||Polytechnic entrance exam full admission process In Hindi.||
|| पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में एडमिशन लेने तक पूरी प्रक्रिया हिंदी में। ||
![]() |
||Polytechnic entrance exam full admission process In Hindi. पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में एडमिशन लेने तक पूरी प्रक्रिया हिंदी में। || |
परिचय:- " दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आप लोगों को पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म भरने से लेकर एडमिशन लेने तक पूरे प्रोसेस को अच्छे से विस्तार से बताने की कोशिश करूंगा तो दोस्तों अगर आप लोग भी पूरी जानकारी चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें। "
1) Minimum Eligibility ( न्यूनतम योग्यता) :- "दोस्तों अगर आप लोग पॉलिटेक्निक करना चाहते हैं तो आप लोगों की जो न्यूनतम योग्यता है वह आप लोग दसवीं पास या फिर 12वीं पास है तो आप इस फॉर्म को भर सकते हैं दोस्तों पॉलिटेक्निक में बहुत सारे ग्रुप होते हैं बहुत सारे ट्रेड होते हैं जिनमें से दोस्तों कुछ ग्रुप 2 साल के होते हैं और कुछ ग्रुप 3 साल के होते हैं तो अगर आप लोग 2 साल के ग्रुप के लिए फॉर्म भरेंगे तो उसमें आप लोगों की जो न्यूनतम योग्यता होगी वह 12वीं पास होगी और अगर आप लोग 3 साल वाला पॉलिटेक्निक करेंगे तो उसमें जो न्यूनतम योग्यता दसवीं पास होती है, इस तरीके से दोस्तों अगर आप लोग दसवीं पास या फिर 12वीं पास है तो आप लोग इस फॉर्म को भर सकते हैं।"
2) Fill online polytechnic entrance exam form ( पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम का फॉर्म ऑनलाइन भरना) :-दोस्तों जैसे ही पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम का ऑनलाइन फॉर्म आता है आप लोग उसे पॉलिटेक्निक की ऑफिशियल वेबसाइट से भर सकते हैं इसके लिए दोस्तों आप लोग को वहां पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा उसके बाद वेबसाइट में ही लॉगिन करके आप लोग फॉर्म को आगे भर सकते हैं इसके लिए दोस्तों आप लोगों को वहां पर कुछ जानकारी अपनी भरनी पड़ेगी जैसे आप का नाम, पिता का नाम, 10वीं या 12वीं का रोल नंबर, आपका एड्रेस, आधार कार्ड नंबर, आपकी फोटो और सिग्नेचर की फाइल वहां पर अपलोड करने के बाद आप लोग फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देंगे, इस तरीके से दोस्तों आप लोगों का पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऑनलाइन फॉर्म पूरी तरीके से भर जाएगा।
3) How to prepare for polytechnic entrance exam (पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कैसे करें) :- दोस्तों पॉलिटेक्निक का फॉर्म भरने के बाद आप लोगों का समय आता है पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करना दोस्तों कुछ बच्चे इस बात को लेकर हमेशा परेशान रहते हैं कि हम लोग कैसे तैयारी करें पॉलिटेक्निक की तैयारी किस तरीके से करें कि अच्छे नंबर आए तो दोस्तों आगे की पोस्ट में मैं आप लोगों को यही बताने वाला हूं कि आप लोग पॉलिटेक्निक की तैयारी कैसे करें।
|| How to prepare for polytechnic entrance exam (पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कैसे करें) ||
a) According To Syllabus ( Syllabus के अनुसार पढ़े) :- " दोस्तों पॉलिटेक्निक की एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए सबसे पहले आप लोगों को सिलेबस क्या है आप को पूरा पता होना चाहिए कि हम लोगों के एग्जाम में किस सब्जेक्ट में किस चैप्टर से प्रश्न बनते हैं तो इसलिए दोस्तों आप लोगों को पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम के सिलेबस की पूरी जानकारी होनी चाहिए और एग्जाम से 1 महीने पहले, 2 महीने पहले जब भी आप लोग अपनी तैयारी स्टार्ट करते हैं तो सिलेबस के अनुसार ही अपनी तैयारी करें इससे क्या होगा दोस्तों आप लोगों को पता रहेगा कि आप लोगों ने कहा तक अपनी पढ़ाई कर रखी है और कहां तक तैयारी आप लोगों की अच्छी है, सबसे पहले नंबर पर दोस्तों आप लोगों को सिलेबस की पूरी जानकारी होनी चाहिए तभी आप लोग एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे नंबर ला पाएंगे।"
b) Previous Year Question ( पिछले साल पूछे गए प्रश्न) :-" दोस्तों कुछ बच्चे ऐसे होते हैं पिछले साल के प्रश्नों को और पिछले साल के क्वेश्चन पेपर को नहीं देखते हैं तो कहीं ना कहीं दोस्तों वह यह नहीं जान पाते कि किस तरीके से उनके एग्जाम में प्रश्न पूछे जाते हैं किस तरीके से उनका एग्जाम पेपर आता है और कितना आसान क्वेश्चन आता है कितना कठिन क्वेश्चन आता है तो इसीलिए आप लोगों की पॉलिटेक्निक एंटरेंस एक्जाम प्रिपरेशन में जो दूसरा स्टेप आता है वह यह है कि पिछले साल पूछे गए प्रश्नों को, पिछले साल के क्वेश्चन पेपर को जरूर देखें इससे दोस्तों आप लोगों को एक गाइड मिल जाता है कि इसी तरीके के प्रश्न जो आप लोगों के एग्जाम में आते हैं और कुछ इसी तरीके के प्रश्न आप लोगों के एग्जाम में भी देखने को आगे मिलेंगे।"
c) Daily Study ( रोजाना पढ़े) :-" दोस्तों आप लोग अगर अच्छे नंबर लाना चाहते हैं और अच्छा रैंक लाना चाहते हैं जिससे आप लोग को एक अच्छा कॉलेज मिले, एक मनचाहा कॉलेज मिले तो आप लोगों को अपनी पढ़ाई को रेगुलर रखना पड़ेगा आप लोग जितने भी घंटे पढ़ते हैं चाहे वह 3 घंटे हो चाहे वह 4 घंटे हो आप लोग रोज पढ़ें इससे दोस्तों आप लोगों को एग्जाम में अच्छे नंबर लाने से कोई नहीं रोक सकता तो आप लोग अपनी पढ़ाई को हमेशा जारी रखें ऐसा नहीं है कि 2 दिन पढ़े और उसके बाद10 दिन पड़े ही ना । दोस्तों आप लोगों का रोजाना पढ़ना ही आप लोगों को पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम के लिए बेहतर नंबर लाने में सहायता करेगा।"
|| दोस्तों ऊपर बताए गए तीनों ही बातों का आप लोग जरूर पालन करें तभी आप लोग पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। ||
4) Admit Card And Exam Date ( प्रवेश पत्र और एग्जाम डेट) :- दोस्तों पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम का ऑनलाइन फॉर्म भरने का जब डेट खत्म हो जाता है उसके कुछ दिन बाद ही आप लोगों का एडमिट कार्ड आ जाता है जिसमें आप लोगों का एग्जाम डेट होता है यानी कि आप लोगों को यह पता चलता है कि किस दिन आप लोगों का एग्जाम होगा और आप लोगों का एग्जाम सेंटर क्या है आप लोगों को यह सारी जानकारी आप लोगों को आपके एडमिट कार्ड में मिलती है।
5) Negative Marking ( नेगेटिव मार्किंग से कैसे बचें ):- दोस्तों पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी होती है जिसकी वजह से बहुत सारे बच्चों का एग्जाम में कम नंबर भी आ जाता है , इसके दोस्तों कुछ कारण है और कुछ बातें हैं जिसके बारे में आप लोगों को जानना चाहिए और एग्जाम देते वह समय उसका ध्यान रखना चाहिए इसको मैंने आप लोगों को नीचे बताया है।
नेगेटिव मार्किंग से बचना और अच्छे नंबर लाने के उपाय।
a) जो प्रश्न आते हैं उन्हीं के आंसर दे।
b) सॉल्व करने वाले प्रश्न रफ कार्य में सॉल्व करने के बाद ही उसका आंसर दे।
c) जो प्रश्न पहले आते हैं पहले उनको सॉल्व करने की कोशिश करें।
d) समय बचने पर बाकी के प्रश्न हल करें।
6) Result And Open Renk ( परिणाम और ओपन रैंक) :- दोस्तों एग्जाम खत्म होने के कुछ दिनों बाद आप लोगों का रिजल्ट आता है जिसमें आप लोग पता चलता है कि आप लोगों के कितने नंबर आए हैं और दोस्तों यह रिजल्ट आने के कुछ दिनों बाद ही आप लोगों का एक और रिजल्ट आता है जिसमें आप लोगों को यह पता चलता है कि आप लोगों की कितनी रैंक आई है यानी कि आप लोगों को ओपन रैंक की जानकारी होती है जिसके बाद आप लोग एडमिशन प्रोसेस के आगे की कामों को करते हैं।
7) Counselling ( काउंसिलिंग ) :-" दोस्तों आप लोगों का रिजल्ट और ओपन रैंक पता चलने के बाद आप लोग ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से अपने कॉलेज का नाम चुनते हैं साथ में उस ट्रेड को चुनते हैं, जिसके बाद आप लोग को कॉलेज अलॉट किया जाता है आप लोग के रैंक के अनुसार। उसके बाद दोस्तों जब कॉलेज आप लोग को अलॉट कर दिया जाता है तो आप लोग उस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप लोग उसे फ्रीज करके एडमिशन ले लेते हैं अगर आप लोग कोई और कॉलेज चाहते हैं तो आप लोग फ्लोट कर के अगले काउंसलिंग में पार्टिसिपेट करते हैं और फिर अपने कॉलेज में जो कॉलेज आप चाहते हैं उसमें एडमिशन लेते हैं।"