Ads Area

पॉलीटेक्निक काउंसलिंग के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स || All Document List For Polytechnic Counciling

Polytechnic Counciling All Important Documents List 🔥

 दोस्तो अगर आपने भी इस बार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा को दिया है और काउंसलिंग के माध्यम से भी प्रवेश लेने वाले हो तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से आपको उन सभी डाक्यूमेंट्स की जानकारी दी जाएगी जिन्हें आपको अपना काउंसलिंग करवाने से पहले अपने पास बनवा के रख लेना है तो इस आर्टिकल को आप बड़े ही ध्यान से पढ़ें और जितने भी डॉक्यूमेंट इस आर्टिकल में बताए गए हैं उन्हें अगर आपके पास है तो उनकी फोटो कॉपी रख ले साथ में अगर नहीं है तो उन्हें जल्द से जल्द बनवा ले।

Polytechnic Counciling All Important Documents List


Important Notice About This Artical 👇

इस आर्टिकल में आपको सभी महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स जो आपके पास रहने चाहिए उनके बारे में बताया जाएगा साथ में आपको यह भी बताया जाएगा कि यह सभी डाक्यूमेंट्स आप कहां से बनवा सकते हैं। 

डॉक्यूमेंट में त्रुटि होने पर क्या करे ? 

दोस्तो कई छात्र ऐसे होते है जिनके डॉक्यूमेंट्स में नाम ,पिता का नाम या फिर किसी प्रकार की त्रुटि होती है अगर आपके डोक्यूमेट में भी त्रुटि है तो उसे आप जरूर सुधार करवाएं क्योंकि अगर आप के डाक्यूमेंट्स में त्रुटि रहेगी तो काउंसलिंग के समय आप काउंसलिंग प्रक्रिया से बाहर भी हो सकते हैं इसीलिए काउंसलिंग प्रक्रिया में प्रतिभाग करने से पहले अपने सभी डाक्यूमेंट्स में चेक कर लें कि कोई भी त्रुटि ना हो अगर किसी में कोई त्रुटि है तो उसे जल्द से जल्द सुधार जरूर कर ले।


1) Jeecup Admit Card Or Hall Tikat 

आपने जब अपने प्रवेश परीक्षा को दिया होगा तो उससे पहले आपने एडमिट कार्ड लेने की हॉल टिकट को डाउनलोड किया होगा जिसे आप लोग एग्जाम सेंटर पर लेकर गए होंगे तो वह हॉल टिकट की फोटो कॉपी आपके पास होनी चाहिए जब आप काउंसलिंग प्रक्रिया में प्रतिभाग कर रहे हो तो एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी आपके पास होनी चाहिए।


2) Jeecup Result Or Score Card 

दूसरा डाक्यूमेंट्स आपके पास होना चाहिए कि जो Jeecup का रिजल्ट कार्ड है यानी कि स्कोरकार्ड इसमें आप लोगों के फाइनल नंबर और आपकी रैंक होती है वह आपके पास होना चाहिए। 


3) 10वी/12वी मार्कशीट 

दोस्तो अगर अपने दसवीं आधार पर फॉर्म फिल किया है या फिर 12वीं के आधार पर फॉर्म फिल किया है तो आपके पास दसवीं और बारहवीं के मार्कशीट होने चाहिए। यह अपने जहां से 10वीं या 12वीं की है उसी कॉलेज से आपको पास होने के बाद मार्कशीट दिया जाता है।


4) 10वी 12वी Cartificate (TC)

 10वी और 12वीं की मार्कशीट के साथ-साथ आपके पास उसका सर्टिफिकेट भी होना चाहिए यह सर्टिफिकेट भी आपको वही मिलेगा जिस स्कूल से आपने पास किया हुआ है वहीं से आपको यह सर्टिफिकेट मिलता है। , इसी सर्टिफिकेट को हम ट्रांसफर Cartificate के नाम से भी जानते है।


5) चरित्र प्रमाण पत्र 

आपने पिछले जिस भी स्कूल से पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद पॉलिटेक्निक करने वाले हो तो आपको वहां पर अपने मार्कशीट , सर्टिफिकेट के साथ-साथ चरित्र प्रमाण पत्र भी लेना है क्योंकि काउंसलिंग के समय आपका चरित्र प्रमाण पत्र भी लगता है। 


6) Jeecup Counciling Latter 

जब आप काउंसिलिंग के लिए अप्लाई करेंगे तो आपको एक काउंसिलिंग प्रोविजनल लेटर मिलेगा जो आपके पास होना चाहिए ये लेटर आपके काउंसलिंग प्रक्रिया में भी लगेगा। 


7) आधार कार्ड 

दोस्तो आधार कार्ड तो लगभग सबके पास होता है और ये महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट भी है इसलिए काउंसलिंग में आपका आधार कार्ड आपके पास होना चाइए और विशेष कर आपके आधार कार्ड में कोई त्रुटि नही होनी चाहिए अगर आपके आधार कार्ड में कोई त्रुटि है तो उसमे जल्द से जल्द सुधार जरूर कर ले। 


8) जाती प्रमाण पत्र 

दोस्तो अगर आप जनरल कैटेगरी के अलावा किसी भी कैटेगरी से है तो आपके पास जाति प्रमाण पत्र जरूर होना चाहिए , जाती प्रमाण पत्र को आप किसी सहज जन सेवा केंद्र या अपने तहसील से बनवा सकते है। 


9) निवास प्रमाण पत्र 

आपके पास निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए अगर आपने अभी तक अपना निवास प्रमाण पत्र नहीं बनवाया है तो इसे आप सहज जन सेवा केंद्र या तहसील से बनवा सकते है। 


10) आय प्रमाण पत्र 

आपका निवास प्रमाण पत्र भी एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स है , इसका काउंसलिंग के समय आवश्यकता पड़ता है , साथ ही बाद में आपको स्कॉलरशिप के फॉर्म भरने में भी इसकी आवश्यकता पड़ती है इसे आप सहज जन सेवा केंद्र या तहसील से बनवा सकते है , ध्यान रखे की आय प्रमाण पत्र नवीन होना चाहिए , क्योंकि आय प्रमाण पत्र की अवधी 3 साल ही होती है। 


11) स्वास्थ प्रमाण पत्र + Covid Vaccination Certificate 

दोस्तो जब आप काउन्सलिंग करवाएंगे तो डोक्यूम्नेट्स वेरिफिकेशन और एडमिशन के समय आपका स्वास्थ सर्टिफिकेट लगेगा तो आप अपना स्वास्थ सर्टिफिकेट भी जरूर बनवा ले। ये सर्टिफिकेट आप किसी भी डॉक्टर से बनवा सकते है , और साथ में इसे आप सरकारी अस्पताल से भी बनवा सकते है , इसमें ये बताया जाता है की आप पूरी तरह से स्वस्थ है , साथ में ही आपने अगर Covid वेकशीन नही लगवाई है तो उसे लगवा ले , और साथ में ही उसका सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी भी अपने पास रख ले। 


12) पासपोर्ट साइज फोटो 

अंत में आपके पास आपका पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए , फोटो की अवश्यकता अधिक पड़ती है इसलिए आप इसे अधिक से अधिक मात्रा में निकलवा के रख ले, आपके पास कम से कम 15 पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए। 

All Documents List 🔥 For Counciling 

1) Jeecup Admit Card Or Hall Tikat
2) Jeecup Result Or Score Card 
3) 10वी/12वी मार्कशीट 
4) 10वी 12वी Cartificate (TC)
5) चरित्र प्रमाण पत्र 
6) Jeecup Counciling Latter 
7) आधार कार्ड
8) जाती प्रमाण पत्र 
9) निवास प्रमाण पत्र 
10) आय प्रमाण पत्र 
11) स्वास्थ प्रमाण पत्र + Covid Vaccination Certificate
12) पासपोर्ट साइज फोटो 

Coclution 

उम्मीद है आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा और आपके काउंसलिंग में जितने भी डॉक्यूमेंट लगने वाले है उनकी जानकारी आपने ले ली होगी , अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे नीचे कमेंट के माध्यम से या हमारे किसी भी सोशल मीडिया हैंडल से पूछ सकते है , पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad