Software Engineer Kaise Bne || Job || Salary || College || Subject
नमस्कार दोस्तों Software Engineering , इंजीनियरिंग की एक ऐसी शाखा है जिसमें एक इंजीनियर किसी काम को फिजिकली ना करके सारे के सारे काम को कंप्यूटर के माध्यम से करता है किसी सॉफ्टवेयर को बनाना या डेवलप करना आदि। यानी की शुरुआत से लेकर अंत तक किसी काम को करने के लिए अगर एक कंप्यूटर की आवश्यकता पड़ जाए तो वहां पर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जरूरत पड़ती है एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जरूरत इस समय हर देश को है कैसे आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर ( How To Become A Software Engineer In India ) बन सकते हैं इसी की पूरी जानकारी आज के इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी लोगों तक पहुंचाने वाला हूं।
![]() |
How To Become A Software Engineer In India |
Software Engineering Kya Hai
दोस्तों आप अपने दैनिक जीवन में कंप्यूटर लैपटॉप के बहुत सारे सॉफ्टवेयर को जरूर यूज करते होंगे यह सॉफ्टवेयर जो बनाते हैं वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर ही कहलाते हैं इस प्रकार के सॉफ्टवेयर को बनाना उनको डिवेलप करना कोई आसान काम नहीं है इसमें प्रोग्रामिंग होती है जो कि एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के द्वारा ही तैयार किया जाता है नए नए सॉफ्टवेयर को बनाना उन्हें अपग्रेड करना एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का ही काम होता है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने।Software Engineer Kaise Bne.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए एक छात्र का मिनिमम 12 वीं पास होना चाहिए, 12वीं में उसके मैथ , फिजिक्स , केमिस्ट्री जैसे सब्जेक्ट होना चाहिए, उसके बाद वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर से जुड़ा कोई भी कोर्स कर सकता है, कुछ कोर्स के नाम नीचे बताए गए।
- BTech/Be In Computer Science
- BTech/BE In Information Technology
- BCA :- Bachelor of Computer Application
- Diploma In Computer Science
- Diploma In Information Technology
- Bsc :- Bachelor of Science ( CS )
Software Engineering Job
जब एक स्टूडेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर से संबंधित कोर्स कंप्लीट करता है तो उसको इंटर्नशिप करनी होती है , इंटर्नशिप कंप्लीट करने के बाद वह किसी भी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकता है और आसानी से वह जॉब पा लेगा।
एक छात्र अभी तक जो कोर्स और इंटर्नशिप के दौरान प्रोग्रामिंग का ज्ञान एकत्रित किया है वह उसे एक अच्छे जॉब के मिलने में सहयोग करेगा।
इंटर्नशिप क्या होता है जानने के लिए क्लिक करे।👈
Software Engineering Salary
एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की शुरुआती सैलरी 15000 से 20000 के बीच में होती है जैसे ही उसका वर्क एक्सपीरियंस बढ़ेगा उसके काम में क्वालिटी आएगी उसकी सैलरी भी बढ़ती रहेगी यानी कि पूरा का पूरा उसके वर्क एक्सपीरियंस और क्वालिटी पर डिपेंड करता है।
Fresher Salary :- 15 K to 20 K
Software Engineering College
- IIT's
- NIT's
- Devi Ahilya University , Indore
- Madras Christian College , Chennai
- Lovely Professional University
- Nalanda Open University
- Guru Govinda Singh indraprastha University , Delhi
Besic Subject Of Software Engineering
चार साल के कोर्स में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के अलग अलग कोर्सो में कई सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं इनमें पहले साल में सब्जेक्ट कॉमन रहते हैं उन सभी कॉमन सब्जेक्ट के नाम नीचे दिए गए हैं
C Language
C++ Language
MATLAB
(.) Net
Java
SQL
Ruby
Phython
उम्मीद करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी इसलिए उड़ा कर आप लोग कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट के माध्यम से रूप पूछेगा इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।