Ads Area

Online Exam Kaise Hota hai

ऑनलाइन एग्जाम क्या होता है, ऑनलाइन एग्जाम की पूरी जानकारी हिंदी में || Online Exam Kya Hota Hai , Online Exam Ki Puri Jaankari 



ऑनलाइन एग्जाम क्या होता है, ऑनलाइन एग्जाम कैसे होता है,

Online Exam Full Information In Hindi 




🔴 Introduction ( परिचय ) :-


   दोस्तों आज मैं ऐसे टॉपिक के बारे में आप सभी लोगों को बताने वाला हूं, जिसको हर एक स्टूडेंट को अच्छे से जानना बहुत ही जरूरी होता है। आज हम लोग बात करने वाले हैं, ऑनलाइन एग्जाम के बारे में। इसके बारे में पूरी जानकारी आप सभी लोगों को मैं इस पोस्ट में बताने वाला हूं और दोस्तों सभी जानकारी आप लोगों को  हिंदी माध्यम में बताई जाएगी। दोस्तों अगर आप लोग भी इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।


🔴 Online Exam Kya Hota Hai | ऑनलाइन एग्जाम क्या होता है |


  दोस्तों एग्जाम दो तरीके के होते हैं, एक होता है :- ऑफलाइन एग्जाम और एक होता है :- ऑनलाइन एग्जाम ।

Offline exam ( ऑफलाइन एग्जाम )


 दोस्तों जब आप लोग ऐसे एग्जाम देते हो और जिसने आप लोगों को क्वेश्चन पेपर दिया जाता है, साथ में उसके आंसर लिखने के लिए आप लोगों को आंसर कॉपी दी जाती है, जिसमें आप लोग अपने पेन यहां पेंसिल की सहायता से आंसर लिखते हो तो इस तरीके से जो एग्जाम होता है दोस्तों उसे ऑफलाइन एग्जाम कहते हैं।


Online exam ( ऑनलाइन एग्जाम ) 


 दोस्तों जब आप लोग एग्जाम देने जाते हो तो वहां पर आप लोगों के सामने एक कंप्यूटर रहता है जिसमें आप लोगों को क्वेश्चंस दिखाए जाते हैं और दोस्तों यहां पर एक स्टूडेंट के लिए अपना एक कंप्यूटर मुहैया किया जाता है इसमें वह की बोर्ड और माउस की सहायता से अपने आंसर को फील करता है यानी कि यहां पर आप स्टूडेंट्स को कोई भी क्वेश्चन पेपर और कोई भी आंसर पेपर या फिर पेन पेंसिल की आवश्यकता नहीं होती है, तो इस तरीके से जो पूरा एग्जाम होता है इसी को हम लोग ऑनलाइन एग्जाम कहते हैं।


🔴  ऑनलाइन एग्जाम कैसे होता है होता है ( Online Exam kaise hota hai )


  दोस्तों इस समय बहुत सारे स्टूडेंट्स ऑनलाइन एग्जाम एक बार या दो बार दे चुके होंगे, लेकिन कुछ स्टूडेंट ऐसे भी हैं जो अभी तक ऑनलाइन एग्जाम को एक बार भी नहीं दिए हैं तो उनको मैं बताना चाहता हूं कि ऑनलाइन एग्जाम दोस्तों आप लोगों का एग्जाम सेंटर पर जब आप लोग जाते हो तो वहां पर आप लोगों को एक आपके लिए कंप्यूटर रहता है यानी कि उस कंप्यूटर के साथ सारी चीजें अटैच रहती हैं। उस कंप्यूटर के सामने आप लोग बैठकर अपने एग्जाम को देते हो सारे क्वेश्चन आप लोगों के स्क्रीन पर आते हैं और आप लोग की बोर्ड और माउस का यूज करके अपने आंसर को उसमें फीड करते हो तो इस तरीके से दोस्तों आप सभी लोगों का ऑनलाइन एग्जाम होता है।



 🔴 ऑनलाइन एग्जाम में किस तरीके से प्रश्न पूछे जाते हैं ( Online Exam Main Question Kis Trike Ke Hote Hai )


   दोस्तों जो एग्जाम आप लोग पहले दिया करते थे वह ऑफलाइन एग्जाम होता था जिसमें आप लोगों को बहुविकल्पी प्रश्न, लघु उत्तरीय प्रश्न, अति लघु उत्तरीय प्रश्न, और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न देखने को मिलते थे।
 लेकिन ऑनलाइन एग्जाम में दोस्तों इन प्रश्नों के बजाय केवल और केवल उसमें एक ही प्रश्न होते हैं वह होता है बहुविकल्पी प्रश्न यानी कि ऑनलाइन एग्जाम में सारे प्रश्न ही बहुविकल्पी होते हैं सभी प्रश्नों के लिए चार या पांच विकल्प दिए होते हैं जिनमें से एक विकल्प का चयन करना होता है, यानी कि कहने का मतलब यही है कि जो ऑनलाइन एग्जाम होता है उसमें सभी प्रश्न एक ही तरह के होते हैं और वह सभी प्रश्न बहुविकल्पी होते हैं।



दोस्तों अब मैं आप लोगों को ऑनलाइन एग्जाम से संबंधित कुछ ऐसे प्रश्न, जो आप लोगों के मन में अक्सर उठते हैं उन प्रश्नों को और उनके उत्तरों को बताने वाला हूं।


क्या ऑनलाइन एग्जाम में किसी प्रश्न का उत्तर एक बार देने के बाद उसे दोबारा नहीं चेंज किया जा सकता ?


 ⏩ दोस्तों अगर आप लोग ऑनलाइन एग्जाम दे रहे हो और उसमें किसी प्रश्न को उसमें किसी प्रश्न के उत्तर को आप लोगों ने दे दिया है और आप लोग थोड़ी देर बाद चाहते हैं कि इस प्रश्न के उत्तर को बदल कर कोई और उत्तर लगा दिया जाए तो ऐसा आप लोग कर सकते हैं यानी कि जब तक आप लोगों का एग्जाम खत्म नहीं होता है तब तक आप लोग अपने आंसर को चेंज कर सकते हैं।



ऑनलाइन एग्जाम में रफ कार्य की जरूरत नहीं पड़ती है ?


⏩  दोस्तों बहुत सारे स्टूडेंट जिनका यह क्वेश्चन रहता है कि जब ऑनलाइन एग्जाम में मैथ के क्वेश्चन आते हैं तो उनके रफ कार्य को कैसे किया जाता है,  इसके लिए आप लोगों को आप  के एग्जाम सेंटर पर एक ब्लैंक पेपर दिया जाता है, साथ में ही आप लोगों को पेन भी दिया जाता है, जिसमें आप लोग अपने रफ कार्य को कर सकते हो। जिसको जाते वक़्त आप लोगों से ले लिया जाता है।
 तो इस तरीके से कह सकते हैं कि ऑनलाइन एग्जाम में भी आप लोगों को रफ कार्य के लिए पेन और ब्लैक पेपर खुद ले जाने की जरूरत नहीं है एग्जाम सेंटर पर आप लोगों को मिल जाएगा।




⏩  ऑनलाइन एग्जाम में समय की कितनी प्रतिबद्धता होती है ?


⏩  दोस्तों जब आप लोग ऑनलाइन एग्जाम देने जाते हो तो वहां पर समय की बहुत ही प्रतिबद्धता होती है यानी कि जैसे ही आप लोगों के कंप्यूटर पर आप लोगों का एग्जाम स्टार्ट होता है, तो एग्जाम जितने भी मिनट का रहेगा चाहे वह 60 मिनट का हो, चाहे वह 70 मिनट का हो। उतने मिनट बाद  आप लोगों का जो कंप्यूटर है वह अपने आप ही आप लोगों के आंसर को सबमिट कर देगा। यानी कि आप लोगों को ना तो 1 मिनट ज्यादा मिलेगा और ना ही 1 मिनट कम मिलेगा। तो इसीलिए जब भी आप लोग ऑनलाइन एग्जाम देते हैं तो आप लोग समय को देखते हुए अपने एग्जाम को दे, और दोस्तों आप लोगों के समय के लिए वहां पर साइड में ही वहां पर आप लोगों का टाइमर चलता है जिससे आप लोग को पता चलता रहता है, कि आप लोगों ने कितने मिनट तक एग्जाम दे दिए हैं और कितने मिनट अभी और एग्जाम चलेगा।





 🔴 ऑनलाइन एग्जाम सही है या गलत (Online Exam Right Or Wrong ) 


  दोस्तों बहुत सारे नए स्टूडेंट रहते हैं उनके मन में यह सवाल जरूर आता है कि क्या ऑनलाइन एग्जाम में छेड़खानी नहीं हो सकती। क्योंकि यह सारी चीजें इंटरनेट से संबंधित है और आप सभी लोगों को पता है कि इंटरनेट पर हैकिंग वगैरह होती रहती है। तो दोस्तों ऐसा हम नहीं कह सकते कि कभी भी इसके साथ छेड़खानी नहीं हो सकती बहुत सारे एग्जाम ऐसे भी हुए हैं जिनके रिजल्ट के साथ छेड़खानी हुई है लेकिन बाद में उनको जो है सही करने के लिए दोबारा एग्जाम दिलवाया जाता है। तो यह जो एग्जाम होते हैं।
 जिस तरीके से ऑफलाइन एग्जाम में भी कहीं ना कहीं टीचर्स वगैरा से  छेड़खानी कर दी जाती है उसी तरीके से  ऑनलाइन एग्जाम में भी हैकिंग कर के रिजल्ट को चेंज कर देते हैं तो दोस्तों यहां पर भी सुधार किया जाता है जैसे ऑफलाइन एग्जाम में क्या जाता है कि दोबारा से एग्जाम ले लेते हैं उसी तरीके से जब ऐसा कोई भी केस बनता है तो ऑनलाइन एग्जाम में भी दोबारा से एग्जाम कराए जाते हैं।


    दोस्तों इस तरीके से ऑनलाइन एग्जाम से संबंधित कुछ बातें थी जो मैंने आप सभी लोगों को बता दी ऑनलाइन एग्जाम में कुछ ज्यादा बड़ा अंतर नहीं होता है कुछ चीजें होती है जो थोड़ी-सी मॉडिफाई कर दी जाती हैं जिसे आप सभी लोगों को पता है कि आप लोग इंटरनेट से इस समय जुड़े रहते हैं उसी तरीके से थोड़ी सी जानकारी अगर आप लोगों को रहती है तो आप लोग आराम से अपने ऑनलाइन एग्जाम को दे सकते हैं।
 बाकी दोस्तों इससे संबंधित अगर आप लोगों को और कोई भी जानकारी चाहिए तो आप लोग हमसे नीचे कमेंट में जरूर पूछिएगा ,  और यह पोस्ट आप लोगों को कैसा लगा इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप जैसे अन्य सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करिएगा।
 पोस्ट पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद 🙏

Tags

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Bahut bahut dhanyavad eatni sari jankariyon dene ke liye

    ReplyDelete

Top Post Ad

Below Post Ad