Ads Area

How Many Marks Required For Govt Polytechnic College

 जब कोई छात्र अपनी पढ़ाई को टेक्निकल क्षेत्र में शुरू करना चाहता है तो वो आईटीआई, डिप्लोमा या बीटेक इन तीनो में से एक को चुनता है , आज के इस आर्टिकल में पॉलीटेक्निक करने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए ये आर्टिकल महत्वपूर्ण होने वाली है , आज के इस आर्टिकल में आपको बताया जायेगा की अगर आपको पॉलीटेक्निक के सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेना है तो आपको प्रवेश परीक्षा में कितने नंबर लाने होंगे , तो आज के इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

Jeecup Exam :

पॉलीटेक्निक में प्रवेश पाने के लिए , आपको प्रवेश परीक्षा देना होता हैं, अगर आपने प्रवेश परीक्षा को अच्छे से दिया है तभी आपको अच्छे कॉलेज में प्रवेश मिलेगा , Jeecup Exam को परिषद द्वारा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जाता है।

How many Marks Required for Polytechnic


How Many Marks Required For Polytechnic :

 दोस्तो अगर बात करे की पॉलीटेक्निक में प्रवेश लेने के लिए आपको कितने नंबर की आवश्यकता होगी , तो आपको बताना चाऊंगा की , अगर आप केवल किसी पॉलीटेक्निक कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते है , तो आपके कितने नंबर होने चाइए , ये फरक नही पड़ता है , आपके चाहे कितने भी नंबर हो आपका किसी न किसी पॉलीटेक्निक कॉलेज में प्रवेश हो जायेगा , लेकिन अगर बात करे की सरकारी कॉलेज की तो यहां पर आपके कितने नंबर है इससे फरक पड़ता है, अगर आपके पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में अच्छे नंबर रहेंगे तभी आपको ये अच्छे कॉलेज में प्रवेश मिलेगा ।

How Many Marks Required For Govt Polytechnic :

 अगर हम बात करे की आपको एक राजकीय पॉलीटेक्निक में प्रवेश लेने के लिए कितने नंबर की जरूरत होगी तो , इस बात को हम दो तरीकों से समझेंगे, पहला तरीका होगा की : कैटेगरी वाइस आपके कितने नंबर होने चाइए ।

: ओवरऑल आपके कितने नंबर पर आपको सरकारी कॉलेज में प्रवेश मिल जायेगा।


• Caterogy Wise How Many Marks Required For Govt Polytechnic 

दोस्तों अगर बात करे की आपको पॉलीटेक्निक में सरकारी कॉलेज पाना है तो उसमे आपके मार्क्स बहुत मायने रखते है साथ में ही आपकी Category भी मायने रखती है ,नीचे मैने आपको Category Wise Number की जानकारी दी है , जो पिछले कई सालों से सही है और ये एक्सपेक्टेड है लेकिन अगर आपके इतने नंबर तो आपको सरकारी कॉलेज में जरूर प्रवेश मिल जायेगा ।

Gen :- 150 +- 

Obc :- 120+- 

Ews :- 130+- 

SC/ST :- 100+- 

दोस्तो आपको ये आंकड़े चौका सकते है , शायद आपको ये लगता हो की ये आंकड़े गलत है , लेकिन सचाई यही है , पॉलीटेक्निक में प्रवेश लेने के लिए आपको इतने ही नंबर या फिर ये कहें की इसके आस पास अगर आपके नंबर है तो इतने ही नंबर की आवश्यकता है ये अच्छे सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए । 

मैने खुद इतने नंबर पाने वाले छात्रों के सरकारी कॉलेज में प्रवेश दिलवाया है , अगर आप अपने काउंसलिंग को करवाना चाहते है तो आप हमे इंस्टाग्राम या किसी भी सोशल मीडिया पर मैसेज कर सकते है।

• Overall Number Required For Govt Polytechnic 

अगर हम बात करे की ओवर ऑल एक छात्र के कितने नंबर होने चाइए एक सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए तो आपका 100+ होना चाहिए अगर आप एक सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते है। अगर आपका इतना या इसके आस पास नंबर है तो आपको सरकारी कॉलेज जरूर मिलेगा।


Conclusion :

 दोस्तो ये पूरी जानकारी हो गई की आपको Polytechnic में सरकारी कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए कितने नंबर की अवश्यकता होगी , उम्मीद है आपको सभी चीजे अच्छे से समझ आ गई होंगी , अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर पूछे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad