Ads Area

Up Polytechnic Counciling Process

 Up polytechnic counciling process 2020 |Counciling Date | Freez & Flote 



🔴 Up Polytechnic Counciling 2020 ( यूपी पॉलिटेक्निक काउंसिलिंग 2020) :- उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 का काउंसलिंग 30 सितंबर से शुरू हो रहा है यह काउंसलिंग ऑनलाइन माध्यम से कराया जाएगा साथ में ही यह 4 चरणों में संपन्न होगा। पहली बार परीक्षा परिणाम के 1 दिन बाद ही काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो रही है उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम 28 सितंबर को आएगा और उसके 1 दिन बाद ही यानी कि 30 सितंबर को ऑनलाइन माध्यम से काउंसलिंग शुरू की जाएगी।


Polytecnic ka counciling kaise hota hai
 Full Process Of Polytecnic Counciling

🔴  What Is Counciling ?( काउंसलिंग क्या होता है) :-


 दोस्तों जो छात्र ने होंगे उन्हें काउंसलिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हो मैं उन सभी छात्रों को बताना चाहूंगा की काउंसलिंग के माध्यम से आप अपने मनपसंद कॉलेज को चुनते हैं इसमें आप अपने द्वारा कुछ कॉलेज का चयन करते हैं अगर आप लोगों की रैंक अच्छी होती है तो उस चरण में आप लोगों को वह कॉलेज दे दिया जाता है इस चरण में आप बहुत से कॉलेज का चयन कर सकते हैं जो राजकीय अनुमोदित और प्राइवेट भी हो सकती है। अगर आप लोगों को पहले चरण में मनपसंद कॉलेज नहीं मिलता है तो आप अगले चरण में दोबारा से चयन कर सकते हैं।

   काउंसलिंग के माध्यम से छात्र अपने मनपसंद कॉलेज को चुनते हैं।


🔴  Up Polytechnic Counciling Process :- 


   1) Ragistration ( रजिस्ट्रेशन ) :- ऑनलाइन माध्यम से काउंसलिंग कराने के लिए सबसे पहले आप लोगों को रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप लोगों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है इस रजिस्ट्रेशन के लिए  फीस भी लगते है।



2) Choice Locking ( चॉइस लॉकिंग ) :- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप लोगों को अपने कॉलेज के चयन के बाद उसे लॉक करने का समय आता है चॉइस लॉकिंग करने के बाद आपके द्वारा चयन किया गया कॉलेज को दोबारा से बदल नहीं सकते। उसे आप अगले चरण में ही बदल सकते हैं।


    इसलिए काउंसलिंग में चॉइस लॉकिंग करने से पहले आपको अपने कुछ मनपसंद कॉलेज के नाम और मनपसंद ब्रांच के नाम की एक लिस्ट बनाकर अपने पास रख लेनी चाहिए ताकि जब आप चॉइस लॉकिंग करें तो मिला ले कि आपने जो पहले से मन पसंद किया है वह उसमें है या नहीं।



3) Freez ( फ्रिज ) :- जब आपके द्वारा चयन किए गए कॉलेज में से किसी एक कॉलेज को दे दिया जाता है और आपको वह पसंद आता है यानी कि आप उस में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप उस कॉलेज को फ्रीज करेंगे यानी कि फ्रीज करने के बाद यह तय हो जाता है कि आप उसमें अब एडमिशन लेंगे।



4) Flote ( फ्लोट ) :- अगर किसी चरण में जो कॉलेज आपको मिला है पसंद नहीं आता है तो आप उस कॉलेज को फ्लोट करेंगे, इसका मतलब यह होता है कि आपको वह कॉलेज पसंद नहीं है और आप नेक्स्ट राउंड के काउंसलिंग में पार्टिसिपेट करना चाहते हैं, तो ऐसी स्थिति में आप फ्लोट करेंगे और अगले चरण के काउंसलिंग में प्रतिभाग करेंगे,
 और अपने मनपसंद कॉलेज का चयन करेंगे और फिर आगे की प्रोसेस चलेगी।
 अगर आपको अगले चरण में कॉलेज मिल जाता है तो आप उसे फ्रीज करेंगे अगर पसंद नहीं आता है तो दोबारा से आप उसे फ्लोट करेंगे, अंतिम चरण में जो भी कॉलेज आपको मिलेगा और जो पिछले चरणों मैं मिला है उसी में आप प्रवेश के सकते है।



5) Document Verification ( डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन ) :- कॉलेज फ्रीज करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने का समय आता है जिस कॉलेज में आप लोगों को एडमिशन लेना है वहां पर जाकर आपको अपने सभी डाक्यूमेंट्स को दिखाने होंगे और एडमिशन लेना होगा।


 " Covid 19 की वजह से इस समय जिले स्तर पर ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जा रहा है।"



6) Fee Payment &Get Admission :- 

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के बाद आपको अपने संस्था की फीस जमा करनी है फीस जमा करने के बाद आपका एडमिशन प्रोसेस खत्म हो जाएगा अब आपको अपने आगे की पढ़ाई जारी रखनी है।




   दोस्तों यह है पॉलिटेक्निक की काउंसलिंग प्रोसेस किस तरीके से होती है और आप एडमिशन किस प्रकार से लेंगे। अगर आप लोगों को इससे जुड़ी और कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।
 पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad