Polytechnic Physics Test Series
दोस्तो इस टेस्ट सीरीज के दौरान आपके एग्जाम के लिए जितने भी महत्वपूर्ण प्रश्न होने वाले है , उन सबकी तैयारी कराई जाएगी , और इसी कड़ी में आपको आज Part 2 के माध्यम से और भी प्रश्नों को देखने वाले है ,ये प्रश्न आपके आने वाले Polytechnic Entrance Exam 2023 में काफी मदद करेंगे , इसलिए आप इन प्रश्नों को जरूर तैयार करे।
Polytechnic Physics MCQ Test Series 1 :- Click Here
1) भौतिक राशि को कितने भागो में बाटा जा सकता है?
a) एक
b) दो
c) तीन
d) चार
Ans :- दो
2) भौतिक राशी के प्रकार कौन कौन से है ?
a) सदिश
b) अदिश
c) दोनो
d) इनमे से कोई नही
Ans :- दोनो
3) सदिश राशि होने के लिए क्या आवश्यक है ?
a) दिशा
b) परिणाम
c) दोनो
d) केवल दिशा
Ans:- दोनो
4) अदिश राशी होने के लिए क्या आवश्यक है ?
a) दिशा
b) परिणाम
c) केवल दिशा
d) दोनो
Ans:- परिणाम
5) विद्युत धारा क्या है ?
a) अदिश राशि
b) सदीश राशि
c) दोनो
d) इनमे से कोई नही
Ans:- अदिश राशि है
6) निम्न राशियों में से कौन सी सदिश नही है ?
a) गतिज ऊर्जा
b) त्वरण
c) रेखीय संवेग
d) विस्थापन
Ans:- गतिज ऊर्जा
7) सदिश राशी है ?
a) दूरी
b) चाल
c) वेग
d) द्रव्यमान
Ans:- वेग
8) एक वृताकार मार्ग पर एकसमान चाल से चलती हुई वस्तु का एक चक्कर लगाने के पश्चात औसत वेग है?
a) चाल के बराबर
b) चाल का आधा
c) चाल का दुगुना
d) शून्य
Ans :- शून्य
9) निम्न में सदिश राशियां हैं
a) वेग , विस्थापन
b) लंबाई , दूरी
c) समय, झेत्रफल
d) कार्य, ऊर्जा
Ans:- (a)
10) निम्न में अदिश राशियां है ?
a) ताप
b) भार
c) बल
d) वेग
Ans:- ताप
सदिश राशियां :- विस्थापन , वेग , त्वरण , बल संवेग , आवेग , भार , विद्युत क्षेत्र आदि।
अदिश राशियां:- लंबाई , दूरी , द्रव्यमान, क्षेत्रफल , समय, चाल, कार्य , ऊर्जा , दाब , ताप, घनत्व , आयतन , विद्युत धारा आदि