Ads Area

Top 5 Branch in Polytechnic || Salary || Fees || Subject || Best Branch || After 10th & 12th

 Top 5 Best Branch In Polytechnic

Introduction :-

जब एक छात्र 10वीं या फिर 12वीं करने के बाद पॉलिटेक्निक करने की सोचता है तो उससे पहले उसके मन में एक सवाल जरूर आता है कि पॉलिटेक्निक किस ब्रांच से किया जाए कौन सी ब्रांच उसके लिए अच्छी होगी ( Best Branch In Polytechnic ) जिसमें उसे अच्छी नौकरी मिलेगी अच्छी सैलरी मिलेगी, जिसमें फ्यूचर में स्कोप होगा इसी की जानकारी आज आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से मिलेगा जिसमें आपको टॉप फाइव ब्रांच इन पॉलिटेक्निक ( Top 5 Branch In Polytechnic ) बताया जाएगा इस पोस्ट को आप लोग अंत तक जरूर पढ़ें।


Top 5 Branch In Polytechnic


Polytechnic After Class 10th & 12th :-

एक छात्र अगर वह दसवीं पास कर लेता है तो उसके बाद वह पॉलिटेक्निक में प्रवेश ले सकता है दसवीं के बाद प्रवेश लेने पर कोर्स 3 साल का होता है वहीं पर आकर छात्र 12वीं करने के बाद पॉलिटेक्निक करना चाहता है तो लेटरल एंट्री के माध्यम से यह कोर्स 2 साल का होता है।

Best Branch In Polytechnic :-

पॉलिटेक्निक में बहुत ही ब्रांच है जैसा किसके नाम से ही पता चल रहा है पॉलिटेक्निक यानी कि बहु - तकनीक यानी कि हर क्षेत्र में जो आप लोगों को डिप्लोमा सर्टिफिकेट मिलने के लिए कोर्स करना पड़ता है वही पॉलिटेक्निक कहलाता है लेकिन इसमें कुछ ब्रांच ऐसे होते हैं जिसमें ज्यादा स्कोप है उसकी तरफ ज्यादा स्टूडेंट आकर्षित होते हैं और उसी में अपने पॉलिटेक्निक कैरियर को शुरू करते हैं।

Top 5 Branch In Polytechnic List Criteria :-

दोस्तों यहां पर बताए गए बेस्ट ब्रांच की लिस्ट के लिए कुछ चीजों को ध्यान में रखकर यह लिस्ट तैयार की गई है जैसे:-

ब्रांच का स्कोप कितना है! 

किस में ज्यादा वैकेंसी निकलती है! 

सैलरी किस में ज्यादा मिलती है! 

किस में अगर आप लोग का इंटरेस्ट है तो आप उसमें डिप्लोमा कर सकते हो! यानी कि इसको वैकेंसी , सैलरी इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए यह लिस्ट आप लोगों के लिए तैयार की गई है।


Top 5 Branch List In Polytechnic/Diploma:-

नीचे आपको टॉप फाइव ट्रेड की जानकारी दी गई है।

Computer Science & IT Related Branch

दोस्तों अगर आप कंप्यूटर साइंस या फिर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी जैसे ब्रांच से डिप्लोमा कंप्लीट करते हो तो यह आप लोगों के लिए एक अच्छा जॉब और एक अच्छा फ्यूचर लेकर आता है कंप्यूटर साइंस या फिर आईटी का फ्यूचर में बहुत ही ज्यादा स्कोप है क्योंकि आप सभी लोगों को पता है कि सारी चीजें अब ऑनलाइन हो जा रही है सारी चीजें अब इंटरनेट के माध्यम से चल रही है इसीलिए कंप्यूटर साइंस और आईटी रिलेटेड ब्रांच इस समय भी टॉप पर चल रही है और आगे फ्यूचर में भी इसकी डिमांड बहुत ही ज्यादा होने वाली है डिमांड ज्यादा होने की वजह से इसमें ज्यादा वैकेंसी निकलेगी यानी कि ज्यादा छात्रों को जॉब मिलेगी यह आप लोगों के लिए एक अच्छा ब्रांच हो सकता है अगर आप लोगों का इंटरेस्ट कंप्यूटर साइंस और आईटी से रिलेटेड है।


Mechanical Engineering

पॉलिटेक्निक की शुरुआत जब से हुई है तब से मैकेनिकल ब्रांच हमेशा से टॉप में रहा है इसकी खासियत की वजह से है यह टॉप पर  शुरुआत से ही रहा है आगे फ्यूचर में भी रहने वाला है इसका क्राइटेरिया इतना ज्यादा फैला हुआ है जिसकी वजह से इसको बहुत सारे सब ब्रांच में भी बदल दिया गया है जिनके नाम नीचे दिए गए हैं ..

  • डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग 
  • डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटोमोबाइल 
  • डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन 
  • डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग रेफ्रिजरेंट एंड एयर कंडीशनिंग 
  • डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग मेंटेनेंस 
  • डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग कंप्यूटर ऐडेड डिजाइन

यानी कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच को भी पांच सब ब्रांच में चेंज कर दिया गया है फिर भी इसके स्कोप में कोई भी कमी नहीं आई है इस ब्रांच से डिप्लोमा करने के बाद आप लोगों को प्राइवेट सेक्टर में भी और गवर्नमेंट सेक्टर में भी जॉब मिल सकती है तो अगर आप लोगों का इंटरेस्ट मैकेनिकल इंजीनियरिंग में है तो आप इस ब्रांच से डिप्लोमा कर सकते हो।

Civil Engineering


मैकेनिकल इंजीनियरिंग के साथ-साथ सिविल इंजीनियरिंग भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है छात्रों का उज्जवल भविष्य  बनाने में। जब एक छात्र सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करता है तो उसकी यही ख्वाहिश रहती है कि उसे एक गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब उसे मिले ज्यादातर छात्रों को गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब मिलती है आफ्टर सिविल इंजीनियरिंग से। डिप्लोमा करने के बाद सिविल इंजीनियरिंग का क्रेज बहुत ही ज्यादा है स्कोप भी इसके बहुत ही ज्यादा है फ्यूचर में भी इसके बहुत ही ज्यादा स्कोप है मगर आपका इंटरेस्ट सिविल इंजीनियरिंग में है तो आप सिविल इंजीनियर से डिप्लोमा कर सकते हो इसमें भी गवर्नमेंट जॉब ज्यादा रहते हैं साथ में ही प्राइवेट सेक्टर में भी जो प्राइवेट कांटेक्ट होते हैं वहां पर आप लोगों को जॉब मिल सकती है तो सिविल इंजीनियरिंग भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है अगर आप लोग पॉलिटेक्निक करना चाहते हो ।


 Electrical & Electronics

हमारे टॉप फाइव लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक से जुड़े ब्रांच। छात्रों का यह एक ऐसा ब्रांच है ऐसा ट्रेड है जिसमें छात्र बहुत ही ज्यादा इंटरेस्ट रखते हैं और उनको यहां पर हर क्षेत्र में चाहे वह गवर्नमेंट सेक्टर हो चाहे वह प्राइवेट सेक्टर में आसानी से जॉब मिलने के चांसेस रहते हैं अगर आप एक परफेक्ट इंजीनियर बनते हैं इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में उसकी पूरी नॉलेज रखते हैं तो बाकी ब्रांच की तरह इसका भी बहुत ही ज्यादा स्कोप है फ्यूचर में आप लोगों को गवर्नमेंट जॉब में भी स्कोप है साथ में ही बड़ी बड़ी कंपनियों में भी इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स के कारीगरों की जरूरत पड़ती है तो अगर आपका इंटरेस्ट इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक से जुड़े क्षेत्र में है तो आप इसमें भी डिप्लोमा करके एक अच्छी जॉब पा सकते हो और अपने फ्यूचर को ब्राइट कर सकते हो।


Fashion Design Textile Design Art and Craft Interior Decoration

दोस्तों टॉप फाइव लिस्ट में पांचवें नंबर पर आता है फैशन डिजाइन से जुड़ा ब्रांच अगर अगर आपका इंटरेस्ट डिजाइन से संबंधित है तो आप लोगों के लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है कि आप फैशन डिजाइन जैसे ब्रांच से डिप्लोमा करें ताकि आगे चलकर आपको एक अच्छी जॉब मिल सके फैशन डिजाइन टैक्सटाइल डिजाइन आर्ट एंड क्राफ्ट इंटीरियर डेकोरेशन का बहुत ही डिमांड है प्रजेंट टाइम में भी और इसका डिमांड फ्यूचर में भी बढ़ने वाला है अगर आप फ्यूचर में एक अच्छी जॉब पाना चाहते हो यह ब्रांच आपके लिए बहुत ही परफेक्ट साबित हो सकता है अगर आपका इंटरेस्ट इसमें है तो आप इन ब्रांच से डिप्लोमा कर सकते हो।


बाकी के सभी ब्रांच अपने में भी टॉप पर आते हैं लेकिन उसके लिए जरूरत होती है आपकी लगन से उसमें पढ़ाई करना ताकि आप उसमें जो है सारी जानकारी ले सकें और उस क्षेत्र में नौकरी करें और एक अच्छी जॉब।

Polytechnic Subject List  / Diploma Subject List

पॉलिटेक्निक के फर्स्ट ईयर में ज्यादातर सभी ब्रांच के जो सिलेबस होते हैं वे सेम होते हैं और उनके सब्जेक्ट भी लगभग एक से होते हैं कुछ कॉमन सब्जेक्ट के नाम नीचे बताए गए हैं

  • Applied Mathematics 
  • Applied Physics 
  • Applied Chemistry 
  • Engineering Drawing 
  • Communication Skill 


Polytechnic Course Fees

साथियों आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि अगर आप इन ब्रांच से डिप्लोमा करना चाहते हो तो आप की कितनी फीस लगेगी, पॉलिटेक्निक करने के लिए सरकारी, अर्ध सरकारी और निजी संस्थान डिप्लोमा कोर्स करवाते हैं आप इनमें से किसी में भी एडमिशन लेंगे तो आपकी जो फीस है वह अलग-अलग तय की गई है जिन की जानकारी नीचे दी गई है

Govt Poly. College Fees :- 11000/Year 
Aided Poly. College Fees :- 19000/Year
Privet Poly. College Fees :- 29000+/Year

Other Best Diploma Branch List 

दोस्तों डिप्लोमा में अन्य ब्रांच और कोर्स भी हैं जिनके लिस्ट नीचे दी गई है 

डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग 

डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर 

डिप्लोमा इन फार्मेसी

डिप्लोमा इन एयरक्राफ्ट

Polytechnic Starting Salary 

अगर आप पॉलिटेक्निक कर रहे हैं या करने वाले हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि पॉलिटेक्निक करने के बाद स्टार्टिंग में कितनी सैलरी मिलती है दोस्तो मैं आप लोगों को बता दूं कि पॉलिटेक्निक आप चाहे जिस भी ब्रांच से करें स्टार्टिंग सैलेरी लगभग सभी ब्रांच की सेम ही रहती है आपकी जो सैलरी होती है वह तय होती है कि आपकी जो जॉब लगी है वह किस कंपनी में लगी है किस पोस्ट पर लगी है सरकारी है की प्राइवेट है इन सब चीजों को देखते हुए आपकी सैलरी तय होती है लेकिन दोस्तों एक बेसिक स्टार्टिंग सैलेरी जो डिप्लोमा इंजीनियर की होती है उसकी जानकारी नीचे दी गई है।

Polytechnic Starting Salary 

Govt Job Polytechnic Starting Salary :- 48k + /Month 

Privet Job Polytechnic Starting Salary :- 15K-20k /Month 


Conclusion :-

साथियों यह पूरी जानकारी हो गई आप लोगों के पॉलिटेक्निक में बेस्ट ब्रांच की उनसे जुड़े कोर्स एस की सब्जेक्ट की फीस की उम्मीद है आप सभी लोगों को यह पूरी जानकारी पसंद आई होगी इससे जुड़ा कर आपका कोई भी सवाल यह सुझाव हो तो नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad