Ads Area

Bteup Semester Exam Postponed 2022

 UP Polytechnics Semester exam postponed 

यूपी पॉलिटेक्निक विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं हैं। विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 20 जनवरी से शुरू होने वाली थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण स्थगित कर दी गईं हैं। यूपी पॉलिटेक्निक विषम सेमेस्टर की स्थगित परीक्षाएं अब 16 मार्च से आयोजित की जाएंगी। वहीं, ऑनलाइन कक्षाएं 22 जनवरी, 2022 से प्रारंभ कर दी जाएंगी। ताकि विद्यार्थी अपनी तैयारी अच्छे से कर सकें। परीक्षार्थियों के विरोध और ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग को लेकर परीक्षा का टलना तय माना जा रहा था। लेकिन प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी की जा चुकी थीं।


सभी छात्रों के नॉमिनल रोल अपलोड हुए

प्राविधिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों के नॉमिनल रोल (नामावली और रोल नंबर भी) कॉलेजों के लिए उपलब्ध करा दिए थे। प्राविधिक शिक्षा परिषद ने विषम सेमेस्टर प्रथम, तृतीय व पंचम और विशेष बैक पेपर परीक्षा वाले छात्रों के नॉमिनल रोल परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। परिषद के सचिव सुनील सोनकर के अनुसार, इसका लिंक 18 जनवरी तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा संबंधी अग्रिम कार्यवाही के लिए इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें। 


बीते सप्ताह प्राविधिक शिक्षा निदेशक ने दिए थे संकेत

बता दें कि बीते सोमवार को ही निदेशक प्राविधिक शिक्षा मनोज कुमार ने बताया था कि 16 जनवरी तक संस्थानों को बंद कर दिया गया है। इस दौरान ऑनलाइन क्लास चलेंगी। 16 जनवरी तक कोविड संक्रमण नियंत्रण में आता है तो परीक्षाएं कराई जाएंगी। अगर केस कम नहीं हुए तो परीक्षाएं टाल दी जाएंगी।


सोशल मीडिया पर छात्र- अभिभावक चला रहे थे अभियान

उधर, सोशल मीडिया पर छात्रों और उनके अभिभावकों का ऑफलाइन परीक्षा को स्थगित करने की मांग तेज हो रही थी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी ऑफलाइन परीक्षा का विरोध कर रहे थे। 


चुनाव में ऑफलाइन परीक्षाएं मुश्किल

वहीं, फरवरी में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और मार्च में नतीजे आएंगे। ऐसे में पॉलिटेक्निक परीक्षाएं ऑफलाइन होना मुश्किल थीं। क्योंकि, शिक्षक इलेक्शन में ट्रेनर और मास्टर ट्रेनर के रूप में काम करेंगे। कई जिलों के पॉलिटेक्निक संस्थानों में स्ट्रांग रूम और प्रशिक्षण केंद्र बनाए जाते हैं। ऐसे में परीक्षाओं को टालना ही मुनासिब समझा गया है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad