Ads Area

Polytechnic College Name List & Number Of Sheet

 Up Polytechnic College Name List & Sheet 

नमस्कार दोस्तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है ,अगर आप भी पॉलीटेक्निक कर रहे है या करने वाले है तो आप यूपी के सभी पॉलिटेक्निक कॉलेज के नाम और उनमें शीटो की संख्या जरूर जानना चाहते होंगे । ,आपके इसी सवाल के जवाब में सभी जानकारी के साथ ये आर्टिकल लिखा गया  है। आप इसे पूरा जरूर पढ़े साथ ही अपने सभी दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे।

Up polytechnic govt college name list
Up Polytechnic All Govt & Aided College Name List & Number Of Sheet


पॉलीटेक्निक कॉलेज क्या है ? 

अगर आप भी तकनीक के छेत्र में डिप्लोमा यानी की पॉलिटेक्निक करना चाहते हो तो आपको किसी ना किसी संस्था में प्रवेश लेना होगा , प्रवेश लेने से पहले आपको पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का फॉर्म आपको भरना होगा , साथ ही परीक्षा देने के बाद आप काउंसलिंग के माध्यम से अपने मनपसंद कॉलेज और ब्रांच में प्रवेश ले सकते हो।

जहा से आप अपने डिप्लोमा या पॉलिटेक्निक कोर्स को करते हो उसे पॉलीटेक्निक कॉलेज कहा जाता है, ये कॉलेज सरकारी (Govt) , अर्ध सरकारी (Aided) या निजी (Privet) भी हो सकता है ।

Best College For Polytechnic (Govt/Privet/Aided) 

वैसे कोई भी कॉलेज अपनी जगह खराब नही होता , जिस कॉलेज में छात्र को अच्छी शिक्षा और सभी प्रकार की सुविधा मिले वो कॉलेज छात्रों के नजर में अच्छा माना जाता है , लेकिन छात्र बिना कॉलेज के अंदर गए इन चीजों को नहीं जान और समझ पाता है , इसलिए एक सर्वे के द्वारा ये कहा जाता है की Govt , और Aided College में सुविधा दी जाती है और वहा प्राइवेट कॉलेज की अपेक्षा फीस भी कम लगती है।

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको राजकीय और अर्ध सरकारी कॉलेज की पूरी जानकारी दी जायेगी।

Fees

Fees In Govt College :- अगर हम बात करे की सरकारी कॉलेज में कितनी फीस लगती है तो एक  आधार से 10,000 से 12,000 फीस प्रति वर्ष लगती है । यानी की 3 साल की। फीस करीब 30,000 से 36,000 रुपए होती है , साथ में सरकार के द्वारा स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाती है ।


Fees In Aided College :- वही अगर बात करे की अर्ध सरकारी कॉलेज में पॉलीटेक्निक के छात्र की कितनी फीस लगती है  ,तो ये 19,000 से 21,000 रुपए प्रति वर्ष होती है , यानी की 3 साल की फीस करीब 57,000 से 63,000 रुपए लगते है , साथ में सरकार के द्वारा स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाती है ।


Govt & Privet College Name List & Sheet 

दोस्तो नीचे आपको ये शीट दिखाई गई है जिसमे ये जानकारी बताई गई है की उत्तर प्रदेश में किस जोन में कितने और कौन कौन से सरकारी और अर्ध सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज है ? , और उनमें कौन कौन से ब्रांच है और उन ब्रांच में उस कॉलेज में कितनी शीट है, यानी की इस शीट के माध्यम से आप पूरी जानकारी मिल जाएगी ।


Click Here To Views & Download List 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad