Bteup Odd Semester Examination Result || Expected Date || Practical Date
दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आप लोगों को बताऊंगा कि आप लोगों के पॉलिटेक्निक सेमेस्टर एग्जाम का रिजल्ट कब तक आएगा। अगर आप लोग भी जानना चाहते हैं कि आपके रिजल्ट किस डेट तक आ सकते हैं तो इस पोस्ट को आप लोग अंत तक जरूर पढ़ें। |
पॉलिटेक्निक सेमेस्टर की परीक्षाएं 12 मार्च से शुरू कर दी गई थी, 12 मार्च से बैक पेपर और विषम सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही है। कुछ ब्रांच के छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं समाप्त हो गई है तथा कुछ ब्रांच की परीक्षाएं चल रही है। सभी ब्रांच की परीक्षाएं 24 मार्च तक समाप्त हो जाएंगे।
|
इस बार पॉलिटेक्निक की प्रैक्टिकल परीक्षाएं, सेमेस्टर परीक्षाओं के बाद आयोजित कराई जा रही हैं जिसके कारण आप के रिजल्ट आने में देरी हो सकती है। |
अगर आप के प्रेक्टिकल परीक्षाएं एग्जाम से पहले करा दिए गए होते आप का जो रिजल्ट है वह परीक्षा खत्म होने के 20 से 25 दिनों के अंदर आ जाता लेकिन जैसा कि आप सभी लोग को पता है कि प्रैक्टिकल एग्जाम बाद कराया जाएंगे तो इसमें आप लोगों के रिज़ल्ट आने में 2 महीने से ज्यादा का समय लगने वाला है। |
New Update ( Odd Semester Result ) अचानक से कोरोना कहर बढ़ने के कारण सभी कॉलेज बंद कर दिए गए हैं ऐसे में कॉपी चेकिंग भी नहीं हो पा रही है, इसकी वजह से आप लोगों के रिजल्ट आने में इस बार थोड़ी देरी हो सकती है। तो इस प्रकार आप लोगों का जो रिजल्ट है वह जून मांह के दूसरे या तीसरे सप्ताह ( Third Week Of June ) तक आने की संभावना है। |
साथियों अगर आप लोगों का इससे जुड़ा कोई सवाल है तो नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर पूछें साथ में अपने एग्जाम से जुड़े सभी इंपॉर्टेंट और लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए वेबसाइट पर डेली विजिट करते रहें। MishraJiClasses |
1st Semester Result |
Available Soon |
3rd Semester Result |
Available Soon |
5th Semester Result |
Available Soon
|