Ads Area

Can I change my college in bteup And How Can I Change My College & Branch

Can I change my college in bteup?

जब एक छात्र किसी पॉलीटेक्निक संस्थान में प्रवेश लेता है तो उसे बहुत सी ऐसी जानकारी रहती है जिनका पता नहीं होता है जिनका सामना उसे आगे चल कर करना पड़ता है जैसे कि Can I change my college in bteup?  ये सवाल सभी छात्रों के मन में एक बार जरूर आती है। इसी की पूरी जानकारी आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से दिया गया है। आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

Can I Change My Bteup College


Reason For Change  College :- 

सबसे पहले हमें किसी किसी भी परेशानी के हल को जानने से पहले उसके कारण को जान लेना जरूरी है कि आखिर आपको अपने कॉलेज को बदलने का विचार क्यों आया या फिर छात्र इसके बारे में क्यों सोचते है ।

इसके बहुत से कारण होते है जैसे कुछ कारणों को नीचे बताया गया है 

छात्रों को कॉलेज पसंद ना आना :-

 ये कारण ज्यादातर छात्रों का होता है कि वे जिस संस्था में प्रवेश लिए है वह उनके मन का नहीं है सुविधा  ना होना , टीचर के द्वारा पढ़ाया ना जाना या फिर अन्य कारण हो सकते हैं जिसकी वजह से उन्हें कॉलेज पसंद ना आया हो और वे अपने कॉलेज को बदलना चाहते है।



वातावरण सही न होना :-

 हा वे रह रहे हो उस जगह का पसंद ना आना वहां का वातावरण सही न होना घर से ज्यादा दूर होने के कारण में न लगना जैसे भी कारण हो सकते है कॉलेज चेंज करने के ।


इसके अलवा अगर आपका कोई कारण है तो हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताए ।


Can I Change My Bteup College 

अब हम जान लेते है कि क्या हम अपने कॉलेज को बदल सकते है ?

तो दोस्तो इसका उत्तर है नहीं   2011 के पहले ये नियम था कि आप अपने कॉलेज को किसी कारण से पसंद ना आने पर दूसरे वर्ष में छोड़ सकते थे लेकिन उसके बाद से नियम में बदलाव किया गया और अब कोई भी छात्र अपने कॉलेज को बदल नहीं सकता ।


Another Wey To Change Bteup College 

How Can I Change My Bteup College And Branch 

आप लेटरल एंट्री के माध्यम से अपने कॉलेज को बदल सकते हो, पर सबकी तरह इसके भी दो पहलू है जिसमें कुछ लाभ और हानि भी है जिनका विवरण नीचे दिया गया है।

लाभ :- 

  1. इससे आप अपने कॉलेज को आसानी से बदल सकते हो।
  2. इससे आप अपने कॉलेज के साथ ब्रांच को भी बदल सकते हो ।
  3. इसके माध्यम से आपका डिप्लोमा भी 2 साल में पूरा हो जाएगा जिससे आपका ज्यादा टाइम नहीं बर्बाद होगा ।
  4. इसका वैल्यू भी होगा ।
  5. कहीं आपको कोई परेशानी नहीं देखने को मिलेगी ।


हानि :- 

  1. इसके लिए आपको दुबारा फॉर्म भरना पड़ेगा और सभी प्रोसेस को दुबारा से करना पड़ेगा।
  2. इसके माध्यम से आपको पहले से ही अपने ब्रांच को चुनना पड़ेगा ।
  3. इसके शीट कम होते है। जिससे कॉम्पटीशन ज्यादा है इसमें ।
  4. जब आप प्रवेश लेंगे तो आपको पहले वर्ष के भी कुछ सब्जेक्ट पढ़ने पड़ेंगे ।


Conclusion :- 

दोस्तो मैंने आपको Can I Change My Bteup College से जुड़ी सभी जानकारी दे दी है आशा करते है आपको सारी बाते अच्छे से समझ आ गई होंगी । इससे जुड़ा अगर आपका कोई सवाल या सुझाव गई तो हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताए ।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad