Ads Area

BBA Course क्या है ? , कैसे करे ? ,पूरी जानकारी हिंदी में

BBA Course Kaise Kare , BBA Course Full Details In Hindi.

 अगर आप भी ऐसे छात्र हैं जिनको बिजनेस , मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों की में इंटरेस्ट है और अपनी पढ़ाई को भी इन्हीं से रिलेटेड रखना चाहते हो ताकि फ्यूचर में आप लोगों को इन्हीं से जुड़ा जॉब मिले , तो आज कि यह पोस्ट आप लोगों के लिए होने वाली है क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से हम लोग BBA Course ki Puri Jankari आपको देने वाले हैं बीबीए कोर्स क्या है BBA Course Kya hai ? कैसे करें Kaise Kre , कितनी फीस लगती है Kitni fees lagti Hai , जॉब प्रकार की मिलती है , Job Kis  Prakar Ki milati Hai hai  और सैलरी कितनी मिलती है। तो इन सब की जानकारी आप सभी लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से दी जाएगी, इस पोस्ट को आप पूरा जरूर पढ़ें।


Full Form Of BBA

बी बी ए का फुल फॉर्म होता है बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इसके अंतर्गत आप लोग बिजनेस मार्केटिंग एंटरप्रेन्योरशिप जैसे क्षेत्रों की जानकारी मिलेगी अगर आप इस कोर्स को करते हैं तो।

BBA :- Bachelor of Business Administration

BBA एक अंडर ग्रैजुएट कोर्स है , इस कोर्स को करने के बाद छात्र ग्रेजुएट हो जाते हैं।

Education Qualifications For BBA

अगर आप 12वीं पास है तो आप इस कोर्स को कर सकते हो 12वीं में आप चाहे किसी भी Stream से हो चाहे आप आर्ट्स / कॉमर्स / साइंस किसी भी स्ट्रीम से आप लोगों ने 12वीं की है तो आप बीबीए कोर्स को कर सकते हो इसके साथ ही अगर आपके परसेंटेज भी 45 परसेंट या फिर से अधिक है तब भी आप इस कोर्स को कर सकते हो।

12th Pass With Any Stream ( Arts / Commerce/Science )


How To Get Admission In BBA

दोस्तो बीबीए कोर्स में अगर आप लोग एडमिशन लेना चाहते हो तो इसके कई प्रोसेस है जिनमें से आप सभी लोगों के मुख्य जितने भी तरीके हैं उनकी जानकारी आप लोगों को नीचे दी गई है।

Entrance Exam Base Admission In BBA

अगर आप किसी ऐसे कॉलेज जी आप इंस्टिट्यूट में प्रवेश लेना चाहते हैं जहां पर बीबीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम कराए जाते हैं तो आप उन कॉलेज या इंस्टीट्यूट में ऐडमिशन ले सकते हैं इन कॉलेज में आप लोगों के एंट्रेंस के आधार पर एडमिशन लिया जाता है अगर आप का इंट्रेंस में अच्छे मार्क्स आएंगे , तो आपका प्रवेश ले लिया जाएगा।

Percentage Base Admission In BBA

इसी के साथ बहुत सारे इंस्टिट्यूट कॉलेज ऐसे भी होते हैं जहां पर आप लोगों के 12th के परसेंटेज के आधार पर एडमिशन दे दिया जाता है यानी कि एक परसेंटेज बना दी जाएगी अगर आप लोगों के इतने परसेंटेज है या फिर उससे ज्यादा है तो आपका प्रवेश उस कॉलेज में हो जाएगा।

Direct Admission In BBA

 बहुत सारे कॉलेज , इंस्टिट्यूट ऐसे भी होते हैं जहां पर ना तो कोई एंट्रेंस एग्जाम कराए जाते हैं और ना ही कोई परसेंटेज का क्राइटेरिया होता है यानी कि वहां पर आप लोग आसानी से अपने एडमिशन को बीबीए कोर्स में करा सकते हैं किसी भी प्रकार की कोई बाध्यता नहीं होती है।

BBA Course Fees 

जिस प्रकार से इंस्टिट्यूट और कॉलेज में एडमिशन लेने के तरीके अलग होते हैं उसी प्रकार से तो बीबीए कोर्स की फीस होती है वह ज्यादातर कॉलेज और इंस्टिट्यूट में अलग-अलग होती है आपकी जो बीबीए कोर्स की फीस होगी वह डिपेंड करती है आपके इंस्टिट्यूट कॉलेज पर लेकिन मैं आप लोगों को एक बेसिक फीस बता देता हूं जो कि है ₹20000/Year है। बीबीए कोर्स की फीस आप लोगों के इस्ट्यूट , कॉलेज के आधार पर कम या ज्यादा हो सकती है 3 साल के बी बी ए कोर्स में लगभग ₹100000 आप लोगों का लग जाता है।

Job After BBA Course

BBA कोर्स का बहुत ही ज्यादा डिमांड है इसलिए यह कोर्स करने वाले सभी कैंडिडेट को नौकरी के लिए ज्यादा भटकना नहीं पड़ता यानी कि आसानी से उनकी नौकरी लग जाती है अगर आप लोगों ने बीबीए कोर्स किया है और आप लोगों को मार्केटिंग और बिजनेस रिलेटेड सारी जानकारी हो चुकी है तो आप लोगों को जॉब मिलने में बहुत ही आसानी होगी।

MBA After BBA 

अगर आप लोगों ने BBA करने के बाद MBA कोर्स को भी कर लिया तो आपको जॉब मिलने में बहुत ही ज्यादा बेनिफिट होगा, इसके साथ ही बहुत ही अच्छा Salary मिलने में यानी कि अगर आप लोग बीबीए कोर्स के साथ एमबीए कोर्स भी कर सकते हैं तो आप लोगों को बहुत ही ज्यादा बेनिफिट होगा मार्केटिंग और बिजनेस के फील्ड में और इससे रिलेटेड जॉब में।

Salary After BBA Course

अगर हम BBA के बारे में बात करें तो बीबीए कोर्स करने के बाद जॉब की सैलरी के बारे में तो बेसिकली जो बीबीए कोर्स करने के बाद आप लोगों की जो बेसिक सैलरी होगी वह 1 - 3 Lakh/Annum होती है, अगर आप लोगों ने एमबीए कोर्स कर लिया यह सैलरी और भी ज्यादा हो जाती है।

इन्हें भी पढ़े 👇

1) Up Free Tablet Smartphone Yojna

2) Electrical Engineering Kaise Kare

3) Mechanical Engineering Kaise Kare

Final Word For BBA Course By Mishra Ji Classes

उम्मीद है दोस्तों आप सभी लोगों को बीबीए कोर्स की पूरी जानकारी हो गई होगी इससे संबंधित अगर आपका कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर पूछें। साथ ही इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि अगर वह भी बीबीए कोर्स करना चाहते हैं तो उससे पहले उनको इस कोर्स की पूरी जानकारी हो सके। हमारे वेबसाइट पर और भी  पोस्ट लिखे हुए हैं अगर आप उन्हें पढ़ना चाहते हैं तो होम पेज पर जाकर पढ़ सकते हैं होम पेज पर जाने के लिए Mishra Ji Classes पर क्लिक करे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad