आईटीआई कोर्स क्या होता है | आईटीआई कोर्स कैसे करें| आईटीआई कोर्स की पूरी जानकारी हिंदी में |
![]() |
Iti Course Ki Puri Jaankari Hindi Main |
दोस्तों आप लोगों ने बहुत बार सुना होगा आईटीआई कोर्स के बारे में | और कुछ लोग दोस्तों आईटीआई (iti) और आईआईटी (iit) को लेकर कन्फ्यूज भी रहते हैं। वैसे दोस्तों दोनों ही चीजें टेक्निकल है, लेकिन जो आईटीआई होता है उसका जो ट्रेड होता है वह टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों होता है।
वहीं पर जो आईआईटी होती है, वह टेक्निकल ट्रेड होती है। इसमें स्टूडेंट को बीटेक (Btech), एमटेक (M Tech) और पीएचडी ( PHD) की पढ़ाई कराई जाती है।
आज के इस पोस्ट में हम लोग आईटीआई के बारे में पूरी जानकारी आप सभी लोगों को बताने वाले हैं, आई टी आई क्या होता है ?, आईटीआई आप लोग कब कर सकते हैं ?, आईटीआई करने के क्या फायदे हैं ?, और साथ में ही इससे आप लोगों को कौन सी नौकरी लगेगी।
कितने जो है आप लोगों को सैलरी मिलेगी। सभी जानकारी दोस्तों आप सभी लोगों को इस पोस्ट में मिलने वाली है तो अगर आप लोग भी जानना चाहते हैं आईटीआई के बारे में। तो इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़िए।
🔴 आईटीआई की फुल फॉर्म क्या होती है ( FulForm Of ITI ) :-
आईटीआई का फुल फॉर्म होता है इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट और इसे हिंदी में कहते हैं, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ।
आईटीआई का मकसद होता है, लोगों को उनके पसंदीदा सेक्टर में उनको आगे की पढ़ाई करना और साथ में ही थ्योरी से ज्यादा चीज प्रैक्टिकल में सिखाना ही आईटीआई का एक मकसद होता है ।
🔴 आईटीआई कोर्स कब कर सकते हैं ( ITI Course Kab Ker Sakte Hai ) :-
जो स्टूडेंट चाहते हैं कि उनको नौकरी जल्दी मिल जाए, तो वे स्टूडेंट आईटीआई करना चाहते हैं, और वह आईटीआई में एडमिशन लेते हैं। दोस्तों आप लोग अगर आईटीआई करना चाहते हैं तो आप लोग इसे दसवीं के बाद कर सकते हैं।
यानी की अगर आप लोग दसवीं पास हैं तो आप लोग आईटीआई का फॉर्म भर के एडमिशन ले सकते हैं।
और दोस्तों इस के उम्र की बात करें तो आप लोग की उम्र अगर 14 से 40 साल के बीच में है तो आप लोग आईटीआई कर सकते हैं।
🔴 आईटीआई का फॉर्म कब आता है ( Iti ka form kab aata hai ) :-
दोस्तों जब एक स्टूडेंट 10वीं पास हो जाता है तो वह आईटीआई करना चाहता है और दोस्तों जब दसवीं का रिजल्ट आता है, उसके बाद ही आईटीआई का फॉर्म भी निकलता है। कहने का मतलब यह है कि दोस्तों आईटीआई का जो फॉर्म है वह जुलाई और अगस्त के महीने में आता है। तो अगर आप लोग भी फॉर्म को अप्लाई करना चाहते हैं तो जुलाई और अगस्त के महीने में इस फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं।
🔴 आईटीआई में एडमिशन कैसे होता है (Iti main Admission Kaise Hota hai ) :-
दोस्तों बहुत सारे स्टूडेंट के मन में यह सवाल होता है कि आईटीआई में हम एडमिशन कैसे ले सकते हैं यानी कि उसका प्रोसेस क्या है? तो चलिए मैं आप लोगों को आगे बताता हूं कि आप लोग भी आईटीआई में एडमिशन कैसे ले सकते हैं।
⏩ दोस्तों सबसे पहले आप लोग अगर दसवीं पास है तो आप लोग आईटीआई का जब फॉर्म आता है तो उसको ऑनलाइन भर दीजिए । ( जुलाई अगस्त महीने में )
⏩ दोस्तों ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद आप लोग एंट्रेंस एग्जाम देंगे और एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट के अनुसार ही आप लोगों का एडमिशन होता है।
⏩ दोस्तों रिजल्ट के अनुसार आप लोगों की रैंकिंग होती है और उस रैंक के हिसाब से आप सभी लोगों को कॉलेज दिया जाता है और दोस्तों यह कॉलेज गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों हो सकते हैं।
⏩ आप लोग अपने मनपसंद कॉलेज को चुनकर अपने मनपसंद ट्रेड लेकर एडमिशन ले सकते हैं और उसमें अपने आईटीआई कोर्स को पूरा कर सकते हैं।
🔴 आईटीआई कोर्स में कितनी फीस लगती है ( Iti Course Main Kitni Fees Lagti Hai ) :-
दोस्तों जब एक स्टूडेंट किसी भी पढ़ाई के बारे में सोचता है तो उसके मन में एक सवाल जरूर आता है कि इसमें कितनी फीस लगेगी यानी कि इस कोर्स को करने में कितने रुपए लगेंगे दोस्तों वैसे तो माना जाए तो आईटीआई में न के बराबर फीस लगती है, यानी कि बहुत कम फीस लगती है। अगर दोस्तों आप लोग गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेते हैं या फिर अगर आप लोग को गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन मिलता है तो वहां पर बहुत कम फीस लगती है, लेकिन अगर वहीं पर आप लोग प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेते हैं वहां पर आप लोगों को 10,000 से ₹30,000 की फीस लग जाती है।
🔴 आईटीआई के लिए गवर्नमेंट कॉलेज कैसे मिलेगा। ( Iti Main Govt Collage Kaise Milega ) :-
दोस्तों सीधी सी बात है अगर आप लोगों को किसी भी पढ़ाई के लिए गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेना है तो उसके लिए आप लोगों का रिजल्ट बहुत अच्छा होना चाहिए। अगर आप लोगों के दसवीं में नंबर अच्छे हैं साथ में अगर आप लोग आईटीआई के इंट्रेंस एग्जाम में अच्छे नंबर लेकर आएंगे, और आप लोगों के अच्छे नंबर से आप लोगों की रैंक अच्छी होती है और रैंक अच्छी होगी तो आप लोगों को गवर्नमेंट कॉलेज आसानी से मिल जाएगा।
तो इसीलिए आप लोग अपनी तैयारी को बेहतर रखिए और उसमें रैंक अच्छा ले कर आइए और अपने मनपसंद गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लीजिए।
🔴 आईटीआई में कौन कौन से ट्रेड होते हैं ( Iti main koun koun se tread hote hai ) :-
दोस्तों जैसा कि मैंने आप लोगों को ऊपर ही बता दिया है कि आईटीआई एक टेक्निकल और नॉन टेक्निकल कोर्स कराता है, यानी कि इसमें आप सभी लोगों को सभी प्रकार के कोर्स देखने को मिल जाएंगे चाहे वह टेक्निकल हो या फिर नॉन टेक्निकल । लेकिन दोस्तों अगर आप लोग इसमें बात करें ट्रेड की यानी की ब्रांच की तो इसमें बहुत सारे ब्रांच होते हैं जिसमें आप लोग अपने आईटीआई कोर्स को कर सकते हैं ।
उदाहरण के लिए मैंने नीचे कुछ ट्रेड ( ब्रांच ) के नाम बताएं के नाम नीचे बताए ।
⏩ Electrical Trade
⏩ Mechanical Trade
⏩ Chemical Trade
⏩ Fitter
⏩ Foundry
⏩ Grafice ( ग्राफिक )
⏩ Computer ( कंप्यूटर )
🔴 आईटीआई कोर्स कितने साल का होता है ( Iti Course Kitne Saal Ka Hota Hai ) :-
दोस्तों आईटीआई कोर्स 6 महीने से लेकर 2 साल तक होता है। इसमें आप लोग अपने ट्रेड के हिसाब से कोर्स लेते हैं और उसके हिसाब से आप लोगों का तय होता है कि आप लोग कितने महीने तक या फिर कितने साल तक इस कोर्स को कंप्लीट कर लेंगे। तो इसमें हर ट्रेड के लिए अलग-अलग सेमेस्टर वाइज होते हैं किसी का दो सेमेस्टर होता है, किसी का तीन, किसी का चार । इस तरीके से दोस्तों हम लोग कह सकते हैं कि साल की बात करें तो आईटीआई अगर आप लोग करना चाहते हैं तो इसमें आप लोग 6 महीने से लेकर 2 साल तक आईटीआई कोर्स कर सकते हैं।
🔴 आईटीआई में कौन सा ट्रेड ले ( Iti Main Koun Sa Trade Le ) :-
दोस्तों जब किसी भी ट्रेड लेने की बात हो या फिर जिसे हम लोग दूसरा नाम ब्रांच भी कहते हैं तो बहुत सारे स्टूडेंट इस चीज को लेकर परेशान रहते हैं कि मुझे कौन सा ट्रेड लेना चाहिए, कौन सा ट्रेड बेहतर है, लेकिन दोस्तों आईटीआई में सभी ट्रेड ( ब्रांच ) बेहतर होती हैं, आप लोगों को किस सेक्टर में आगे जाना है, आप लोगों का इंटरेस्ट किस सेक्टर में है, आप अपने इंट्रेस्ट के अनुसार ही ट्रेड चुनिए। किसी के बहकावे में आकर कभी किसी ट्रेड को नहीं चुनना चाहिए क्योंकि दोस्तों उस ट्रेड से पढ़ाई आपको करनी है, और आगे जो नौकरी है वह भी आपको ही करनी है तो इसीलिए जो आपका मन कहे यानी कि जिसमें आप लोग इंटरेस्ट हो उसी ट्रेड से आप लोग आईटीआई कोर्स को करिए।
🔴 आईटीआई करने के बाद कौन सी नौकरी लगती है। ( Iti Kerne Ke Baad Koun Si Naukari Lagti Hai ) :-
दोस्तों जो भी स्टूडेंट जिस कोर्स की पढ़ाई करता है उसके मन में एक सवाल जरूर रहता है कि अगर मैं आप इस पढ़ाई को पूरा कर लूंगा तो मुझे किस प्रकार की नौकरी मिलेगी। दोस्तों अगर आप लोग आईटीआई कोर्स करते हो तो आईटीआई कोर्स कंप्लीट करने के बाद आप सभी लोग प्राइवेट जॉब और गवर्नमेंट जॉब दोनों कर सकते हो। प्राइवेट जॉब दोस्तों आप लोग किसी भी कंपनी में जाकर अप्लाई करके, आप लोग प्राइवेट जॉब कर सकते हो। वही गवर्नमेंट जॉब दोस्तों जब फॉर्म निकलते हैं जैसे उदाहरण में रेलवे के हो गए या फिर एसएससी ( SSC ) के हो गए तो आप लोग उस फॉर्म को अप्लाई करके भी गवर्नमेंट जॉब पा सकते हैं।
🔴 आईटीआई करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है ( Iti Kerne Ke Baad Kitni Sailary Milti Hai ) :-
दोस्तों आईटीआई में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों होती है यानी कि इसमें आप सभी लोगों के ट्रेड के हिसाब से और साथ में मेन चीज होती है आप लोगों की एक्सपीरियंस यानी कि आप लोगों का एक्सपीरियंस इस तरीके से रहेगा आप लोग जिस तरीके से सीखे रहेंगे उसी तरीके से आप लोगों को आपके जॉब में सैलरी मिलती है।
अगर हम लोग एक दायरे की बात करें तो इसमें आप सभी लोगों को 10,000 से लेकर 20,000 तक मिल जाती है वहीं पर दोस्तों अगर आप लोग अच्छा काम करते हैं तो इसमें आप लोगों को इससे ज्यादा भी सैलरी मिल सकती है।
दोस्तों आईटीआई कोर्स से संबंधित सभी जानकारी मैंने आप लोगों को इस पोस्ट में बताने की पूरी कोशिश करी है अगर आप लोगों को आईटीआई संबंधित कोई भी परेशानी है तो आप लोग हमें नीचे कमेंट में जरूर पूछेगा और दोस्तों यह पोस्ट आप लोगों को कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताइएगा और इस पोस्ट को दोस्तों अपने सभी मित्रों के साथ शेयर जरूर करिए पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।