Ads Area

Internship Kya Hota Hai

 इंटरशिप क्या होता है, इंटरशिप कैसे करें, पूरी जानकारी हिंदी में। ( Internship Kya Hota Hai )

Internship

दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आप लोगों को बताने वाला हूं कि इंटरशिप क्या होता है, लोग इंटरशिप क्यों करते हैं, इंटरशिप  करने के क्या फायदे हैं, आप लोग इंटरशिप कैसे कर सकते हो, और दोस्तों इंटरशिप से जुड़ी सभी जानकारी आप लोगों को आज के इस पोस्ट में मिलने वाली है,

 तो अगर आप लोग भी जानना चाहते हैं इंटरशिप के बारे में पूरी जानकारी तो आप लोग इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े और दोस्तों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप लोगों को इससे से जुड़ी कोई भी परेशानी नहीं होगी। साथ में इंटरशिप से जुड़ा उसके बाद अगर आप लोगों कोई भी क्वेश्चन होता है तो आप लोग हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताइएगा।

इंटरशिप क्या होता है ( Internship Kya Hota Hai )

दोस्तों इंटरशिप वह चीज है जिसमें हम लोग कंपनी लेवल पर यानी कि अगर आप लोग कहीं नौकरी करने जाते हैं तो वहां पर जो चीजें आप लोग सीखते हैं समझते हैं वह चीजें आप लोग इंटरशिप में सीख सकते हैं यानी कि दोस्तों इंटरशिप में आप लोगों को कंपनी लेवल पर फैक्ट्री लेवल पर कैसे काम करना पड़ता है कैसे वहां की चीजों को समझना पड़ता है कैसे रिएक्शन करना पड़ता है किसी काम को लेकर कैसे लोगों से बातचीत पर्सनालिटी आदि के बारे में  जानकारी होती है। यानी कि दोस्तों इंटरशिप में आप लोग एक अच्छा  कारीगर बन्नाा सीखते है।

इंटर्नशीप कब कर सकते हैं ( Internship Kab Kar Sakte Hai )

 दोस्तों इंटरशिप करने का कोई समय नहीं होता है अगर आप लोग दसवीं पास या फिर 12वीं पास है तब भी आप लोग जिस क्षेत्र में आगे की पढ़ाई या फिर आगे जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं जिस क्षेत्र के बारे में ज्यादा नॉलेज लेना चाहते हैं उसमें आप लोग इंटरशिप कर सकते हैं या फिर दोस्तों आप लोग जो कोई भी पढ़ाई करते हो चाहे वह इंजीनियरिंग हो या चाहे वह मेडिकल हो या चाहे वह एग्रीकल्चर हो आदि । आप लोग आगे जिस क्षेत्र में नौकरी या फिर जानकारी चाहते हैं उस क्षेत्र में आप लोग इंटरशिप कर सकते हैं।

इंटरशिप में क्या सीखते हैं ( Internship Kya Sikhte Hai )

दोस्तों जैसा कि मैंने आप लोगों को बताया कि आप लोग जिस भी क्षेत्र में आगे की पढ़ाई या फिर आगे जिस क्षेत्र में आप लोग काम करना चाहते हैं उस क्षेत्र में आप लोग इंटरशिप करते हैं इंटरशिप में दोस्तों आप लोग मान लीजिए कोई जॉब करने वाले हैं तो उस जॉब के रिगार्डिंग आप लोग इंटरशिप में वह सारी चीजें सीख सकते हैं कि किसी भी एक जॉब को आप लोग कैसे हैंडल करते हो कैसे किसी जॉब को कंप्लीट करना है किस तरीके से लोगों की बातों को रिएक्शन करना है किस तरीके से लोगों की बातों का जवाब देना है अपने बॉस के क्वेश्चन के आंसर आप लोगों को कैसे बताना है और अपने साथियों से कैसे बात करना है जो आप लोगों के साथ काम कर रहे हैं यानी कि दोस्तों आप लोग इंटरशिप में कंपनी फैक्ट्री में जाने और वहां पर काम करने की पूरी प्रक्रिया को जो है आप लोग इस इंटरशिप के माध्यम से सीखते हैं।

इंटरशिप कैसे करें ( Internship Kaise Kre )

 दोस्तों इंटरशिप आप लोग अपने कॉलेज में जब पढ़ते हो तो वहां के टीचर जो है आप लोगों को एडवाइज देते हैं कि आप लोग इस कंपनी में जाइए या फिर इस फैक्ट्री में जाइए वहां पर आप लोग इंटरशिप के लिए फॉर्म अप्लाई करें और वहां पर 1 महीने 2 महीने इंटरशिप करे।

 या फिर दोस्तों अगर आप लोगों  इंटरशिप करना चाहते हैं तो बहुत सारी वेबसाइट है जहां पर आप लोग अप्लाई करके इंटरशिप कर सकते हैं।

कुछ वेबसाइट के नाम में नीचे बता दे रहा हूं।

 Niti aayog , PM modi yojana, etc

इंटरशिप करने के फायदे ( Internship Kerne Ke Faidey ) 

 दोस्तों इंटरशिप करने के बहुत सारे फायदे हैं जिनमें से कुछ मैंने नीचे मेंशन की है।

Personality develop 

दोस्तों अगर आप लोग इंटरशिप करते हो तो जो सबसे पहला चीज आप लोगों के अंदर होगा वह होगा पर्सनालिटी डेवलपमेंट जिसकी सहायता से आप लोग दोस्तों किसी भी कंपनी या फैक्ट्री में किसी भी काम को करने में बहुत ही सतर्कता निभाएंगे  साथ में ही अपने बॉस और आपके अंडर में काम करने वाले कारीगरों से बातचीत करने का तरीका दोस्तों आप लोग इस पर्सनैलिटी डेवलपमेंट में ही सीख चुके होंगे , इसकी सहायता लेकर आप एक अच्छा एंप्लॉय बन सकते हैं।

Field knowledge 

  दोस्तों अगर आप लोग इंटरशिप करके किसी भी कंपनी आप फैक्ट्री में जाकर जॉब करते हैं तो वहां पर दोस्तों आप लोगों को बहुत सी नॉलेज पहले से ही रहेगी क्योंकि दोस्तों आप लोगों जिस फैक्ट्री या कंपनी में गए हैं उस फील्ड में आप लोगों को पहले से ही जानकारी है  तो इससे दोस्तों आप लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी उस कंपनी या फैक्ट्री में जॉब करने में। 

Time management 

इंटरशिप में आप लोग जो चीज सीखेंगे टाइम मैनेजमेंट जिसकी सहायता से आप लोग अपने टाइम को अच्छे से यूज करना और साथ में ही इसका जो यूज़ है वह अपने कंपनी में करना यह आपके लिए बहुत ही सहायता करेगा आपको आपके काम में आगे बढ़ने में  टाइम मैनेजमेंट की सहायता से आप अपने जॉब को हंड्रेड परसेंट कंप्लीट कर पाओगे जिससे आप लोग एक अच्छा एंप्लॉय और एक अच्छा बॉस बन सकते हो।

इन पोस्ट को भी जरूर पढ़े दोस्तों 👇

Polytechnic Kerne Ke Liye Kitne Number Chahiye ,( How Many Marks Required For Polytechnic )


Witch is Best Polytechnic Govt Or Aided 


दोस्तों आप लोगों को यह पोस्ट कैसा लगा नीचे हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा अगर आप लोगों को इंटरशिप से जुड़ी कोई भी और जानकारी चाहिए तो आप लोग हमें कमेंट में जरूर पूछिएगा

 पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad