Ads Area

[ Mucormycosis ] What is black Fungus Black Fungus Kya Hai.

 [ Mucormycosis ] What is black Fungus | Black Fungus Kya Hai.

 कोरोना संक्रमण के बाद एक ऐसी बीमारी ने भारत में दस्तक दिया है जिसका मृत्युदर बहुत ही ज्यादा है यानी कि इसकी चपेट में आने के बाद ज्यादातर मरीजों की मौत हो जा रही है यही कारण है जिसकी वजह से लोगों में डर का माहौल है, इसका नाम है ब्लैक फंगस Black Fungus आज के इस पोस्ट के माध्यम से इसी के बारे में हम लोग पूरी जानकारी आप सभी लोगों को देने वाले हैं इस पोस्ट को आप लोग अंत तक जरूर पढ़ें।

What Is Black Fungus mucormycosis


What Is Black Fungus ( ब्लैक फंगस क्या है। )

ब्लैक फंगस एक दुर्लभ और खतरनाक फंगल संक्रमण है Black Fungus को Mucormycosis के नाम से भी जानते हैं यह बीमारी ज्यादातर उन लोगों को हो रही है जो कि कोरोना  से संक्रमित है या फिर कोरोना से ठीक होने के बाद उन्हें यह बीमारी हो रही है, जिनको डायबिटीज है उनको भी इस बीमारी से लेकर बहुत ही ज्यादा खतरा है।

 ऐसा नहीं है कि बाकी लोगों को यह बीमारी नहीं होगी क्योंकि अगर यह वायरस फैलता गया तो जो लोग बीमार नहीं है उनको भी इस बीमारी की चपेट में आना पड़ेगा इसलिए इससे सावधान रहना बहुत ही जरूरी हो गया है।


ब्लैक फंगस होने का कारण / Black Fungus kaise Hota Hai :-

1)  ब्लैक फंगल इंफेक्शन वातावरण मिट्टी जैसी जगहों में मौजूद  मयूकार्मिस्टेस नामक सूक्ष्म जीवों की चपेट में आने से होता है इन शुक्ष्म जीवों को सांस द्वारा अंदर लेने से या फिर स्किन कांटेक्ट में उनके आने से यह रोग होता है 

2) शुरुआती जांच में कोरोना पेशेंट को दिए जाने वाले स्ट्राइड के कारण यह ब्लैक फंगस उनके शरीर के अंदर प्रवेश कर रहा है इस पर अभी पूरी जांच नहीं हो पाई है जिसके कारण पूर्ण रूप से किसी भी चीज  के बारे में बताना संभव नहीं है।


 Symptoms of Black Fungus / ब्लैक फंगस के लक्षण :-

फंगस होने पर इंसानों में कुछ इस प्रकार के लक्षण देखे जाते हैं,

 नाक से खून आना , नाक से काले रंग का कुछ पदार्थ निकलना , नाक बंद होना , सर में दर्द होना , आंखों में जलन , डबल विजन , आंखों के आसपास सूजन , आना आंखें लाल होना , दृष्टि कमजोर होना , आंखें बंद करने में परेशानी होना , दांतों में दर्द होना , चबाने में कष्ट हो ना या फिर उल्टियां आना , खासना ब्लैक फंगस इंफेक्शन के  लक्षण है।


ब्लैक फंगस का शिकार होने पर क्या करें
What You Do After Black Fungus 

तुरंत किसी नाक , कान और गला रोग विशेषज्ञ को दिखाएं और सलाह ले। नियमित इलाज करें । डायबिटीज के मरीज ब्लड शुगर को कंट्रोल रखें। अन्य बीमारी होने पर उनका इलाज कराएं। स्ट्राइड की दवा खुद से ना लें डॉक्टर की सलाह पर ही ले।

इसके बारे में जाने :- Leet Exam Kya Hai 

CONCLUSION 

ब्लैक फंगस को कई राज्यों के द्वारा महामारी घोषित कर दिया गया है क्योंंकि यह  बहुत ही घातक बीमारी है इसलिए हमारे द्वारा बताई गई सभी बातों का निष्कर्ष यह निकलता है कि आप खुद को इस से बचाने की पूरी कोशिश करें सुरक्षित रहें ताकि इस बीमारी से आपको भी परेशानी ना हो , सिम्टम्स आने पर घबराएं नहीं डॉक्टर को दिखाएं और दवाइयां नियमित समय पर ले।

उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी अच्छे से समझ में आई होगी इससे जुड़ा अगर आप लोग का कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर पूछें और इस जानकारी को अपने सभी दोस्तों के साथ, अपनों के साथ, परिजनों के साथ शेयर जरूर करें पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad