Ads Area

Polytechnic Entrance Exam 2022

विज्ञान एवम् रसायन (Science and Chemistry) 

आज के इस आर्टिकल में आपको विज्ञान एवम् रसायन (Science and Chemistry) के 10 महत्वपूर्ण प्रश्न बताए गए है , साथ में आप यहां पर उन प्रश्नों के उत्तर भी जान सकते हैं, अगर आप अपने प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में बताए गए सभी प्रश्नों को याद जरूर करले।

1) क्रमबद्ध सुव्यवस्थित ज्ञान को कहते हैं?

a) ज्ञान 

b) विद्या 

c) विज्ञान 

d) प्रेक्षण 

Ans :- विज्ञान


2) आधुनिक रसायन विज्ञान के जन्मदाता थे?

a) प्रिसस्टले

b)लेवो सीए 

c) सिले 

d) इनमें से कोई नहीं 

Ans :- लेवो सीए


3) केमिस्ट्री की उत्पत्ति कैमी शब्द से हुई जो कि प्राचीन नाम है?

a) चीन का 

b) मिस्र का 

c) भारत का 

d) अमेरिका का 

Ans :- मिस्र का


4) निम्न में से विज्ञान की प्रमुख शाखा है?

a) जैव रसायन 

b) कार्बनिक रसायन 

c) सामान्य रसायन 

d) औषधि रसायन 

Ans :- कार्बनिक रसायन 


5) चेचक के टीके के अविष्कारक हैं ?

a) एडवर्ड जेनर 

b) वर्जिनियस 

c) लुइस पाश्चर 

d) गेबर 

Ans :- एडवर्ड जेनर 


6) निम्न में जर्मनाशी है?

a) क्लोरो बेंजीन 

b) डेटॉल 

c) a एवं b  दोनों 

d) इनमें से कोई नहीं 

Ans :- a एवं b  दोनों


7) पौधों को कीटाणुओं और रोगों से बचाता है?

a) क्लोरीन 

b) डीडीटी 

c) क्लोरोफॉर्म 

d) ईथर 

Ans :- डीडीटी


8) बीएचसी का पूरा नाम है ?

a) बेंजीन हाइड्रोक्लोराइड 

b) बेंजीन हाइड्रोजन कार्बोनेट 

c) बेंजीन हाइड्रोक्सी कार्बोनेट 

d) बेंजीन हेक्सा क्लोराइड 

Ans :- बेंजीन हेक्सा क्लोराइड


9) आदर्श गैस व्यवहार है एक

a) प्रेक्षण 

b) प्राकृतिक नियम 

c) परिकल्पना 

d)  यह सभी 

Ans :- परिकल्पना


10) निम्न में से कौन रासायनिक पदार्थ के संगठन से निर्मित होते हैं?

a) यूरिया 

b) सल्फा ड्रगस 

c) डेटॉल 

d) यह सभी 

Ans :- यह सभी


Conclusion 

उम्मीद है आपने सभी प्रश्नों को तैयार कर लिया होगा , अगर आपको इन प्रश्नों से जुड़ा कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट के माध्यम से हमसे जरूर पूछे। साथ ही अगर आपको ये प्रश्न अच्छे लगते है और आप ऐसे प्रश्नों के माध्यम से अपने एग्जाम की तैयारी को आसान बनाना चाहते है तो इसे अपने सभी दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad