Ads Area

Engineering Drawing Previous Year Question Paper [PDF]

Engineering Drawing Previous Year Question Paper

दोस्तों पॉलिटेक्निक में पहले ही सेमेस्टर से अगर कोई टेक्निकल विषय छात्रों को पढ़ना होता है तो वह होता है इंजीनियरिंग ड्राइंग बाकी के सभी सब्जेक्ट के बारे में बच्चे पहले ही कुछ ना कुछ पढ़ चुके होते हैं और उसके बारे में जानते हैं ,जिसकी वजह से अच्छे इंजीनियरिंग ड्राइंग सब्जेक्ट को लेकर काफी चिंतित रहते हैं आज की यह आर्टिकल आपकी चिंता को खत्म करेगा क्योंकि इसके माध्यम  से आपको मैं इंजीनियरिंग ड्रॉइंग के प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन पेपर के बारे में आपको बताने वाला हूं।

Engineering Drawing

अभियांत्रिकी आरेखन 

समय : 3 घंटे                                  पूर्णांक : 50 

Note : (i) के कुल चार प्रश्न कीजिए प्रश्न संख्या 1 अनिवार्य है।

(ii) जहा विमाए न दी गई हो वहां उपयुक्त विमाये मान लीजिए। 

(iii) यदि आवश्यक हो तो 2 सीट को दोनों तरफ प्रयोग कीजिए। 

Q 1 :- चित्र 1 में एक वस्तु का सममितिय दृश्य दिखाया गया है उचित पैमाने में संपूर्ण विमाओं के साथ निम्नलिखित दृश्य तृतीय कोणीय प्रक्षेप में खींचिये ।

10+6+4=20 Marks


(अ) तीर ए की दिशा में देखते हुए उत्सेेेेेेध (Elevation) 

(ब) पाशर्व दृश्य तीर 'S' की दिशा में। 

(स) अनुविक्षेप (Plan) 

(Note : अदृश्य भाग यदि कोई हो तो उन्हें बिंदुकित रेखाओ से दिखाएं। )

2. (अ) 10mm ऊंचाई के एकल प्रयास तिरछे कैपिटल अक्षरों में निम्नलिखित वाक्य को स्वछता पूर्वक लिखिए।

5 Marks

"RESPECT YOURSELF AND YOU WILL BE RESPECTED" 

(ब) निम्नलिखित के प्रतीक भारतीय मानक के अनुरूप लिखिए: 

5 Marks 

(i) तांबा 

(ii) हेलीकल संपीडन कमानी 

(iii) दोहरा J बट्ट वेल्ड 

(iv) स्पर गीयर 

(v) आंतरिक चूड़ियां। 

3. एक नक्शे पर 11 सेंटीमीटर लंबी रेखा 220 मीटर की दूरी प्रदर्शित करती है। नक्शे के लिए एक विकर्ण मापनी खींचीये जो 300 मीटर तक की दूरी पढ़ सके तथा विकर्ण विभाजनों पर 1 मीटर प्रदर्शित कर सके। मापनी का निरूपक भिन्न (R.F.) ज्ञात कीजिए तथा इस पर 146 मीटर एवं 225 मीटर की दूरियां अंकित कीजिए। 

10 Marks

4. बढ़ई गिरी के निम्नलिखित जोड़ों का सममितिय दृश्य मुक्तहस्थ खींचिए।  

5+5=10 Marks

(अ) टी अर्ध चढ़ाव जोड़ 

(ब) कपोत पुच्छ अर्ध चढ़ाव जोड़  

5. एक बेलन जिसका व्यास 30mm तथा अक्षर की लंबाई 70mm है ,H.P. में खड़ा है तथा V.P. से 25mm पीछे है यदि बेलन की अक्ष H.P. से 40 डिग्री कोण पर अवनत हो तथा V.P. के समानांतर हो तब इस बेलन के प्रक्षेप खींचिए।  

10 Marks

6. 35mm आधार भुजा तथा 60 एमएम लंबी अक्ष का एक वर्गाकार पिरामिड, H.P. में अपने आधार पर खड़ा है यदि इसकी एक आधार भुजा V.P. के लंबवत हो तब इस पिरामिड की पार्श्व सतह का विकास खींचिए।

10 Marks 

•••

Conclusion :- 

दोस्तों इस आर्टिकल में बताए गए सभी प्रश्न आपके सेमेस्टर एग्जाम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तो इन्हें आप लोग तैयार जरूर कर लें आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं साथी इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad