिर उसे बना रहे हो या फिर यूं कहें कि आप उसे चला रहे हो तो कितनी बड़ी बात होगी अगर आपका भी इंटरेस्ट हवाई जहाज और उड़ते हुए विमानों  मैं है तो आप एयरक्राफ्ट से डिप्लोमा कर सकते हो इसमें आप हवा में उड़ने वाले सभी वाहनों का अध्ययन करेंगे अगर आप डिप्लोमा करना चाहते हो एयरक्राफ्ट से तो आप डिप्लोमा इन एयरक्राफ्ट (Diploma In Aircraft ) को चुन सकते हो।


10 ) Diploma In Interior Design & Decorations

दोस्तों फैशन डिजाइन का दूसरा रूप है इंटीरियर डिजाइन एंड डेकोरेशन जिसे हम IDD के नाम से जानते हैं इसका भी आधुनिक युग में बहुत ही प्रचलन है किसी भी चीज को शुरू करने से पहले हमें उसके एक डिजाइन को तैयार करना होता है जिसका काम होता है कि उसको एक वर्चुअल रूप से तैयार किया जाए यानी कि अगर आपको किसी चीज को बनाना है तो उसके पहले आपको उसका डिजाइन तैयार करना होगा और यह जो डिजाइन तैयार करता है उसे इंटीरियर डिजाइन एंड डेकोरेशन इंजीनियर कहलाता है अगर आपका इंटरेस्ट डिजाइनिंग में है तो आप डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइन एंड डेकोरेशन कर सकते हो।

Conclusion :- 

उम्मीद करता हूं आप को ये पोस्ट Top 10 Branch In Polytechnic अच्छा लगा होगा , आप किस ब्रांच से पॉलिटेक्निक करना चाहते है या कर रहे है हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताए साथ ही इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ शेयर जरुर करे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad