Ads Area

LEET Exam क्या है - Lateral Entry in Btech after Diploma in Government Colleges - Lateral Entry Entrance Test

 LEET Exam क्या है :- Leet Exam की पूरी जानकारी हिंदी में ।

दोस्तों आज के इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बीटेक में लेटरल एंट्री से प्रवेश लेने तक की पूरी प्रक्रिया बताने वाला हूं किस तरीके से आप लोग उस में प्रवेश ले सकते हैं क्या एंट्रेंस एग्जाम का प्रोसेस होता है और भी सारी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी लोगों को मिलने वाली है तो अगर आप लोग भी लीट एग्जाम ( Leet Exam Kya Hota Hai ) की पूरी जानकारी चाहते हो तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Leet Exam Kya Hota hai


Full form of Leet :-

सबसे पहले हम जान लेते हैं कि लेट का फुल फॉर्म क्या होता है यह होता है लेटरल एंट्री एंट्रेंस टेस्ट ( Letral Entry Entrance Test )


लीट एग्जाम ( LEET Exam ) कौन दे सकता है? 

ये एंट्रेंस एग्जाम वही अभ्यर्थी दे सकते हैं जिन्होंने इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कोर्स यानि कि पॉलिटेक्निक किया है।

• अगर आपने पॉलिटेक्निक डिप्लोमा 10वीं के बाद किया है तब भी आप लैटरल एंट्री एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं।

• या फिर आपने 12वीं के बाद इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (पॉलिटेक्निक) किया है तब भी आप लैटरल एंट्री एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं।

लीट एग्जाम के द्वारा आप राज्य के सरकारी और प्राइवेट इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन ले सकते हैं। लेकिन इस एग्जाम के द्वारा आप IITs/NITs में एडमिशन नहीं ले सकते।


Leet Exam Mode :-

नीट का एग्जाम ऑनलाइन माध्यम से कराया जाता है यानी कि इसमें जो आप लोग का एंट्रेंस एग्जाम होता है वह कंप्यूटर बेस्ड एंट्रेंस एग्जाम होता है।


Leet Exam Pattern

अब हम जान लेते हैं डिलीट एंट्रेंस एग्जाम में कौन-कौन से सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं कितने नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं। और कितने क्वेश्चन पूछे जाते हैं।

• लीट एग्जाम में एक पेपर देना होता है।

• लीट एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप ( बहुविकल्पीय प्रश्न) प्रश्न पूछे जाते हैं।

• लीट एग्जाम में 4 भागों से प्रश्न पूछे जाते हैं।

  जो कि नीचे दिए गए हैं-


  1. Basic Science 25 Questions  25 Marks
  2. Electronics Stream Course  25 Questions  25 Marks
  3. Mechanical Stream Course 25 Questions  25 Marks
  4. Other Stream Course 25 Questions  25 Marks

 इसमें कुल 90 प्रश्न पूछे जाते हैं और 90 अंक यानि कि 90 Marks के होते हैं।

• एक प्रश्न एक अंक का होता है।

• लीट एग्जाम के लिए 90 मिनट यानि कि 1.5 घंटे का समय मिलता है।

  • हर एग्जाम की तरह Leet के एग्जाम में भी नेगेटिव मार्किंग होती है।



Leet Exam State Wise :- 

Leet एंट्रेंस एग्जाम हर राज्य के द्वारा आयोजित कराया जाता है राज्य अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा करा कर छात्रों को सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में प्रवेश लेने का मौका देता है कुछ राज्य की एग्जाम के नाम नीचे दिए गए हैं।


1. Calicut university lateral entry entrance exam

2. Delhi technical university lateral entry entrance exam
3. Kerala university lateral entry entrance exam
4. Mumbai university lateral entry entrance exam
5.Punjab technical university lateral entry entrance exam
6. UKSEE b tech lateral entry entrance exam
7. Uttarakhand technical university lateral entry entrance test
8. UPSEE lateral entry entrance exam 

Point नंबर 8 का नाम बदलकर आप इसे हम अब UPCET  के नाम से जानते हैं

उम्मीद करते हैं दोस्तों आप सभी लोगों को लीट एंट्रेंस एग्जाम Leet Entrance Exam से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त हो गई होगी इसे जुड़ा कोई भी सवाल हो तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर पूछें इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad