Ads Area

B Tech Course Kya Hai

B Tech Course Kya Hai | B Tech Course Ki Puri Jaankari Hindi Main ||
बीटेक कोर्स क्या है | बीटेक कोर्स की पूरी जानकारी हिंदी में।



🔴 Introduction ( परिचय ) 


  आज के इस पोस्ट में हम लोग बीटेक कोर्स के बारे में पूरी जानकारी पाने वाले हैं जैसे :- बी टेक कोर्स क्या है? ,
बीटेक कोर्स कब कर सकते हैं ? ,
बीटेक कोर्स में कौन कौन से ट्रेड होते हैं ? ,
बीटेक में लैटरल एंट्री कैसे लेते हैं ? ,
बीटेक करने के बाद किस प्रकार की नौकरी लगती है ? ,
सैलरी कितनी और किस आधार पर मिलती है ? ,
और इससे जुड़ी बहुत सारी जानकारी जो आप लोग अक्सर जानना चाहते हैं इस पोस्ट में आप सभी लोगों को देखने को मिलेगी तो अगर आप लोग भी इन सभी चीजों को अच्छे से समझना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पड़ेगा।



B tech course kaise kre
B Tech Course Full Information In Hindi


🔴 Fulform of B tech ( बीटेक का फुलफॉर्म ) 


  बैचलर आफ टेक्नोलॉजी ( इसमें बैचलर का अर्थ होता है स्नातक और टेक्नोलॉजी का अर्थ होता है प्रौद्योगिकी )

🔴  Btech Course Kya Hai ( बीटेक कोर्स क्या है )


  दोस्तों जैसा की इसके नाम से पता चल रहा है कि यह एक बैचलर डिग्री है यानी की इसको करने के बाद आप स्नातक प्राप्त कर लेंगे। साथ में टेक्नोलॉजी से रिलेटेड है यानी कि यह इंजीनियरिंग लाइन में होती है। बीटेक कोर्स को आप 12वीं के बाद कर सकते हो साथ में अगर आप लोग दसवीं करने के बाद डिप्लोमा किए हैं तो उसके बाद भी आप लोग बीटेक कोर्स कर सकते हैं।



🔴 B Tech Course Kab Kar Sakte Hai ( बीटेक कोर्स कब कर सकते हैं ) 


  दोस्तों जैसा कि मैंने आप लोगों को ऊपर बताया है कि अगर आप लोग 12वीं के बाद बीटेक करना चाहते हैं तो किस तरीके से कर सकते हैं अगर आप लोग दसवीं के बाद बीटेक करना चाहते हैं तो किस तरीके से बीटेक कर सकते हैं।
12वीं के बाद आप लोग डायरेक्ट B Tech  में एडमिशन ले सकते हैं और अगर आप लोगों ने दसवीं करी है तो उसके बाद आप लोगों के पास डिप्लोमा डिग्री होनी चाहिए जिसके बाद ही आप लोग B Tech कर सकते हैं।


🔴 B Tech Course Main Admission Kaise Le (  बीटेक कोर्स में एडमिशन कैसे ले ) 


  अगर आप लोग B Tech करना चाहते हैं तो इसके लिए यूपीटीयू ( UPTU ) के ऑनलाइन फॉर्म आते हैं और बहुत सारे यूनिवर्सिटी के भी ऑनलाइन फॉर्म आते हैं जिसको भरकर आप इंट्रेंस एग्जाम देने के बाद अपने मनपसंद कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं,
 नहीं तो दोस्तों अगर आप लोग बिना एंट्रेंस एग्जाम के एडमिशन लेना चाहते हैं तो बहुत सारे इंस्टिट्यूट ऐसे हैं जो प्राइवेट है और वहां पर एडमिशन दिया जाता है बाकी दोस्तों एस्ट्यूट के अलग-अलग लेवल होते हैं उनके प्लेसमेंट के आधार पर, वहा के फैकल्टी के आधार पर, वहां की फीस के आधार पर आप लोग डिफरेंस करते हुए अपने परफेक्ट कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।



🔴 Govt Collage Main B Tech Kaise Kre ( गवर्नमेंट कॉलेज में बीटेक कैसे करें )


 बहुत सारे स्टूडेंट इस बात को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं कि अगर वह बीटेक करना चाहते हैं और किसी गवर्नमेंट कॉलेज से करना चाहते हैं, तो वह कैसे करें। तो दोस्तों  इसके लिए मैंने आप लोगों को ऊपर ही बताया कि अगर आप लोग यूपीटीयू ( UPTU ) के थ्रू बीटेक  करते हैं तो यहां पर आप लोगों को गवर्नमेंट कॉलेज, आप लोगों के रैंक के हिसाब से मिलती है। साथ में ही एनआईटी ( NIT )  कॉलेज भी मिलती है। जो कि बहुत ही अच्छे इंस्टीट्यूट होते हैं और यह सभी गवर्नमेंट होते हैं तो अगर आप लोग भी गवर्नमेंट से बीटेक करना चाहते हैं तो आप लोग इस माध्यम का  उपयोग कर सकते हैं।





🔴 B Tech Kis Branch See Kre ( बीटेक किस ब्रांच से करें )


बहुत सारे स्टूडेंट्स का एक कन्फ्यूजन रहता है कि वह किस ट्रेड से बीटेक करें दोस्तों इसके लिए मैं आप लोगों से कहूंगा कि आप लोगों का जिस भी ब्रांच में इंटरेस्ट हो। जिसमें आप लोगों को पढ़ाई करने में अच्छा लगे, आप लोग उसी ब्रांच को सेलेक्ट करें। क्योंकि दोस्तों आगे की 3 साल, 4 साल की पढ़ाई आप लोगों को करनी है इसीलिए अपने मनपसंद ब्रांच का ही चयन करें। किसी के बहकावे में आकर अपने ब्रांच का चयन ना करें।



🔴 B Tech Main Koun Koun Si Branch Hoti Hai (  बीटेक में कौन-कौन सी ब्रांच होती है )


   दोस्तों जिस तरीके से डिप्लोमा में बहुत सारे ब्रांचेस होते हैं उसी तरीके से बीटेक में भी बहुत सारे ट्रेड होते हैं कुछ ट्रेड के नाम मैंने नीचे आप लोगों को बता दिए हैं।

⏩ Mechanical engineer  ( मैकेनिकल इंजीनियर ) 


⏩ Civil engineer ( सिविल इंजीनियर ) 

⏩ Electrical engineer 

( इलेक्ट्रिकल इंजीनियर ) 


⏩ Electronics engineer

 ( इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर )  


⏩ Information technology

 ( इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी )

⏩ Computer science ( कंप्यूटर साइंस )

⏩ Fashion design  ( फैशन डिजाइन ) 


⏩ Mass communication ( मास कम्युनिकेशन )




दोस्तों बहुत सारे ब्रांच होते हैं कुछ ब्रांच के नाम मैंने आप लोगों को ऊपर बता दिए अगर आप लोग भी इसके अलावा किसी और ब्रांच के बारे में जानते हैं या फिर जानना चाहते हैं तो आप लोग हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं।



 🔴 B Tech Maine Kitni Fee Lagti Hai ( बीटेक में कितनी फीस लगती है )


  हर स्टूडेंट का यह सवाल होता है कि जब वह कोई पढ़ाई पढ़ने जाता है या फिर पढ़ना चाहता है तो एक सवाल जरूर होता है, कि इस पढ़ाई में कितनी फीस लगेगी।
 तो अगर आप लोग भी B Tech करना चाहते हैं तो आपके मन में भी यह सवाल जरूर आया होगा कि इसको पढ़ने में कितनी फीस लगती है, दोस्तों इस चीज को हम लोग अगर बाटेंगे। तो गवर्नमेंट कॉलेज में अलग और बहुत सारे प्राइवेट संस्थान जो जिम में से कोई कोई कम फीस लेते हैं, लेकिन कुछ कुछ ज्यादा फीस लेते हैं, तो अगर हम लोग इस को मिनिमम और मैक्सिमम में बांटा जाए तो मिनिमम दोस्तों आप लोग 1 लाख प्रति वर्ष पर रख सकते हैं, और मैक्सिमम इसको 10 लाख प्रति वर्ष पर रख सकते हैं। यानी कि अगर आप लोग B Tech  करना चाहते हैं तो इसमें 1 लाख से लेकर 10 लाख प्रति वर्ष लग सकते हैं,
 क्योंकि दोस्तों जैसे इंस्टिट्यूट होते हैं उसी हिसाब से उनकी फैसिलिटी होती है और वह उसी हिसाब से अपने फीस की डिमांड करते हैं।




🔴 B Tech Kerne Ke Baad Job (  बीटेक करने के बाद जॉब ) 


  बहुत से स्टूडेंट होते हैं जो बीटेक करने के बाद अपने आगे की पढ़ाई जैसे कि M Tech , PHD करना चाहते हैं, और बहुत सारे स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जो जॉब करना चाहते हैं।
 कुछ स्टूडेंट जो जॉब करना चाहते हैं वह कॉलेज प्लेसमेंट के जरिए जॉब करने लगते हैं, कुछ स्टूडेंट अपना खुद का इंटरव्यू देते हैं उसके बाद वह जॉब करते हैं। तो दोस्तों बीटेक करने के बाद भी उनके सेक्टर में जिस सेक्टर में आपने पढ़ाई करी है उस सेक्टर में बहुत सारे जॉब के लिए एप्लीकेशन आते हैं आप उन कंपनियों में अप्लाई कर के जॉब कर सकते हैं और जॉब की सैलरी की बात करें तो यह आप लोगों के परफॉर्मेंस,  एक्सपीरियंस के हिसाब से यहां पर सैलरी दी जाती है और जैसे-जैसे टाइम आप लोगों का किसी कंपनी में बीतता जाता है वैसे वैसे आप लोगों का प्रमोशन भी होता रहता है, और साथ में आप लोगों की सैलरी भी इनक्रीस होती रहती है।



 🔴 B Tech Kerne Ke Baad Govt Job ( बीटेक करने के बाद सरकारी नौकरी ) 


  बहुत सारे स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जो गवर्नमेंट जॉब करना चाहते हैं और वह बीटेक करने के बाद उन एग्जाम की तैयारी करते हैं। ज्यादातर स्टूडेंट दोस्तों यूपीएससी की भी तैयारी करते हैं, बीटेक करने के बाद क्योंकि उनकी अधिकतर सिलेबस कंप्लीट हुए रहते हैं और वह अपना जो फोकस है वो यूपीएससी में लगाते हैं और एक ग्रेट की गवर्नमेंट जॉब को हासिल करते हैं, तो बीटेक करने के बाद भी बहुत सारे गवर्नमेंट जॉब के लिए आप लोग अप्लाई कर सकते है।



  दोस्तों बीटेक कोर्स से जुड़े ज्यादातर जानकारी मैंने आप लोगों को देने की पूरी कोशिश करी है इससे जुड़ी अगर आप लोगों और कोई भी जानकारी चाहिए तो आप लोग हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताइएगा और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप फेसबुक जैसे अन्य सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करिएगा पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad