Ads Area

Up Polytechnic का काउंसलिंग प्रक्रिया कब से शुरू होगा ? पूरी जानकारी

 Jeecup Counciling 2022-23 

आप सभी के Jeecup Entrance Exam 2022-23 के परिणाम को जारी कर दिया गया है , लगभग सभी बच्चो ने अपने रिजल्ट को देख और डाउनलोड कर लिया होगा , अभी आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि आपके काउंसलिंग प्रक्रिया कब से शुरू होगा या ये की आपका प्रवेश प्रक्रिया आगे कब और कैसे चलेगा तो इन सब प्रश्नों के उत्तर आपको इसी आर्टिकल में देखने को मिलेगी तो आप भी इस बार Polytechnic में Admission लेना चाहते हों तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े। Jeecup Counciling Date 2022-23 🔥

Counciling Kya Hota hai


Jeecup Score Card 2022-23 

दोस्तो अगर आप ऐसे स्टूडेंट्स है जिन्होंने अपने स्कोर कार्ड को अभी तक डाउनलोड नही किया है तो आप अपने स्कोर कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए ,क्युकी स्कोर कार्ड के माध्यम से ही आप जान पाएंगे कि आप काउंसलिंग के लिए एलिजिबल है या नही , जितने छात्र काउंसलिंग के लिए एलिजिबल होंगे केवल वही Jeecup Counciling Process 2022-23 में पार्टिसिपेट कर सकते है।

👉Download Your Score Card 👈

Can I Get Govt College In Counciling 

ज्यादातर स्टूडेंट्स इस बात को लेकर कन्फ्यूज रहते है की जितने मेरे नंबर और रैंक है क्या मुझे सरकारी कॉलेज मिलेगा या नहीं , और मुझे इतने रैंक पर काउंसलिंग कराना चाहिए या नहीं , तो दोस्तो इन दोनो प्रश्नों का उत्तर मैंने पिछले आर्टिकल में आपको बता दिया है अगर आप उसको पढ़ना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है।

👉How Many Rank Required For Govt College 👈

Counciling Kya Hota Hai ?

बहुत से बच्चो के लिए काउंसलिंग एक नया शब्द हैं जिसके बारे में उन्हे पता नही होता है, तो मैं आपको इसके बारे में बताऊं तो ये एक प्रॉसेस है , जैसे आप किसी स्कूल/कालेज में प्रवेश लेने जाते है तो वहा का अपना एक प्रॉसेस होता है , वैसे ही Polytechnic में प्रवेश लेने का प्रोसेस को हम काउंसलिंग कहते है , ये प्रोसेस ऑनलाइन होता है , यानी की इस प्रोसेस को करने के लिए पहले ही आपको कॉलेज नही जाना होता है, आप जिस भी कालेज में प्रवेश लेना चाहते है उसे आप ऑनलाइन Counciling के माध्यम से भर सकते है। इसमें आप कॉलेज की फीस को भी ऑनलाइन भर सकते है । उम्मीद है आपको काउंसलिंग के बारे में जानकारी मिल गई होगी। 

काउंसिलग कब से शुरू होगा ? 

परिषद के द्वारा जैसे ही आपके परिणाम को जारी किया जाता है उसके अगले दिन से ही Counciling शुरू हो जाती है , लेकिन इस बार कई एग्जाम और उनके परिणाम अटके हुए होने के कारण आपके काउंसलिंग के डेट को अभी जारी नही किया गया है ,और परिषद के द्वारा बताया गया कि इस बार आपके काउंसिलिंग 15 अगस्त के बाद शुरू होंगे , यानी की इस बार आपको लगभग 1 महीने का इंतजार करना होगा।

 काउंसिलिंग कितने चरणों में होगा ? 

दोस्तो काफी ज्यादा स्टूडेंट्स की मात्रा और काफी ज्यादा कॉलेज में प्रवेश के लिए समय लगता है और ये एक दिन में संभव नहीं है , इसलिए इस बार भी आपकी काउंसिलिंग प्रक्रिया एक से अधिक चरणो में चलेगी और इस बार आपके 8 चरणो में काउंसलिंग होंगे ।


Conclusion 

उम्मीद है आप सभी चीजों को अच्छे से समझ गए होंगे , दोस्तो अगर आपका इस से जुड़ा कोई सवाल है तो नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर पूछे , पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad