UP POLYTECHNIC ENTRANCE EXAM 2023
आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले है की पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 के फॉर्म से संबंधित सभी जानकारी , अगर आप UP POLYTECHNIC ENTRANCE EXAM 2023 के फॉर्म को भरने वाले है तो ये आर्टिकल आपको फॉर्म भरने और परीक्षा देने से पहले जरूर देखे ।
![]() |
Up Polytechnic Entrance Exam Form 2023 |
• Up Polytechnic Entrance Exam क्या होता है ?
अगर आप भी 10वी या 12वी करने के बाद अपने कैरियर की शुरुआत इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करना चाहते है तो पॉलीटेक्टिक आपके लिए एक अच्छा माध्यम हो सकता है , पालीटेक्निक के माध्यम से आप Engineering के किसी भी क्षेत्र में अपने पढ़ाई को कर सकते हो , और इसी पढ़ाई को करने के लिए उत्तर प्रदेश मे हर साल पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया जाता है , और लाखो में छात्र इस फॉर्म को भरते है ।
• पालीटेक्निक फॉर्म कब से भरा जाएगा
दोस्तो अगर बात करे की पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 के फॉर्म कब से भरे जायेंगे तो , इस फॉर्म को आप 6 मार्च से भरना शुरू कर सकते है । और इस फॉर्म को भरने की अंतिम तिथि 1 मई 2023 है। यानी की यहां आपको काफी समय मिल रहा फॉर्म भरने की , इसलिए आप इस फॉर्म को आराम से भर सकते है ।
• पालीटेक्निक फॉर्म कहा से भरे।
दोस्तो पॉलीटेक्निक के इस प्रवेश परीक्षा के फॉर्म को आप Jeecup के Official वेबसाइट से भर सकते है , फॉर्म भरने से संबंधित और भी जानकारी आपको आगे बताई गई है ।
• Application Fee ( फार्म भरने की एप्लीकेशन फीस कितनी है )
अगर आप इस फॉर्म को भरते है तो यहां आपको कुछ एप्लीकेशन फीस भी देना होगा जिसकी जानकारी कैटेगरी अनुसार नीचे दी गई है।
SC/ST :- 200/Group ApplicationGen/OBC :- 300/Group Application
• Education & Age Criteria
इस फॉर्म को भरने के लिए कुछ क्राइटेरिया भी रखा गया है , जैसे आपकी उम्र 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए , इसके साथ ही आपका 10वी या 12वी पास होना चाहिए अगर आप इन दोनो क्राइटेरिया पूरा करते हो तो आप इस फॉर्म को भर सकते हैं।
• POLYTECHNIC GROUP DETAILS
जैसा की मैने आपको उपर बताया कि इसमें आप इंजीनियरिंग के किसी भी क्षेत्र में अपने पढ़ाई को कर सकते है ,यानी की इसमें कई ग्रुप होते है जिनकी जानकारी आपको नीचे बताई गई है
• Group A (3 & 4 Year Diploma Engineering Course / Technical Course
• Group E1 & E2 ( 2 Year Diploma Pharmacy Course )
• Group B ( Agriculture Engineering)
• Group C ( 3 Year Diploma In Fashion Design Related Course )
• Group D ( 2 Year Diplom In Office Management & Library Science)
• Group F ( 1 Year Post Graduate Diploma In Biotechnology )
• Group G ( 1/2 Year PG Diploma Course )
• Group H ( 3 Year Diploma In Hotal Manegement )
• Group I ( 3 Year Diploma In Aircraft Engineering & Releted )
• Group K1 To K8 ( Lateral Entry Course In All 3 Year Diploma Engineering Course )
दोस्तो उपर मैने आपको सभी तरह के कोर्स के बारे में बताया है और यही कोर्स है जो आपको Polytechnic Entrance Exam 2023 में देखने को मिलेंगे ।
Up Polytechnic Exam 2023 Imp Links
Fill Online Form :- Click Here