Medhavi National Scholarship Scheme 2021
Medhavi National Scholarship Scheme :
Medhavi National Scholarship Scheme 2021:-इस वर्ष 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्रों के लिए भारत सरकारी की 'मेधावी नेशनल स्कॉलरशिप' पाने का शानदार मौका है. इसके साथ ग्रेजुएशन, पीजी या किसी डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेकर पढ़ाई कर रहे छात्र भी स्कॉलरशिप स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. यह स्कॉलरशिप मानव संसाधन विकास मिशन के डिजिटल इंडिया इनीशिएटिव के तहत प्रदान की जाती है. यह स्कॉलरशिप मेरिट के आधार पर प्रदान की जाती है. इसके लिए हर साल की तरह इस बार भी सक्षम स्कॉलरशिप परीक्षा (saksham scholarship exam) 2021 का आयोजन किया जाएगा.
सक्षम स्कॉलरशिप परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को रिजल्ट जारी होने के सात दिन के भीतर स्कॉलरशिप की धनराशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफलर कर दी जाती है. यदि छात्र परीक्षा में सफल नहीं हुए तो रजिस्ट्रेशन फीस भी वापस कर दी जाती है. नियम है कि जो छात्र परीक्षा में 40 फीसदी स्कोर नहीं कर पाएंगे, लेकिन 35% तक अंक प्राप्त कर लेंगे, उन्हें उनकी रजिस्ट्रेशन फीस (300 रुपये) वापस कर दी जाएगी.
महत्वपूर्ण तिथियां
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 15 मई 2021
परीक्षा की तिथि- 30 मई 2021
रिजल्ट के साथ आंसर-की जारी होने की तिथि- 02 जून 2021
डॉक्यूमेंट्स और बैंक अकाउंट सबमिट करने की तिथि- 02 से 04 जून 2021
वेरीफिकेशन- 05 जून से 07 जून 2021
आयु सीमा- न्यूनतम 16 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष उम्र तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
इतनी मिलेगी स्कॉलरशिप
टाइप ए स्कॉलरशिप - परीक्षा में 60% या ज्यादा स्कोर करते हैं, तो 12 हजार रुपये
टाइप बी स्कॉलरशिप- परीक्षा में 60% से कम लेकिन 50% से ज्यादा स्कोर है तो 6 हजार रुपये
टाइप सी स्कॉलरशिप - परीक्षा में 50% से कम और 40% से ज्यादा स्कोर पर 3 हजार रुपये
ऐसे करना है आवेदन
-सबसे पहले मोबाइल फोन में मेधावी एप डाउनलोड करें ( बिना ऐप का आप फॉर्म नहीं भर सकते दोस्तो )
- पर्सनल डिटेल भरें
- फीस डिपॉजिट करें
- फीस जमा करने के बाद फॉर्म भरें
- ईमेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन आईडी भेजी जाएगी
- ऑनलाइन अप्लीकेशन सबमिट करने के बाद फाइनली सबमिट किए अप्लीकेशन का स्क्रीन शॉट ले लें
Important Link
Notification :- यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन पढ़ें
Visit Official Website :- Click Here
Medhavi New Ragistaion :- Click Here
Medhavi Login :- Click Here
Download Previous Year paper :- Click Here
Scholarship Result Merit list :- You Can Views Result On Medhavi Application
For More Information Join Our Telegram Channel & And Also Regular Visit On this Website