Ads Area

Semester Exam Ki Tyari Kaise Kre,

Semester Exam Ki Tyari Kaise Kre,

       (सेमेस्टर एग्जाम की तैयारी कैसे करें।)


नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि अपने सेमेस्टर एग्जाम की तैयारी आप किस तरीके से कर सकते हैं,
दोस्तों इस समय सभी क्षेत्र के एग्जाम सेमेस्टर के रूप के होने लगे हैं, ऐसे में दोस्तों हमें अगर एक सही जानकारी मिल जाएगी कि अपने सेमेस्टर  एग्जाम में कैसे तैयारी करें, एक अच्छा मेथड मिल जाए तो हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है,
 दोस्तों आज के पोस्ट में आपको  बताऊंगा किस तरीके से आप लोग अपनी सेमेस्टर एग्जाम की तैयारी करके अपने एग्जाम में और दूसरों से बेहतर अच्छे नंबर और अच्छे प्रतिशत बना सकते हैं।


1) सिलेबस की जानकारी

"
दोस्तों अगर बात करें पहले point की "सिलेबस की जानकारी" के बारे में दोस्तों, किसी भी सेमेस्टर एग्जाम की तैयारी में पहला प्रारूप हमें सेमेस्टर में कौन से सिलेबस पढ़ने हैं इसकी जानकारी रहना बहुत ही जरूरी है, सबसे पहले दोस्तों आप लोग जिस भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं सेमेस्टर एग्जाम के उसके सिलेबस के बारे में अच्छे से जान ले।
दोस्तों जब भी आपके एग्जाम के लिए सिलेबस रिलीज करी जाए तो उस सिलेबस को दोस्तों आप लोगों को किसी भी कॉपी में लिख कर रख लेना चाहिए ताकि  आप लोगों के साथ सिलेबस एग्जाम तक रहे और आपके काम में आए, ताकि आप लोग तैयारी में बेहतर प्रदर्शन कर  सके। "


2) थ्योरी वाले विषय को कैसे तैयार करे।

 थ्योरी को कैसे तैयार करें

दोस्तों आप लोगों का जिस भी सब्जेक्ट में थ्योरी ज्यादा होती है उसको तैयार करने का  एक ही साधारण तरीका है आप लोग उसके नोट्स बना के रखिए,  थ्योरी सब्जेक्ट है तो उसमें आप लोग जितना लिखेंगे उतनी नॉलेज आप लोगों की उस सब्जेक्ट में बढ़ेगी, तो अगर आप लोग किसी सब्जेक्ट की तैयारी करना चाहते हैं जिसमें थ्योरी ज्यादा है तो उस सब्जेक्ट के नोट्स जरूर बनाइए, ताकि  आप लोग ज्यादा टाइम सब्जेक्ट को दे सके और आप लोगों की तैयारी उस विषय में बेहतर हो सके  ।



3) बिना थ्योरी वाले विषय कैसे तैयार करे।


तो हम बात करते हैं जिन सब्जेक्ट में थ्योरी नहीं होता है प्रैक्टिकल ज्यादा होते हैं तो उनमें क्या करना है देखिए दोस्तों जिन सब्जेक्ट में प्रैक्टिकल ज्यादा होते हैं जैसे  कुछ साइंस के सब्जेक्ट रिलेटेड हो गए , जैसे  मैथ के हो गए दोस्तों तो इनमे क्या है आप लोगों को नोट्स बनाने की जरूरत नहीं है।
मान लेते हैं दोस्त आप लोग को मैथ की तैयारी करनी है दोस्तों आप लोगों को सबसे पहले आपको सभी चैप्टर्स के फार्मूले अगर याद है तो आप किसी भी क्वेश्चंस को आसानी से सॉल्व कर सकते हैं तो इस प्रकार दोस्तों आप लोग रफ कार्य में ही सभी सवालों को सॉल्व करने के तरीके जानकर आप अपने बिना थ्योरी वाले सब्जेक्ट की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं और दोस्तों कुछ प्रैक्टिकल से रिलेटेड अगर जानकारी लेते हैं तो आप लोगों का सब्जेक्ट वहां पर अच्छे से क्लियर हो जाता है तो इस तरीके से दोस्तों आप लोग बिना थ्योरी वाले सब्जेक्ट को भी तैयार कर सकते हैं और एग्जाम में अच्छे नंबर बना सकते हैं।


4) Question Bank Ko Bhi Padhe 

:- दोस्तों एग्जाम के समय में आप लोग क्वेश्चन बैंक से भी तैयारी जरूर करें इससे आप लोगों के एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन करने की चांसेस बढ़ जाती हैं तो एग्जाम से पहले अगर आप लोग क्वेश्चन बैंक से तैयारी कर देते हैं तो आपका एक तरीके से बेहतर रिवीजन हो जाता है।


5) Previous Year Paper :-

प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन पेपर को देखने के बाद और उन को सॉल्व करने के बाद आप लोगों को एक आइडिया हो जाएगा और आप लोग अपने सेमेस्टर एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे तो आप लोग प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर को जरूर सॉल्व करें।



"  दोस्तों किसी  भी एग्जाम की तैयारी के लिए मेहनत बहुत ही जरूरी है तो अगर आप लोग भी अपने एग्जाम में अच्छे नंबर लाना चाहते हैं तो आप लोगों के साथ एक अच्छे तरीके के साथ-साथ आम लोगों मेहनत करना भी बहुत जरूरी है तो दोस्तों आप लोग अधिक समय तक पढ़ने की योजना बनाएं ताकि आप लोग अपने एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। "



दोस्तों आप लोगों को मैंने एक छोटा सा आर्टिकल लिखकर बता दिया। अगर आप लोगों को यह  आर्टिकल  अच्छा लगा ।पढ़ने में आप लोगों  को अच्छा लगा तो इसे शेयर जरूर करें अपने सभी दोस्तों के साथ सिंपल दोस्तों शेयर के बटन पर क्लिक करके शेयर कर दीजिए और हमें फॉलो जरूर करिए ।
दोस्तों आपको आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइए धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad