Polytechnic Entrance Exam 2023
पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के जुड़ी आए दिन कोई ना कोई खबर आती रहती है और आपको इस वेबसाइट के माध्यम से जानकारी दी जाती है, आपके प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आज एक और न्यूज आ रहीं है जिसकी पूरी जानकारी आपको इस वीडियो के माध्यम से दिया जाएगा। अगर आप भी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा देने वाले है तो आपको इसके बारे में पता रहना चाहिए , तो आप आज इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
![]() |
Up Polytechnic Admit Card 2023 |
आवेदन फॉर्म से जुड़ी जानकारी
जैसा की आप सभी को इसकी जानकारी होगी की ऑफिशियल वेबसाइट को दुबारा खोला गया था आवेदन करने किए और 13 ,14 तारीख के बीच खुले पोर्टल के द्वारन करीब 40000+ छात्र ने आवेदन किया हैं, इस बीच उनके लिए परीक्षा केंद्र का निर्धारण करना होगा और , बाकी कार्य होगा, 40000+ स्टूडेंट्स के फॉर्म भरने की वजह से अब टोटल 3.65 लाख स्टूडेंट्स है जिन्होंने Up Polytechnic का फॉर्म भरा है ।
Admit Card आने की तारीख क्या है ?
जैसा की आप सभी को पता था कि आपके 16 जुलाई को प्रवेश पत्र आने वाले है यानी की आप 16 जुलाई से अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते है , लेकिन अब नए आवेदन आने की वजह से आपके प्रवेश पत्र की नई तारीख जल्द ही घोषित की जायेगी। , यानी की अब 16 जुलाई को आपका प्रवेश पत्र नही आएगा।
क्या एक्जाम डेट भी बढ़ेगा ।
आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा की अगर 16 को एडमिट कार्ड नहीं आएगा और बाद में एडमिट कार्ड आएगा तो क्या 26 जुलाई से होने वाला एग्जाम भी आगे बढ़ेगा तो दोस्तो मैं आपको बता दू की आपके एग्जाम के डेट के संबंध में अभी कोई भी जानकारी नहीं निकल के आई है , अभी आपका एग्जाम 26 जुलाई से होना ही सुनिचित है , अगर आपका इसके संबंध में कोई खबर आतीं है तो आपको इस वेबसाइट के माध्यम। से सबसे पहले जानकारी दी जायेगी ।
इन्हे भी पढ़े
• पॉलिटेक्निक में कितने नंबर पर सरकारी कॉलेज मिलेगा?
• पालिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम कैसे होगा (Online/Offline)