Ads Area

How Many Rank Required For Govt Polytechnic College In UP

 How Many Rank Required For Govt Polytechnic College In UP || कितने रैंक वालो को सरकारी कॉलेज मिलेगा ।


दोस्तों अगर आप लोगों ने भी इस बार अपने पॉलिटेक्निक के प्रवेश परीक्षा को दिया था और आपने भी अपने रैंक कार्ड को डाउनलोड करके अपने पास रख लिया है और अपने रैंक को देख लिया है और यह जानना चाहते हो कि कितने रैंक वालों को इस बार सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिलेगा तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद और इनफॉर्मेटिव होने वाला है इसे आप लोग अंत तक जरूर पड़े।

How Many Rank Required For Govt Polytechnic College In Up 

How Many Rank Required For Govt Polytechnic College In Up Polytechnic
Kitne Number Walo Ko Sarkari College Milega 


Download Your Rank Card 

दोस्तों जैसा कि आप सभी लोगों को पता था कि आप लोगों के जो पॉलिटेक्निक के प्रवेश परीक्षा हुए थे वह अगस्त माह में 2 अगस्त से 7 अगस्त तक हुए थे और आज की तारीख यानी कि आप लोगों के 17 अगस्त को आपके रिजल्ट को भी जारी कर दिया गया है अगर आप लोगों ने अपने रिजल्ट यानी कि रैंक कार्ड को या फिर स्कोर कार्ड को अभी तक डाउनलोड नहीं किया है तो नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप लोग डाउनलोड करके अपने रैंक कार्ड स्कोरकार्ड को भी देख सकते हो।

Check Your Open Rank :- Click Here 


Negative Marking से रिजल्ट पर फरक पड़ेगा।

दोस्तों इस बार का जो एंट्रेंस एग्जाम हुआ था वह कई शब्दों में हुआ था जिसकी वजह से जब आप लोग अपने रिजल्ट को डाउनलोड करके देख रहे होंगे वहां पर आपको नॉर्मलाइज्ड इसको भी देखने को मिल रहा होगा और इसके साथ-साथ आप लोगों को रैंक भी देखने को मिल रही होगी तो तो नेगेटिव मार्किंग होने की वजह से कंपटीशन काफी ज्यादा हो गया है क्योंकि यहां पर बच्चों के द्वारा नंबर आफ क्वेश्चन ज्यादा अटेंप्ट किया गया है जिसकी वजह से नंबर ज्यादा आए हुए हैं ऐसी कंडीशन में जिन की रेट कम है उनको यहां पर कॉमेंट कॉलेज मिलने के चांस ज्यादा है कितने रैंक वालों को सरकारी कॉलेज मिलेगा उसकी जानकारी आपको आगे बताई गई है।

How Many Rank Required For Govt Polytechnic College In Up Polytechnic

अब आप लोगों के मन में यह प्रश्न जरूर होगा कि आखिरकार कितने रैंक वालों को इस बार सरकारी कॉलेज मिलेगा तो कैटिगरी वाइज मैंने आप लोगों को नीचे बता दिए हैं कि कितने रैंक चाहिए किस कैटेगरी के छात्रों को तो नीचे आप लोग देख सकते हैं।

Gen :- 30,000 - 40,000 (Max)

EWS :- 35,000 - 45,000 (Max) 

OBC :- 40,000 - 50,000 (Max) 

SC/ST :- 50,000 - 70,000 (Max) 


दोस्तों ऊपर मैंने आप लोगों को कैटिगरी वाइज जानकारी दे दी है यह आपका एक्सपेक्टेड कट ऑफ रहने वाला है अगर आपकी इतनी रैंक है तो 100% सर हो जाइए की आपको सरकारी कॉलेज बहुत ही आसानी से मिल जाएगा अगर आपकी रैंक इससे भी अधिक है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है आपको काउंसलिंग में पार्टिसिपेट करना है मैं भी आपको भी यहां पर अधिग्रहण होने पर भी सरकारी कॉलेज मिल जाएगा।


Conclusion:- उम्मीद है आपको यह पूरी जानकारी समझ में आ गई होगी अगर आपका इससे संबंधित कोई सवाल है तो नीचे कमेंट सेक्शन में जरुर पूछे , अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad