Ads Area

Exam Tips In Hindi

 किसी भी एग्जाम की तैयारी कैसे करे | Exam Ki Tiayri Kaise Kre | Best Tips For Exam Preparation |Exam Tips


Exam tips in hindi

                             [ Exam Preparation Tips ]




 🔴 Introduction ( परिचय ) 
  दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम लोग जानने वाले हैं, कि आप लोग अपने किसी भी एग्जाम की तैयारी कैसे करें, ताकि आप लोग उस एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन कर पाए। तो अगर आप लोग भी जानना चाहते हैं, अपने एग्जाम की तैयारी करने के लिए बेहतरीन टिप्स तो आप लोग इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िए। क्योंकि इस पोस्ट में मैंने आप लोगों के लिए , आपके एग्जाम के लिए बहुत ही अच्छे और बेहतरीन टिप्स बताया हूं।



⏩ यह समय कंपटीशन का है, और इस समय हर स्टूडेंट चाहता है कि वह एक अच्छी नौकरी पा जाए, उसे एक अच्छा सक्सेस मिले।  इस कंपटीशन के दौर में आप सभी लोगों को अपनी तैयारी किस तरीके से करनी चाहिए, अपनी तैयारी करने के लिए कौन सी एग्जाम टिप्स है जो आप लोगों को अपनाने चाहिए ताकि आप लोग अपने एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन कर पाए, अच्छे नंबर ला पाए और आप जिस चीज की तैयारी कर रहे हो उसमें आप लोग सक्सेज हो जाओ।
 तो आज के इस पोस्ट में हम लोग सब कुछ जानने वाले हैं कि कौन-कौन से टिप्स आप लोगों को अपनी तैयारी करने के लिए यूज करना चाहिए। उन सभी टिप्स के बारे में हम लोग स्टेप बाय स्टेप जानने वाले हैं।


🔴  Syllabus ( सिलेबस )


 पहला टिप्स है दोस्तों सिलेबस। आप लोग जिस भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हो उसके सिलेबस के बारे में आप लोगों को पूरी और सही जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि दोस्तों सिलेबस के अनुसार ही  अब इस समय के एग्जाम में क्वेश्चन बनते हैं, और अगर आप लोग अपने सिलेबस के अकॉर्डिंग तैयारी करोगे, सिलेबस के अनुसार अपने क्वेश्चंस को सॉल्व करोगे, तो इससे दोस्तों आप लोग कहीं ना कहीं अपने एग्जाम में जब क्वेश्चन आएंगे तो आप लोगों उसे आसानी से कर पाओगे और अपने एग्जाम में अच्छे नंबर ला पाएंगे। तो दोस्तों सबसे पहला जो टिप्स है  वह यह है कि आप लोग जिस भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हो उसमें उसके बारे में और उसके सिलेबस के बारे में जरूर जान ले ।



 🔴  Exam Pattern ( एग्जाम पैटर्न )


  किसी भी एग्जाम की तैयारी के लिए उसके सिलेबस की जानकारी के बाद दूसरा जो चीज है वह है एग्जाम पैटर्न ।जिसके बारे में आप लोगों को पूरी जानकारी होनी चाहिए, कि जो एग्जाम है वह किस तरीके से होता है, कौन से सब्जेक्ट से क्वेश्चन ज्यादा बनते हैं, कौन से सब्जेक्ट से क्वेश्चन कम बनते हैं, दोस्तों सिलेबस और एग्जाम पैटर्न दोनों कहीं ना कहीं एक दूसरे से ही अटैच है। तो आप लोगों को सिलेबस के साथ-साथ एग्जाम पैटर्न की भी जानकारी होनी चाहिए।
 तो दूसरा जो टिप्स है, वह एग्जाम पैटर्न को समझना उसके बाद सिलेबस के अकॉर्डिंग उस पर अपनी तैयारी जारी रखना।


 🔴 Time Table ( टाइम टेबल )


  किसी भी एग्जाम की तैयारी करने के लिए जो तीसरा एग्जाम टिप्स है, वह है - टाइम टेबल बनाना। अगर आप लोग किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हो तो सबसे पहले उस एग्जाम के लिए अपना एक खुद का टाइम टेबल बनाकर जरूर रखें। ताकि आप लोग उस टाइम टेबल के अकॉर्डिंग अपनी तैयारी कर सकें और आप लोगों को पता चल सके कि आप लोग जो है किस समय पर कौन सा सब्जेक्ट पढ़ रहे हो इससे आप लोगों की स्टडी फ्रीक्वेंसी जो है वह बढ़ेगी और आप लोग अपने एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे दोस्तों टाइम टेबल बनाने से ज्यादातर बच्चे हंड्रेड परसेंट सक्सेस होते हैं।
तो दोस्तों अगर आप लोग भी अपने एग्जाम में अच्छे नंबर लाना चाहते हैं और अपने एग्जाम में बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहते हैं तो आप लोग अपना खुद का एक टाइम टेबल जरूर बनाएं और उसके अनुसार ही अपनी पढ़ाई करें।




 🔴 Daily study ( रोजाना पढ़े ) 

 

   किसी भी एग्जाम में अच्छे नंबर लाने के लिए पढ़ना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि सभी लोग को पता है अगर वह   पढ़ेगे और अगर उनका सभी कांसेप्ट क्लियर होगा, तभी वह एग्जाम में क्वेश्चन को कर पाएंगे और अपने एग्जाम में अच्छे नंबर ला पाएंगे। पढ़ने के साथ-साथ दोस्तों जो डेली स्टडी है वह आप लोगों को जारी रखना पड़ेगा।

 ऐसा नहीं है कि आप लोग 1 दिन में या 2 दिन में किसी कोर्स को आप लोग कंप्लीट कर लोगे, किसी सिलेबस को कंप्लीट कर लोगे। अगर आप लोगों को 100% कन्फर्मेशन के साथ एग्जाम में अच्छे नंबर लाने हैं तो आप लोगों को डेली स्टडी करना पड़ेगा, क्योंकि दोस्तों डेली स्टडी करने से,( रोज पढ़ने से) आप लोगों का जो पढ़ने का तरीका है, वह आप लोग खुद समझने लगते हैं। और आप लोगों को यह लगने लगता है कि अब आप लोग अच्छे से एग्जाम की तैयारी कर रहे हो। और ऐसा करने से दोस्तों (रोज पढ़ने से) कहीं ना कहीं आप लोग का जो मेहनत है वह आप लोगों के एग्जाम के रिजल्ट में देखने को मिलता है। तो आप लोग रोज पढ़िए और अपने टाइम टेबल के अनुसार, सिलेबस के अनुसार,  अपने रूटीन के अनुसार, अपनी पढ़ाई को जारी रखिए।

 तो अगला जो एग्जाम टिप्स था। वह था -  डेली स्टडी तो आप लोगों को दोस्तों यह चीज ध्यान रखना है कि अब आप लोगों को अगर किसी भी एग्जाम की तैयारी करनी है, तो उसमें आप लोग डेली अपनी पढ़ाई जारी रखनी है।




 🔴 Revision ( रिवीजन )


  आप लोगों के साथ यह बहुत बार हुआ होगा कि आप लोग किसी क्वेश्चन को करते हो और उस समय आप लोगों को लगता है कि वह क्वेश्चन आप लोगों को समझ में आ गया है ।लेकिन दो दिन बाद, 4 दिन बाद या फिर 10 दिन बाद अगर वह प्रश्न आप लोगों से कोई पूछता है तो आप लोग उसमें थोड़ा सा कंफ्यूज हो जाते हो या फिर आप लोग उस क्वेश्चन को ही भूल जाते हो। तो ऐसा इसलिए होता है दोस्तों क्योंकि आप लोग  रिवीजन नहीं करते हो।
  आप लोग एक बार पढ़ कर किसी क्वेश्चन को  भूल जाते हो और उस छोड़  देते हैं। दुबारा पढ़ना ।
 तो इसलिए किसी भी सिलेबस को अगर आप लोग तैयार कर रहे हो अगर आप लोगों ने उसे एक बार पढ़ा है तो उसका एक बार रिवीजन जरूर करें।
  रिवीजन से क्या होगा दोस्तों आप लोग को जो चीज याद रहेंगी, वह चीजें कंफर्म हो जाएंगी और अगर आप लोग कोई चीज भूल जाएंगे या फिर भूले हुए रहेंगे तो आप लोग उसका वह चीज दोबारा से जो आप लोग याद कर पाएंगे और वह चीज भी आप लोग कंफर्म कर लेंगे कि यह चीज  हम भूल गए थे।
 ऐसे में दोस्तों एग्जाम में रिविज़न जो एक बहुत ही बड़ा मायने रखता है तो अपने एग्जाम के लिए, अपने एग्जाम में अच्छे नंबर लाने के लिए, बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए आप लोगों को अपने सिलेबस का रिवीजन करना बहुत ही जरूरी होता है। तो आप लोग का जो नेक्स्ट स्टेप था वह था रिवीजन करना ।




  🔴 Morning Study ( सुबह पढ़ना )


    दोस्तों अभी तक हम लोगों ने जाना कि कैसे आप लोगों को पढ़ना है :- सिलेबस के अनुसार पढ़ना है, रूटीन के अनुसार पढ़ना है, डेली बेसिस से पढ़ना है। लेकिन अब मैं आप लोगों को पढ़ने के लिए कुछ ऐसे तरीके बताउंगा  जिस को यूज करके, जिस तरीके का यूज करके आप लोग अपने एग्जाम में अच्छे प्रदर्शन कर पाएंगे। जैसे कि दोस्तों आप लोग मॉर्निंग स्टडी करिए। दोस्तों मॉर्निंग में स्टडी करने के लिए क्यों कहा जाता है, क्योंकि इस समय आप लोगों का माइंड 100% फ्रेश रहता है और आप लोगों के दिमाग में कोई भी हलचल टाइप का नहीं होता है क्योंकि उस समय दोस्तों आप लोगों ने 8 घंटे 10 घंटे का नींद पूरा कर लिया। उसके बाद जब आप लोग जागते हैं, तो आप लोगों का माइंड एकदम फ्रेश रहता है। इस समय आप लोग अगर पढ़ाई करेंगे तो आप लोगों के दिमाग में और कोई भी चीजें नहीं चलेंगी और आपका जो 100% फोकस वह आप लोगों के स्टडी में रहेगा ।
 " Morning Study Is The Best Process Get  100% Selection And Success In Your Exam "

 तो इसीलिए दोस्तों आप लोग का जो नेक्स्ट स्टेप था।
 वह था कि आप लोग मॉर्निंग स्टडी पर ज्यादा ध्यान दें।


🔴 Health Manage ( अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखे)



   दोस्तों बहुत सारे स्टूडेंट ऐसे होते हैं जो एग्जाम के 10 दिन- 15 दिन पहले से ही इतना पढ़ाई करने लगते हैं इतना उस एग्जाम को लेकर सीरियस हो जाते हैं कि उनकी जो है तबीयत भी खराब हो जाती है। ऐसा क्यों होता है दोस्तों ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जो टिप्स मैंने ऊपर बताए हैं वो लोग उनको फॉलो  नहीं करते वह लोग अपना टाइम टेबल नहीं बनाते, वह लोग सिलेबस के अनुसार अपनी पढ़ाई नहीं करते, वह लोग डेली बेसिस पर पढ़ाई नहीं करते, वह लोग रिवीजन नहीं करते।
 इसलिए दोस्तों जब एग्जाम आता है, एग्जाम सर पर आता है वह लोग अपनी पढ़ाई पर ज्यादा जोर देने लगते हैं। और खाना-पीना और अपना स्वास्थ  भूल जाते हैं ऐसे में उनका जो तबीयत है वह खराब हो जाता है। और इससे उनके पढ़ाई पर ही कहीं ना कहीं प्रभाव पड़ता है, तो इसीलिए आप लोग अपने टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई करें और अपने स्वास्थ्य को  साथ में लेकर चलते हुए पढ़ाई करें इससे इससे दोस्तों आप लोग मेंटली और फिजिकली फिट रहेंगे।



🔴 Stress free ( तनाव मुक्त हो कर एग्जाम की तैयारी करे )


दोस्तों ज्यादातर स्टूडेंट एग्जाम से पहले और जब एग्जाम देने जाते हैं तो वह मानसिक तनाव में रहते हैं।
 दोस्तों स्टूडेंट्स मानसिक तनाव में रहते हैं लेकिन उनमें से कुछ स्टूडेंट्स कम मानसिक तनाव में रहते हैं और कुछ स्टूडेंट ज्यादा रहते हैं कुछ स्टूडेंट्स कम रहते हैं दोस्तों वह कौन से होते हैं जो ऊपर के जो मैंने टिप्स बताएं अगर वह लोग उन टिप्स  को फॉलो करते हुए अपने एग्जाम की तैयारी करते हैं, तो उनके दिमाग पर ज्यादा तनाव नहीं रहेगा। वह अपने एग्जाम में कुछ सूझबूझ से वह जो है अपने एग्जाम को हंड्रेड परसेंट से क्वालीफाई कर लेंगे।

 लेकिन दोस्तों जो स्टूडेंट जो मैंने अभी ऊपर बताया कि जो एग्जाम के 10 दिन या 15 दिन पहले पढ़ाई करते हैं वह दोस्तों ज्यादा स्ट्रेस में रहते हैं ऐसे में दोस्तों वो लोग अपने एग्जाम को लेकर इतने सीरियस हो जाते हैं कि वह बहुत ही स्ट्रेस फील करने लगते हैं तो ऐसे में दोस्तों स्टूडेंट को मानसिक तनाव से बचना चाहिए और अपने एग्जाम के बीच में जो है उनको इस  समस्या का सामना न करना पड़े इसलिए उन्हें जो है पहले से इसके लिए तैयार रहना चाहिए।
  इस प्रकार दोस्तों अगर आप लोग स्ट्रेस फ्री रहेंगे, मानसिक तनाव से मुक्त रहेंगे, तो अपने एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे और आप लोग जब एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन करेंगे तो  उसका नतीजा जो है आप लोगों के परिणाम में भी देखने को मिलेगा।




दोस्तों  मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश करी है आप लोगों को उन सभी टिप्स के बारे में बताने के लिए कि जो आप लोग अपने एग्जाम में यूज करके, उसको अप्लाई करके अपने एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।
I hope  दोस्तों आप लोगों को यह टिप्स समझ में आया होगा, पसंद आया होगा।
 अगर अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप , फेसबुक  और भी सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिए और दोस्तों आप लोगों को यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कमेंट करके भी हमें जरूर बताइए।
 पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद 🙏

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad