Engineering Drawing Most Important Questions By Mishra Ji Classes
Q 1 :- 10mm. ऊंचे कैपिटल ,एकल स्ट्रोक, सीधे सामान्य अक्षरों में निम्नलिखित को लिखिए।
"ALL LETTERS SHOULD BE UNIFORM"
Q 2 :- 1:40 कि एक मापनी बनाइए जो 7 मीटर तक नाप सके तथा जिसमें मीटर एवं डेसी मीटर प्रदर्शित किए जा सके इसमें 4.7 मीटर की दूरी दर्शाइए।
Q 3 :- चित्र 5.20 में दिए गए गुटके के अनुविक्षेप , सम्मुख दृश्य तथा पार्षद दृश्य तृतीय कोणीय प्रक्षेप विधि द्वारा खींचो।
Q 4 :- एक 50mm लंबी रेखा AB की A छोर क्षैतिज तल और ऊर्ध्वाधर तल दोनों में स्थित है, यह क्षैतिज तल से 30° तथा ऊर्ध्वाधर तल से 45° का कोण बनाती है तो इसका प्रक्षेप खींचिए।
Q 5 :- 4.3 cm भुजा का समत्रीबाहु त्रिभुज बनाइए।
Q 6 :- 35 मिमी आधार भुजा तथा 65 मिमी ऊची अक्ष का वर्गाकार प्रिज्म H.P. में इस प्रकार खड़ा है कि इसके सभी उर्धवाधर फलक V.P. से बराबर कोण पर अवनत है यदि प्रिज्म की अक्ष V.P. से 50 डिग्री के कोण पर अवनत रहे तब इसके प्रक्षेप कीजिए।
Q 7 :- एक शंकु छिन्नक के शीर्ष तथा आधार व्यास क्रमश: 30 मिमी तथा 50 मीमी है, अक्ष की ऊंचाई 45 मिमी है तो इस शंकु छिन्नक की वकृत सतह (Curved Surface) का विकास खींचिए।
Q 8 :- एक 75 mm लंबी रेखा 'PQ' , H.P. तथा V.P. से क्रमशः 40° तथा 55° के कोण बनाती है रेखा का सिरा 'P' H.P. से 20mm नीचे तथा V.P. से 30mm पीछे स्थित है यदि 'Q' प्रथम चतृथांश में हो तब इस रेखा के प्रक्षेप खींचिए।
Q 9 :- निम्नलिखित के प्रतीक मानक रूप में दिखाइए।
(i) प्रतिछेदन रेखा
(ii) आंतरिक चूड़ियां
(iii) सीम वेल्ड
(iv) स्पर गीयर
(v) जस्ता
Q 10 :- ऑटोकैड के विभिन्न कमांडो का वर्गीकरण कीजिए।