Scholarship Kab Tak Aa Jayegi || Scholarship Dwo Verify & Reject || Scholarship Budget
आज के इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगों को आपके स्कॉलरशिप से जुड़ी सारी जानकारी मिलने वाली है जैसे कि :- |
Scholarship Verify From DWO:-सभी छात्रों के फॉर्म डीडब्ल्यू ( DWO ) सेेेेेे वेरीफाई होने लगे हैं, और 22 मार्च तक सभी छात्रोंं के स्कॉलरशिप फॉर्म वेरीफाई हो जाएंगे।साथ में ही 23 - 24 मार्च तक सभी छात्रों के रिकॉर्ड समाज कल्याण निदेशालय तक पहुंच जाएंगे। |
फॉर्म रिजेक्ट होने पर क्या करें :-अगर किन्ही छात्रों के स्कॉलरशिप फॉर्म डीडब्ल्यू से रिजेक्ट कर दिया गया है तो उन्हें अपने कॉलेज से और समाज कल्याण विभाग से संपर्क जरूर करना है और उसको सही करा लेना है, अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी स्कॉलरशिप नहीं आएगी। |
Scholarship Budget Session 2020-21 :-योगी सरकार ने समाज कल्याण विभाग को स्कॉलरशिप के लिए 2500 करोड़ ₹ का बजट मुहैया कराया है जो कि छात्रों के स्कॉलरशिप देने के लिए पर्याप्त है यानी कि इस बार आप सभी लोगों की स्कॉलरशिप आने वाली है। |
Scholarship Kab Tak Aayegi :-पोस्ट मैट्रिक के सभी छात्रों की स्कॉलरशिप 27 मार्च तक उनके खातों में पहुंचा दी जाएगी वहीं पर प्रीमैट्रिक वाले छात्रों की स्कॉलरशिप 25 मार्च से उनके खातों में आने शुरू हो जाएंगे। |
Number of form forward by institute and verified by DWO :-स्कॉलरशिप के अब तक अनुसूचित जातियों के 10,11,418 आवेदन इंस्टीट्यूट लेवल से फॉरवर्ड किए गए हैं और 6,19,561 आवेदन डीडब्ल्यू से वेरीफाई कर दिए गए हैं। वहीं पर सामान्य वर्ग के 6,73,928 आवेदन इंस्टीट्यूट लेवल से फॉरवर्ड किए गए हैं, जिसमें से 4,30,509 आवेदन को DWO से वेरीफाई कर दिया गया है बाकी आवेदन 22 मार्च तक वेरीफाई कर दिए जाएंगे। |
साथियों अगर आप लोगों का इस से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर पूछें, इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। |
Sir meri abhi nhi aayi h
ReplyDelete