Up Scholarship Status 2022-23
दोस्तो अगर आपके भी अपने स्कॉलरशिप फॉर्म को भरे है और अपना स्कॉलरशिप का स्टेटस देखना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े , आज मैं आपको बताने वाला हु कैसे आप खुद अपने स्कॉलरशिप स्टेटस को देख सकते है , और जान सकते है की आपकी स्कॉलरशिप कब आयेगी।
और यदि आपके फॉर्म में कोई समस्या भी आ रही है तो आप उसका पता लगा सकते है , तो आज के इस आर्टिकल को आप पूरा जरूर पढ़े।
![]() |
UP Scholarship Status कैसे देखे |
Up Scholarship 2022-23
दोस्तो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्ष पढ़ाई करने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है, इसके लिए आप जिस भी संस्था में पढ़ाई करते है , वहा पढ़ाई करते हुए आपको स्कॉलरशिप का फॉर्म भरना होता है , इस फॉर्म को आप ऑनलाइन माध्यम से भरते है, फॉर्म भरने के बाद अगर आपका फॉर्म आपके संस्था द्वारा और जिला प्रशासन द्वारा सही पाया जाता है , तो आपका स्कॉलरशिप आ जाता है ,
आपकी स्कॉलरशिप क्यों नही आती।
आप सभी के मन में ये सवाल जरूर होगा की , स्कॉलरशिप आने के बारे में तो आपने बता दिया लेकिन हम ये कैसे जाने की किस कारण से हमारी स्कॉलरशिप नही आ पाती है, अगर आपको ये जानकारी रहेगी की आपकी स्कॉलरशिप किन किन कारणों से नहीं आती है तो आप वो गलती नहीं करोगे और आपकी स्कॉलरशिप जरूर आएगी।
स्कॉलरशिप ना आने के मुख्य कारण निम्न है
• छात्र द्वारा फॉर्म को सही समय पर भरना
• छात्र द्वारा फॉर्म में बेसिक जानकारी गलत भरना,
• छात्र द्वारा मुख्य डॉक्यूमेंट ना उपलब्ध रहना ,
• छात्र द्वारा गलत जानकारी भरना , और आगे संस्था द्वारा गलत पाया जाना,
• फार्म संस्था द्वारा अग्रसरित ना किया जाना ,
• फॉर्म DWO द्वारा वेरिफाई नही किया जाना ,
• फॉर्म में बैंक संबंधित जानकारी सही ना होने पर,
• आधार द्वारा UIDAI संबंधित समस्या आने पर ,
• सरकार के कोश से धनराशि खतम हो जाने पर,
Scholarship Status
दोस्तो स्कॉलरशिप स्टेटस आपको समय समय पर देखते रहना चाहिए , आपको ये जानकारी रहना चाहिएं की आपका फॉर्म किस स्टेज पर पहुंचा और अभी उसमे कौन सा कार्य बाकी है , इसलिए आपको आपके स्कॉलरशिप की पूरी जानकारी और संबंधित स्टेटस पता रहना चाहिए ।
Scholarship Status कैसे देखे
अब आप ये जान गए होंगे कि स्कॉलरशिप स्टेटस पता रहना आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है , तो चलिए ये जान लेते है कि आप अपना स्कॉलरशिप स्टेटस कैसे देख सकते है।
• स्कॉलरशिप स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले आपको स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ,
• वहा आपको Students वाले सेक्शन में , Ragistration Fresh Login और Renuwal Login में से जो आपको कोई एक सिलेक्ट करना है ,
Registraion:- अगर आप अपने स्कॉलरशिप के फॉर्म के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो Registration करे।
Fresh Login :- अगर आप पहली बार स्कॉलरशिप का फॉर्म भरने वाले है तो Fresh Login करे।
Renuwal Login:- अगर आपने पहले भी स्कॉलरशिप के फॉर्म को भरा है और आपकी स्कॉलरशिप आई है तो आप Renuwal Login करे।
अब आप Prematric, Intermidiate, Post Metric , Post Metric Other State में से आप जिस भी कैटेगरी से हो , और आपने फॉर्म भरा है उसपे क्लिक करे।
क्लिक करने के बाद लोगों डिटेल्स भरके आप Login कर पाएंगे ।
Status कैसे देखे
पूरी तरह से Login हो जाने के बाद आप अपने स्कॉलरशिप के स्टेटस को देख सकते है , और करेंट स्टेटस के माध्यम से आप अपने स्कॉलरशिप के फॉर्म के करेंट स्टेटस को देख पाएंगे की आपका फॉर्म अभी कहा पर है , और उससे संबंधित सारी जानकारी आपको मिल जाएगी।
Schoalrship Fresh Status देखने के लिए यहां के लिंक का प्रयोग करे।
Fresh Imp Link
•Login Fresh Pre Matric Students
•Login Fresh Intermidiate Students
•Login Fresh Postmeteic Other Then Inter Students
•Login Fresh Postmeteic Other Status Students
Renewal Imp Link
• Login Renewal Pre Matric Students
• Login Renewal Intermidiate Students
• Login Renewal Postmeteic Other Then Inter Students
• Login Renewal Postmeteic Other Status Students
Conclusion :- उम्मीद है दोस्तो आपको ये आर्टिकल काफी अच्छी लगी होगी क्योंकि इसमें मैंने आपको सभी कैटेगरी के स्टेटस देखने के लिए अलग अलग लिंक प्रोवाइड कर दिया है , इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे , Thank You