Ads Area

NDA Course Full Details In Hindi

 Nda Kya Hai || NDA kaise kre || Full Details 

Nda main kaise join hote hai



Nda Kya Hai , Full Form :-

एनडीए (Nda) का फुल फॉर्म नेशनल डिफेंस एकेडमी यानी कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी होता है और यह अकादमी पुणे में स्थित है जो विद्यार्थियों को भारतीय सशस्त्र बल यानी कि भारतीय थल सेना , जल सेना और वायु सेना के लिए शिक्षित करती है साथ में ही यह विश्व की सबसे पहली त्रिकोणीय अकादमी है।

Nda कैसे ज्वाइन करे :-

Nda में ज्वाइन होने के लिए एक परीक्षा देनी होती है जो वर्ष में दो बार यूपीएससी ( UPSC) द्वारा आयोजित की जाती है इस परीक्षा के बाद विद्यार्थियों को इंटरव्यू देनी होती है जो इंटरव्यू सर्विस सिलेक्शन बोर्ड यानी कि एसएसबी (SSB) द्वारा आयोजित की जाती है इस इंटरव्यू के बाद विद्यार्थी का एनडीए में प्रवेश हो जाता है जहां पर उन्हें 3 साल तक शिक्षित किया जाता है।


Nda के द्वारा एक विद्यार्थी आर्मी / नेवी / एयरफोर्स किसी में अपने मनपसंद या फिर उसकी योग्यता के अनुसार ज्वाइन हो सकता है।


एनडीए की परीक्षा यूपीएससी यानी कि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ( Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित  कराया जाता है।



3 साल का शिक्षण पूरा करने के बाद जो विद्यार्थी आर्मी वाले होते हैं उन्हें आईएमए देहरादून (IMA देहरादून), नेवी वालों को इंडियन नेवल एकेडमी करेला ( Indian Naval Academy Kerla ) और एयर फोर्स वालों को एएफए हैदराबाद (AFA हैदराबाद) 1 साल के प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है और 1 साल की प्रशिक्षण के बाद सभी विद्यार्थी भारतीय सेना का हिस्सा बन जाते हैं।


Nda के लिए योग्यता :- 

Nda की प्रवेश परीक्षा देने के लिए एक छात्र का 12 वीं पास होना चाहिए साथ में उसके 12वीं में भौतिक विज्ञान (Physics) और गणित (Math) मुख्य विषय के रूप में होना चाहिए।


Nda के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए :- 

NDA के प्रवेश परीक्षा देने की न्यूनतम आयु 16.5 वर्ष और अधिकतम आयु 19 वर्ष होती है अगर आप इतने वर्ष के हैं तो आप इस परीक्षा को दे सकते हैं साथ में ही आपका अविवाहित होना आवश्यक है और आप एक भारतीय मूल के निवासी होने चाहिए।


Nda में कुल कितनी शीट होती है :-

 एनडीए में कुल 418 सीट होती है जिसमें से 208 सीट आर्मी की 42 सीट नेवी की और 120 सीट एयरफोर्स की और साथ में ही 50 सीट नेवल की होती है।


एनडीए का फॉर्म कैसे भरे :-

Nda के प्रवेश फॉर्म को आप यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं वहां पर आप अपने डॉक्यूमेंट और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी जमा कर फॉर्म को कंप्लीट कर सकते हैं।


Nda Motivation :-

इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए आपको दर्शन कल्पी और एकाग्र होना आवश्यक है क्योंकि यह देश की सुरक्षा का सवाल है इसके लिए आपको काबिल होना जरूरी है।



अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो हमें नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इसे अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad