Ads Area

Jeecup Up Polytechnic 4th & 5th Round Counseling Details

Jeecup Up Polytechnic Counselling|| 4th & 5th Round Counselling 


दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक के चौथे और पांचवे चरण के काउंसिलिंग को डिटेल्स में समझने वाले हैं, अगर आप भी चौथे और पांचवे चरण के दौरान एक सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते है तो यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें।


कब से शुरू होगा : 

दोस्तों चौथे और पांचवे चरण के काउंसिलिंग के सभी तारीखों को नीचे विस्तार से बताया गया है ।

4th Round Counselling 2025

1) 4th Round Choice Filing (for QUALIFIED candidates of UP and Other state) :- 28 July - 30 July 

2) 4th Round seat allotment :- 31 July 

3) 4th Round Online Freeze/Float option selection for all candidates, and deposit Security Counseling fee through their Login (online)  :- 1 Aug - 3 Aug 

4) Document Verification at the district Help Centers (only for Freeze candidates) :- 01 Aug to 04 Aug (up to 6:00 PM)

5) 4th Round Admitted Seat Withdrawal :- 05 Aug 2025



5th Round Counselling 2025

1) 5th Round Choice Filling (for QUALIFIED candidates of UP and Other state) :- 06 Aug - 09 Aug 

2) 5th Round seat allotment :- 10 Aug 

3) 5th Round deposit Security + Counseling fee through their Login (online). All candidates are auto Freezed :- 11 Aug - 13 Aug 

4) Document Verification at the district Help Centers (only for Freeze candidates) :- 11 Aug to 14 Aug (up to 6:00 PM)

5) 4th to 5th Round Admitted Seat Withdrawal :- 14 Aug


कौन कौन काउंसलिंग करा सकता है :- 

दोस्तों आपके मन में यह प्रश्न जरूर होगा कि चौथे और पांचवे चरण में कौन कौन काउंसलिंग करा सकते है , तो वे विद्यार्थी.

1) जो उत्तर प्रदेश के अलावा अलग राज्य के हैं और इस बार से पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के काउंसिलिंग में प्रतिभाग कर सकते है ।

2) ऐसे विद्यार्थी जिन्हें अभी तक कॉलेज नहीं मिला है वो भी इस बार के काउंसिलिंग में प्रतिभाग कर सकते है ।

3) ऐसे विद्यार्थी जो किसी राउंड में बाहर हो गए थे वो भी चौथे चरण के काउंसिलिंग में प्रतिभाग कर सकते हैं।


कितने रैंक वालो को सरकारी कॉलेज मिलेगा।

दोस्तों अगर आपके रैंक 1 लाख के आस पास है और आपको अभी तक सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज नहीं मिला है , तो चौथे और पांचवे चरण के काउंसिलिंग में आपको सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज मिल जाएगा।


कितने नंबर वालो को सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज मिलेगा 

यदि आपके नंबर कम है और आपको सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज नहीं मिल सका है , तो 100 - 200 नंबर वालो को भी इस बार चौथे और पांचवे चरण में सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज मिल जाएगा।


Conclusion 

उम्मीद है आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा , अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताए।


4th &5th Round Counseling Details 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad