Ads Area

Medhavi Scholarship 2020-21

 Medhavi Scholarship Scheme 2020-21 

 आज के इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगों को मेधावी स्कॉलरशिप स्कीम 2020 21 ( Medhavi Scholarship Scheme 2020-21) की पूरी जानकारी मिलने वाली है तो अगर आप लोग भी इसके बारे में जानना चाहते हो तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Medhavi Scholarship 2020-21


Saksham Scholarship Scheme 2020-21

मेधावी स्कॉलरशिप स्कीम के अंतर्गत इस समय सक्षम स्कॉलरशिप एग्जामिनेशन 2021 आयोजित कराया जा रहा है जिसके माध्यम से छात्रों को स्कॉलरशिप दी जा रही है तो उसी की जानकारी आज के इस पोस्ट के माध्यम से आप तक पहुंचाने वाला है।


How To Fill Saksham Scholarship Form :- Click Here 


Saksham Scholarship Exam 

इस बार के सक्षम स्कॉलरशिप का एग्जाम 30 मई ( New Update ) को आयोजित कराया जाएगा यह एग्जाम ऑनलाइन माध्यम से ही आयोजित कराया जाएगा और यह एग्जाम मेधावी एप्लीकेशन पर होंगे यानी कि इसके लिए आप लोगों को कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है घर बैठे ही आप लोग अपने मोबाइल फोन से इस एग्जाम को दे सकते हैं।


Saksham Scholarship Exam Pattern

जैसा कि मैंने आप लोगों को ऊपर ही बताया कि इस की जो परीक्षा होगी वह ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएगी और मेधावी एप्लीकेशन पर आयोजित कराई जाएगी यह परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यमों में आयोजित कराई जाएगी यानी कि यहां पर जो प्रश्न पूछे जाएंगे वह दोनों लैंग्वेज में पूछे जाएंगे आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी लैंग्वेज में एग्जाम दे सकते।

हर एग्जाम की तरह इसमें भी नेगेटिव मार्किंग रहेगी यानी कि यहां पर अगर आप लोग कोई एक क्वेश्चन गलत करते हो तो उसके 1/3 नंबर काट लिए जाएंगे वहीं अगर आप किसी क्वेश्चन को छोड़ देते हो तो उसके आप लोगों के जीरो नंबर कटेंगे हर क्वेश्चन का एक नंबर सुनिश्चित किया गया है यानी कि एक नंबर के एक क्वेश्चन है।


Meshavi Scholarship Syllabus 

आपके ऑनलाइन एग्जाम में 4 सब्जेक्ट से क्वेश्चन पूछे जाएंगे जिनके नाम नीचे दिए गए हैं।

GENERAL STUDIES
GENERAL APTITUDE
QUANTITATIVE APTITUDE
ENGLISH


Medhavi Scholarship Exam Questions Pattern And Time  

  • GENERAL APTITUDE 11 Question 11 Number
  • QUANTITATIVE APTITUDE 11 Question 11 Number 
  • GENERAL STUDIES 9 Question 9 Number
  • English 9 Question 9 Number


Total No Of  Question = 40

Total Maximum Marks = 40

Duration Of Exam = 18 Minute (no separate time limit for each Section )


SYLLABUS 

नीचे सभी विषयों के संपूर्ण सिलेबस को बताया गया है जिसके अनुसार अगर आप लोग तैयारी करते हो तो आने वाले साक्षम स्कॉलरशिप मैं आप लोग अच्छा प्रदर्शन कर पाओगे और स्कॉलरशिप भी ले पाओगे।

GENERAL STUDIES

Indian History, World History, Indian Polity, Important Dates and Events, Science & Technology, 
Countries and capitals, Science and innovations, World organizations, Famous Places in India, 
Books & Authors, Current Events of National and International Importance, History of India in 
respect of Indian National Movement, Economy, Geography of India & World.

GENERAL APTITUDE

Comprehension Reasoning, Venn Diagrams, Number Series, Coding and decoding, Problem Solving 

Techniques, Statement & Conclusion type questions, Arithmetic reasoning, Arithmetical number 

series, Non-verbal series, Syllogistic reasoning, Seating Arrangements, Blood relations, Ranking, 

Distance & Direction, Mathematical Inequalities.

QUANTITATIVE APTITUDE

Number Systems, Computation of Whole Numbers, Decimals and Fractions and relationship 

between numbers, Fundamental arithmetical operations, Percentages, Ratio and Proportion, 

Averages, Interest, Profit & Loss, Discount, Mensuration, Time and Distance, Ratio and Time, Time 

and Work, Trignometry, Geometry, Statistics & Probability, Algebra.

ENGLISH

Spotting errors, Fill in the blank Cloze Test, Idioms & Phrases, Synonyms and antonyms, 

Reconstruction of sentence & passage, one word substitution, Phrase substitution, 

Jumbled up sentences, Double blanks in a sentence, commonly misspelled words, 

Comprehension passages, correction of sentences, synthesis of sentences.

Candidates’ ability to understand Basic English, his basic comprehension would be tested.



MERIT OF SCHOLARSHIP EXAMINATION EXPLANATION

 इस एग्जाम में Total 1238 candidates को स्कॉलरशिप प्राप्त होगी जोकि टॉप स्कोरिंग 1238 कैंडिडेट को दिया जाएगा। ( on the basis of merit )

1. Type A (686): 60% and above marks.

2. Type B (309): 50% or above & less than 60% marks

3. Type C (243): 40% or above & less than 50% marks


अगर आप इन टॉप स्कोरिंग 1238 बच्चों के लिस्ट में आते हो तो आप लोगों के ऊपर दिए गए टाइप के अनुसार स्कॉलरशिप प्राप्त होगी अगर आप इस लिस्ट में नहीं आते हो आपका जो रजिस्ट्रेशन फीस है उसको वापस कर दिया जाएगा।



साथियों यहां पर मैंने आप लोगों को मेधावी स्कॉलरशिप 2020 21 से जुड़ी लगभग सभी जानकारी मुहैया करा दी है इससे जुड़ा कर आप लोग का कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट के माध्यम से जरुर पूछे, पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad