Ads Area

Bteup Examination Form कैसे भरे।

How To Fill Bteup Examination Form || Step by Step || New Method 2021-22

Bteup Examination Form 2021-22

अगर आप भी पॉलिटेक्निक सेमेस्टर एग्जाम के छात्र हैं और इस बार सेमेस्टर एग्जाम देने वाले हैं तो आपको इसके लिए अपने एग्जामिनेशन फॉर्म को फिल करना होगा , आज के पोस्ट के माध्यम से आपको पता चलेगा कि आप अपने पॉलिटेक्निक सेमेस्टर एग्जाम के एग्जामिनेशन फॉर्म को कैसे भर सकते हैं। How To Fill Examination Form


Examination Form 2021-22

दोस्तो जब भी पॉलिटेक्निक के सेमेस्टर एग्जाम कराए जाते हैं उससे पहले आप सभी के एग्जामिनेशन फॉर्म भी भरा जाते हैं जितने छात्रों के एग्जामिनेशन फॉर्म भरे रहेंगे केवल वही छात्र ही एग्जाम देने के लिए पात्र होंगे अगर आप अपने एग्जामिनेशन फॉर्म को फिल नहीं करते हैं तो आप आने वाले सेमेस्टर एग्जाम में एग्जाम नहीं दे सकते हैं।

Examination Form On Urise Portal

दोस्तों इससे पहले जो आप लोगों के एग्जामिनेशन फॉर्म भरा जाते थे वह Urise Portal के माध्यम से भरे जाते थे लेकिन इस बार आप सभी लोगों के एग्जामिनेशन फॉर्म बीटीईयूपी की ऑफिशियल वेबसाइट से भरे जाएंगे इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगों को बताया गया है कि किस तरीके से आप अपने एग्जामिनेशन फॉर्म को फिल कर सकते हैं। Fill Examination Form Form Bteup

How To Fill Bteup Examination Form 

दोस्तो Bteup की ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा एग्जामिनेशन फॉर्म भरने की पूरी जानकारी आपको नीचे स्टेप टू स्टेप दी गई है, नीचे बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके अपने एग्जामिनेशन फॉर्म को फिल कर सकते हैं।

Step I :- Go To Website 

सबसे पहले आप लोगों को बेटीईयूपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है जिसका Url है :- Bteup.ac.in

Step II :- Go To Student Login 

जैसे ही आप बीटी यूपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाते हो वहां पर आप लोगों को अब स्टूडेंट लॉगइन पर जाना है।

Step III :- Fill Your Details 

स्टूडेंट लोगिन पर पूछे जाने वाले डिटेल्स को आपको भरना है, वहां आपको अपने इनरोलमेंट नंबर ( Enrollment Number )  और DOB को फील करके लॉगिन कर लेना है।

Step IV :- Fill & Submit Examination Form 

अब आप अपने एग्जामिनेशन फॉर्म को भर सकते हैं और एग्जामिनेशन फॉर्म भरने के बाद  सम्मिट जरूर करें।

Step V :- Take A Print Out 

एग्जामिनेशन फॉर्म भरने के बाद उसका एक प्रिंटआउट जरूर निकलो है जिसको आपको अपने ट्रेज़री चलान के प्रिंटआउट के साथ अपने कॉलेज में जमा करना है।

Fill Examination Form From Bteup :- Click Here
 

How To Pay Examination Form 

आप अपने एग्जामिनेशन फीस को ट्रेजरी चालान के माध्यम से जमा कर सकते हो इसके साथ साथ ही बहुत सारे पॉलिटेक्निक संस्थान ऐसे भी हैं जिनके एग्जामिनेशन फॉर्म को एसबीआई कलेक्ट Sbi Collect के माध्यम से जमा किया जाता है।

Conclusion :-

उम्मीद है आप सभी लोगों को सारी चीजें समझ में आ गई होगी इससे जुड़ा अगर आप लोग कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर पूछें साथ ही इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad