Ads Area

Polytechnic Form में सुधार कैसे करे ?

Correction In Polytechnic Form 2023 

नमस्कार दोस्तो , स्वागत है आपका एक और नए ब्लॉग आर्टिकल में , आज हम समझेंगे की पॉलिटेक्निक के करेक्शन डेट के दौरान क्या क्या और कैसे सही कर सकते है , अगर आपके फॉर्म में भी कोई गलती हो गई है तो ये आर्टिकल आपके लिए होने वाला है जिसमे हम सारी चीजों को अच्छे से समझने वाले है ।

Up polytechnic form correction 2023
Polytechnic Form Main Sudhar Kaise Kre


Polytechnic Form 2023 :- उत्तर प्रदेश के राज्य के सभी पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए Jeecup के द्वारा प्रवेश परीक्षा कराई जाती है , और इस परीक्षा में केवल वही छात्र सामिल होते है जो इसके फॉर्म को भरते है , इसके फॉर्म को jeecup के ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से भरा जाता है, इसका फॉर्म हर साल निकाला जाता है , इस वर्ष फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 जून 2023 थी ।

Jeecup Correction Date 2023 :- दोस्तो अगर आपके फॉर्म में कोई गलती हो गई हो तो , आप करेक्शन के दौरान अपने फॉर्म में हुए गलती का सुधार कर सकते है। , कई बार फॉर्म भरते समय छात्र गलती कर देते है , और उनको डर लगता है कि कही उनका फॉर्म रिजेक्ट ना हो जाए , लेकिन इसके सॉल्यूशन के लिए आपके करेक्शन डेट को लाया गया है , जिसमे छात्र अपनी हुई गलती का एक बार सुधार कर सकते है । , इस बार फॉर्म में सुधार करने की तारीख है 21 जून 2023 - 27 जून 2023 

Correction Date :- 21 June 2023 - 27 June 2023

Form में सुधार कैसे करे ? :-
• फॉर्म में सुधार करने के लिए सबसे पहले आपको Jeecup की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है ।
• वेबसाइट के Home पेज पर Candidate Activity Board वाले सेक्शन में आपको Correction का लिंक देखने को मिल जायेगा ।
• लिंक पर क्लिक करते ही आपको अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड से Login कर लेना है , 
• आपको Login करते समय OTP Verification करने की जरूरत पड़ेगी। , ये OTP Verification आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल से करने होते है , वेरिफिवेशन के बाद आप सक्सेसफुल Login हो जाओगे।
• Login करने के बाद आप अपने फॉर्म में हुई गलती का सुधार कर सकते है , ध्यान रहे सुधार करने का एक ही मौका दिया जाएगा , तो सभी छात्र ध्यानपूर्वक अपने फॉर्म में सुधार करे।


Change Your Exam Center With Home District :- 
इस बार आपके पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कराई जाएगी। , यानी की आप जिस जिले से हो आपको एग्जाम देने लिए अपने ही जिले में रहना है उसके लिए दूसरे जिले में जाने की आवश्यकता नहीं है । 
आप करेक्शन करते समय एग्जाम सेंटर में अपने होम District को सलेक्ट करे।


Jeecup फॉर्म में क्या क्या सुधार कर सकते है ?

दोस्तो अगर आपके फॉर्म में कोई भी गलती हो गई हो तो , उसमे आप सुधार कर सकते है ,
• आप अपने नाम , पिता का नाम , माता का नाम , लिंग , डेट ऑफ बर्थ आदि का सुधार कर सकते है ।
• आप अपने फॉर्म में अपने एजूकेशन डिटेल्स को अगर गलत फिल कर दिए है तो उसे सुधार कर सकते है ।
• आप अपने एग्जाम सेंटर को बदल सकते है ।
• आप अपने कॉन्टेक्ट डेटल्स को बदल और सही कर सकते है ।
• आप अपने एप्लीकेशन में भरे कोई भी डाटा को बदल और सही कर सकते है ।

Imp Links For Correction

• Official Website :- Click Here 
• Correction Link For Group A To K (All Group ) :- Click Here 
• Correction For Post DIPLOMA In Industrial Safety) :- Click Here 

Conclusion:- 

दोस्तो आप 21 जून से 27 जून के बीच में अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हो और ये सुधार आप केवल एक बार ही कर सकते हो , इसलिए अगर आपके फॉर्म में आपको लगता है कोई गलती हो गई है तो उसे सही कर लीजिए , बाकी इस आर्टिकल से संबंधित आपका कोई सवाल है तो नीचे कॉमेंट के माध्यम से जरूर पूछे , साथ ही इसे अपने सभी दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad